भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी Lava एक बार फिर से लोगों के बीच सुर्खियों में बना हुआ है। क्योंकि लावा एक इन्नोवेटिव और अपकमिंग D2M यानी डायरेक्ट टू मोबाइल (Direct-To-Mobile) टेक्नोलॉजी से लैस वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। यह अपकमिंग टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। खासकर ऐसे समय में जब इंटरनेट काफी महंगे होते जा रहे हैं और जहां इंटरनेट पहुंचाना मुश्किल है। वहां के लोगों के लिए यह टेक्नोलॉजी बिल्कुल गेम चेंजर साबित हो सकता है।
इस D2M Smartphone से आप बिना इंटरनेट के रेडियो की तरह वीडियो स्ट्रीमिंग, न्यूज़ ब्रॉडकास्ट और अन्य ओटीटी कंटेंट एक्सेस कर सकेंगे। यह तकनीक रेडियो वेव्स के ज़रिए डायरेक्टली आपके स्मार्टफोन पर कंटेंट पहुंचाती है। बिलकुल एफएम रेडियो की तरह। तो चलिए इस नई टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन की क्या स्पेसिफिकेशन और फीचर्स है और फायदे क्या-क्या है। इसके बारे में विस्तार से नीचे जानते हैं।
क्या है D2M टेक्नोलॉजी?
D2M यानी Direct-to-Mobile एक ऐसी अपकमिंग टेक्नोलॉजी है। जिससे यूज़र्स बिना इंटरनेट कनेक्शन और डाटा के वीडियो स्ट्रीमिंग, न्यूज़ ब्रॉडकास्ट और अन्य OTT जैसे डिजिटल कंटेंट फ्री में देख सकेंगे। यह टेक्नोलॉजी रेडियो वेव्स के ज़रिए डायरेक्टली आपके स्मार्टफोन पर कंटेंट पहुंचाती है।
आसान भाषा में समझे तो जैसे पहले पुराना एंटीना वाला टीवी या एफएम रेडियो काम करता था ठीक वैसे ही यह D2M काम करेगा। यानी कि जिस तरह टीवी या रेडियो सिग्नल डायरेक्ट एंटेना के जरिए हमारे डिवाइसेज़ तक पहुंचता है। उसी तरह D2M में डिजिटल कंटेंट रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) के जरिए स्मार्टफोन तक भेजा जाएगा।
इसका मतलब ये है कि स्मार्टफोन में अगर D2M टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। तो आप इंटरनेट के बिना भी वीडियो कंटेंट देख और सुन सकते हैं।
D2M का उद्देश्य और महत्व
यहां अब भी करोड़ों लोगों के पास हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा नहीं है। वहां D2M टेक्नोलॉजी एक क्रांति ला सकती है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि नेटवर्क ट्रैफिक कम किया जा सके, ग्रामीण इलाकों तक सूचना और एंटरटेनमेंट पहुंचाया जा सके और आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों तक जानकारी पहुंचाया जा सके। आदी।
भारत सरकार और टेलीकॉम विभाग (DoT) भी इस तकनीक को प्रमोट करने में लगे हुए हैं और Lava जैसी भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनि इसमें अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।
LAVA D2M Smartphone Specification
इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो अभी तो पूरा-पूरा क्लियर नहीं हुआ है कि इसमें क्या स्पेसिफिकेशन और क्या फीचर्स मिलने वाले हैं। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि D2M Smartphone मीडियाटेक का MT6261 चिपसेट के साथ SL3000 रिसीवर चिप से लैस होगा जो GSM फ्रेक्शनैलिटी के साथ होगा।
इसमें एंटीना के साथ 2.8 इंच का QVGA डिस्प्ले, 2200mAh की बैटरी और यह स्मार्टफोन एक कीपैड वाला स्मार्टफोन होगा।
हालांकि लावा के बाद HMD यानी नोकिया कि इस फील्ड में दूसरे नंबर पर है। जो इस टेक्नोलॉजी के साथ अपने फोन को बहुत ही जल्द मार्केट में उतरने जा रहा है।
हालांकि लावा ने इस फोन की सटीक लॉन्च डेट अब तक कहीं पर भी ऑफीशियली तौर पर साझा नहीं की है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन बहुत जल्द भारतीय बाजार में उपलब्ध हो सकता है।