Aadhaar PDF Maker
Offline Aadhar Card PDF Converter Tool
Final A4 Size PDF Preview
Note: आपकी प्राइवेसी हमारे लिए सबसे ज़रूरी है। इसी वजह से हमारा Free Aadhaar Card PDF Maker Tool पूरी तरह आपके डिवाइस पर ही काम करता है। इसमें आपका आधार कार्ड का कोई भी डेटा कहीं अपलोड नहीं होता और न ही किसी सर्वर पर जाता है। आधार कार्ड को PDF में बदलने की पूरी प्रक्रिया आपके मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में ही होती है। जिससे आपका डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहता है।
Aadhar PDF Converter Tool का उपयोग कैसे करें?
अपने आधार कार्ड को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें!
Step 1: Select/Click Front & Back Aadhar Card Image
- "Upload" बटन पर क्लिक करके अपने फाइल से फोटो को चुनें। या
- "Camera" से Live फोटो क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया Pop Up पेज खुलेगा।
Step 2: Crop And Adjust Your Aadhar Image
- "Crop" आधार कार्ड फोटो के चारों कोने को अच्छी तरह से सेलेक्ट करें।
- फोटो अगर उल्टी हो तो सीधा करने के लिए "Flip Horizontal/Vertical" Features का यूज करें।
- आधार कार्ड फोटो को रोटेट या हल्का टिल्ट कर सीधा करने के लिए 180⁰ "Rotate" टोंगल का प्रयोग करें।
- आधार फोटो में अगर लाइट कम हो तो "Brightness" को बढ़ाएं और अगर आधार कार्ड का फोटो ज्यादा चमक रहा हो या ज्यादा व्हाइट लाइट हो तो इसे 100% से घटाएं।
- अगर फोटो ज्यादा Dull यानी Black हो तो ब्राइटनेस को हल्का काम करके "Contrast" को बढ़ा दें।
- फोटो साफ नहीं दिखाई दे यह टेक्स्ट सही से विजिबल नहीं हो तो "Sharpness" को बढ़ाएं।
- "Reset Adjustment" फोटो में किसी भी तरह के हुए बदलाव को वापस से पहले जैसा करने के लिए इस बटन का प्रयोग करें।
- सारा कुछ सेट हो जाने के बाद "Save" पर क्लिक करें।
Step 3: Preview PDF
दोनों तरफ के आधार कार्ड के फोटो अपलोड होने के बाद अब फाइनल पीडीएफ बनाने के लिए "Preview PDF" बटन पर क्लिक करें।
अब आपको एक A4 साइज पेपर में आपका आधार कार्ड का पीडीएफ बनाकर तैयार हो जाएगा। जिसका Preview Page देख सकते हैं।
Step 4: Print/Download A4 Size Aadhar Card
अब Aadhar Card PDF Download करने के लिए आप "Download PDF" पर क्लिक करें। इस बटन को क्लिक करते हैं आपके मोबाइल/कंप्यूटर में एक पीडीएफ फाइल Download हो जाएगा।
अगर आप चाहते हैं कि डायरेक्ट प्रिंट करें तो इसके लिए आपको "Print PDF" पर क्लिक करें। आप डायरेक्ट इस फीचर्स के मदद से अपने आधार कार्ड को प्रिंट कर सकेंगे।
अगर आप चाहते हैं कि फिर से एक नया आधार कार्ड का पीडीएफ बनाना तो उसके लिए आपको "Reset" बटन का उपयोग करें।
Aadhar Card PDF Maker Tool की खास बातें
आज के Internet वाले दौर में सबसे कीमती चीज़ हमारा डेटा है। Online दुनिया में कब, कैसे और कहाँ से डेटा लीक हो जाए। इसका हमें जरा सा भी अंदाज़ा नहीं होता।
ऐसे में किसी के लिए भी उसके आधार कार्ड एक बेहद गोपनीय और संवेदनशील डॉक्यूमेंट है। जिसे हम में से कोई भी किसी अनजान प्लेटफ़ॉर्म या सर्वर पर अपलोड करने में सहज महसूस नहीं करता। जो की सुरक्षित भी नहीं है।
इसी वजह से हमारा Aadhaar Card PDF Converter Tool पूरी तरह से Offline और Realtime Technology पर काम करता है। इसका मतलब यह है कि आपका आधार कार्ड कभी भी आपके मोबाइल/कंप्यूटर से बाहर नहीं जाता। कोई भी डेटा किसी सर्वर पर अपलोड नहीं होता।
आधार कार्ड को PDF में बदलने की पूरी प्रक्रिया आपके इंटरनेट ब्राउज़र के अंदर ही कोड के ज़रिए होती है और कुछ ही सेकंड में PDF फ़ाइल सीधे आपके सामने तैयार हो जाती है। इससे आपका डेटा पूरी तरह सुरक्षित और आपके कंट्रोल में रहता है।
बाकी Aadhar Card PDF Converter Tool से हमारा Tool अलग कैसे
आजकल मार्केट में मौजूद ज़्यादातर Aadhaar Card PDF Maker Tools आपके आधार कार्ड को पहले अपने सर्वर पर अपलोड करते हैं। इससे यूज़र को यह पता नहीं चल पाता है कि उसका आधार डेटा किस सर्वर पर स्टोर हुआ है। कितने समय तक रखा जाएगा या बाद में डिलीट भी किया जाता है या नहीं। उसकी सुरक्षा कैसी है। इस तरह की स्थिति में सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है।
इसके उलट हमारा Free Aadhaar Card PDF Maker Tool पूरी तरह सुरक्षित तरीके से काम करता है। इसमें आधार कार्ड को PDF में बदलने की पूरी प्रक्रिया आपके मोबाइल/ कंप्यूटर पर ही होती है। आपका कोई भी डेटा न तो अपलोड होता है और न ही किसी सर्वर पर भेजा जाता है।
यह टूल Offline Technology पर आधारित है। यानी वेबसाइट एक बार लोड हो जाने के बाद आप चाहें तो इंटरनेट बंद करके भी इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप निश्चिंत रह सकते हैं कि आपका आधार डेटा पूरी तरह आपके कंट्रोल में और सुरक्षित रहता है।
