Hero Passion Pro बाइक खासकर उन लोगों के लिए बनी है जो अपने रोजमर्रा के सफर को किफायती बनाना चाहते हैं। Hero ब्रांड का यह मॉडल वर्षों से भारतीय ग्राहकों का दिल में अपना जगह बनाया हुआ है और जिसका सबसे बड़ा कारण है परफॉर्मेंस, डिज़ाइन और बजट में फिट होना।
तो अगर आप एक ऐसी बाइक ढूंढ रहे हैं। जो माइलेज में धांसू हो, सिंपल डिजाइन हो, मेंटिनेस कॉस्ट काफी कम हो, टिकाऊ हो और आपके बजट में फिट बैठे। तो Hero Passion Pro आपके लिए बिल्कुल सही चॉइस है। चलिए इसके बाकी सभी स्पेसिफिकेशन और सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
पैशन प्रो की डिजाइन और कलर ऑप्शन
Hero MotoCorp का नाम भारत में टू-व्हीलर्स सेक्टर के चर्चित ब्रांड में से एक है। कंपनी की शुरुआत Honda के साथ पार्टनरशिप में हुई थी। लेकिन आज Hero अकेले ही भारतीय बाजार में अपनी धाक जमा हुए हैं।
बाइक की फ्रंट प्रोफाइल में एक बोल्ड हेडलाइट और रियर प्रोफाइल में एक शार्प लुक टेल लैंप दिया गया है और कलर वेरिएंट्स की बात करें तो ब्लैक, रेड, ब्लू, स्पोर्ट्स येलो और हैवी ग्रे जैसे कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में अवेलेबल है।
हीरो पैशन प्रो की इंजन परफ़ॉर्मेंस
Hero Passion Pro में 97.2 cc का सिंगल सिलिंडर वाला एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 8.2 bhp की अधिकतम पावर और 8.05 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन BS4 एमिशन स्टैंडर्ड्स पर आधारित है। इस इंजन की सबसे खास बात है 87 kmph की टॉप स्पीड पर भी वाइब्रेशन फ्री परफॉर्मेंस देता है।
पैशन प्रो का माइलेज
ARAI द्वारा प्रमाणित हीरो पैशन प्रो की माइलेज माइलेज 84 kmpl है। लेकिन रियल में देखा जाए तो 65-70 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है। वहीं इसके 12.5 लीटर वाली फ्यूल टैंक को एक बार में जब फुल कर देते हैं। तब आपको लगभग 750 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
पैशन प्रो का सस्पेंशन सिस्टम
Hero Passion Pro में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक अब्ज़ॉर्बर्स दिए गए हैं। जो सामने की तरफ अच्छी डैम्पिंग प्रदान करते हैं। वहीं पीछे की ओर स्विंग आर्म के साथ हाइड्रॉलिक शॉक अब्ज़ॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं।
इसके साथ ही बाइक ट्यूबलर डबल क्रैडल फ्रेम में आता है और इसमें 165 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस, 1235 mm का व्हीलबेस, 115 किलोग्राम का कर्ब वेट और 795 mm का सीट हाइट वाला यह बाइक एक एवरेज हाइट वाले लोगों के लिए परफेक्ट है।
पैशन प्रो का इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स
Hero Passion Pro में बाकी भाई को जैसा ही इसमें भी सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। जिसमें एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर, स्टैंड अलार्म और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे बेसिक बेसिक फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले या मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स नहीं हैं।
पैशन प्रो का कीमत
Hero Passion Pro एक्स शोरूम की कीमत 56 हजार से लेकर टॉप मॉडल की कीमत 71 हजार रुपये तक जाती है। जो कि इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस के लिहाज से काफी वाजिब है। यह एक ऐसी बाइक है जो कम खर्चे में ज्यादा चलती है, मेंटेनेंस खर्च भी कम है और एक टिकाऊ बाइक है। इसके बाकी सभी वेरिएंट का एक्स शोरूम प्राइस नीचे दिया हुआ है।
- Self Drum Alloy – ₹69,295
- Self Disc Alloy – ₹71,045
- Kick Drum Alloy – ₹57,177
- Self Drum Spoke – ₹65,238
- Kick Drum Spoke – ₹56,024
- Self Drum Alloy – IBS – ₹69,193