Original Aadhar Card PDF का पासवर्ड नहीं पता। तो E-Aadhaar PDF Password Unlocker Tool की मदद से पासवर्ड पता करें और Copy & Paste कर PDF को Unlock करें।
E-Aadhar PDF Password Unlocker Tool
Unlock Aadhar Preview Section
Note: हमारा टूल पूरी तरह ऑफलाइन और आपके ब्राउज़र पर ही काम करता है। इसलिए आपका कोई भी डेटा किसी सर्वर पर अपलोड या स्टोर नहीं किया जाता। सारी प्रोसेसिंग आपके डिवाइस पर ही होती है। रीसेट या पेज रिफ्रेश करते ही आपका सारा डेटा आपके ब्राउज़र से भी डिलीट हो जाता है। आपकी प्राइवेसी ही हमारी प्राइवेसी है।
जब भी हम लोग आधार कार्ड के ऑफिशल UIDA वेबसाइट से ओरिजिनल आधार कार्ड को डाउनलोड करते हैं। तो वह एक Password Protected PDF File होती है। जिसका Password Format हर किसी को पता नहीं होता है।
तो इन्हीं सब को देखकर हमने एक आधार कार्ड पीएफ पासवर्ड अनलॉकर टूल जनरेट किया है। जिसके जरिए आप अपने ई-आधार कार्ड pdf का पासवर्ड पता कर सकते हैं।
Aadhar Card PDF की Password कैसे पता करें?
अपने आधार कार्ड की पासवर्ड जानने या फिर कहें की इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस आर्टिकल के नीचे स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है।
सबसे पहले इसमें जो भी डिटेल्स मांगा गया है। उसे आधार कार्ड के अनुसार ही भरना है। जैसे कि नाम और जन्म तिथि।
डीटेल्स भरने के बाद ‘Genrate Aadhar PDF Password‘ पर क्लिक करें। अब आपके आधार कार्ड पीडीएफ का पासवर्ड आपके सामने होगा।
How To Use This Tool & Features
- Name: इसमें आधार कार्ड के अनुसार नाम लिखें।
- Date of Birth: इसमें आधार कार्ड के अनुसार जन्म तिथि भरे। सिर्फ जन्म का साल भी भर सकते हैं।
- अब ‘Genrate Aadhar PDF Password‘ पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक बॉक्स में आपका आधार कार्ड पीडीएफ का पासवर्ड आपके सामने दिख रहा होगा।
- पासवर्ड को कॉपी करने के लिए ‘Copy Aadhar PDF Password‘ पर क्लिक करें।
- अगर आप यहीं पर अपना आधार कार्ड का पीडीएफ ओपन करना चाहते हैं। तो मांगे गए डीटेल्स भरकर जेनरेट पासवर्ड पर क्लिक करने के बाद
- अपने पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फाइल को ‘Upload Password Aadhar Card’ ऑप्शन पर क्लिक कर PDF को अपलोड करें।
- अब आपका आधार कार्ड नीचे प्रीव्यू में दिख रहा होगा।
- अगर आप आधार कार्ड को प्रिंट करना चाहते हैं तो डायरेक्ट ‘Print’ वाले बटन पर क्लिक करें। या
- यहां बिना पासवर्ड के पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते हैं तो ‘Download Aadhar Card PDF Without Password‘ बटन पर क्लिक करें।
- Without Password PDF आपके फोन में सेव हो जाएगा।
- अब दोबारा से PDF को अनलॉक करना चाहते हैं या पासवर्ड अनलॉक हो गया है। तो ‘Reset‘ बटन पर क्लिक करें।
Tool की खास बातें
आधार कार्ड एक बहुत ही संवेदनशील और गोपनीय सरकारी दस्तावेज है। इसलिए इसकी सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हम जानते हैं कि आपकी व्यक्तिगत जानकारी कितनी महत्वपूर्ण है। इसी वजह से इस टूल को खास तौर पर सुरक्षा और प्राइवेसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
यह टूल पूरी तरह से ऑफलाइन और आपके ब्राउज़र पर ही काम करता है। यानी आप जो भी आधार PDF, नाम या जन्म तिथि डालते हैं। वह कहीं भी इंटरनेट या कोई सर्वर पर नहीं अपलोड होती है। सारी प्रोसेसिंग आपके डिवाइस पर ही होती है। जिससे आपका डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहता है।
इसके अलावे हम किसी भी तरह का व्यक्तिगत या गोपनीय डेटा या फाइल स्टोर नहीं करते है। जैसे ही आप टूल को रीसेट करते हैं या पेज रिफ्रेश करते हैं। आपके ब्राउज़र से भी सारा डेटा तुरंत डिलीट हो जाता है। इससे आपकी प्राइवेसी और सुरक्षा 100% बनी रहती है।
Aadhar Card PDF Password Format
आपके आधार कार्ड पीडीएफ का Password Format आपके नाम के पहले 4 अक्षर और आपके जन्म तिथि का साल का 4 नंबर है।
जैसे:- मान लिया जाए कि किसी का नाम Prem Raj Anand है और जन्म तिथि 01/01/2026 है। तो Password:- PREM2016 होगा।
