Glowing AI Girlfriend Reel Editing: इन दिनों अपने इंस्टाग्राम के रिल फीड में या फिर यूट्यूब शॉर्ट्स के फीड में Walking AI Neon Couple का वीडियो जरूर देखा होगा। क्योंकि इस तरह के Reels सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। साथ साथ ढेर सारा लाइक और फ्लावर्स भी बटोर रहे हैं।
तो अगर आप भी इस ट्रेंड को फॉलो करके इस तरह का वीडियो बनाना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल में आपको AI Glowing Walking With Girl का Google Gemini AI Image Prompt देने वाले हैं और इस तरह का वीडियो कैसे बनाना है। स्टेप बाय स्टेप गाइड करने वाले हैं।
AI Glowing Walking Girlfriend Reel Editing Tutorial
सबसे पहले आपको Google Gemeni को Open करें और फिर ‘🍌 Create Image’ (Nano Banana) ऑप्शन को चुने।
उसके बाद +प्लस वाला आइकन पर क्लिक करके कोई भी एक अपना सिंगल फोटो सिलेक्ट कर लेना है।
अब इसमें दिए गए प्रॉन्प्ट को कॉपी करें और गूगल Gemini में Paste कर Submit बटन पर क्लिक करें।
Viral AI Glowing Walking Girlfriend Image Prompt


अब इस तरह का फोटो बनाकर आपके सामने होगा। तो इसे डाउनलोड कर लेना है।
डाउनलोड हो जाने के बाद अब फिर से गूगल में जाना है और गूगल के सर्च बार में सर्च करना है ‘Flow’। या फिर नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Google Flowअब यहां Google/Gmail Account से साइन अप कर लेना है। उसके बाद ‘New Project’ पर क्लिक करें। फिर ‘Text to Video’ के ऑप्शन पर क्लिक करके ‘Frames to Video’ ऑप्शन को चुना है। + Icon पर क्लिक करके अब यहां ‘Upload’ बटन पर क्लिक करके, जो फोटो Google Gemini से डाउनलोड किए थे। उसे यहां अपलोड कर देना है।
इस प्रॉन्प्ट को कॉपी कर लेना है और फिर इसी में पेस्ट कर देना है। फिट सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है। अब कुछ ही देर बाद वीडियो बनाकर तैयार हो जाएगा।
वीडियो को डाउनलोड करने के लिए वीडियो पर टॉप कॉर्नर में 3 Dot बटन के बगल में डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड कर लेना है।
इस तरह से आप Google Gemeni की मदद से Viral AI Glowing Girlfriend Reel Generate कर सकते हैं और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर ढेर सारा लाइक और फ्लावर्स पा सकते हैं।
ट्यूटोरियल में कहीं भी दिक्कत परेशानी या फिर कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। रिप्लाई आपको बहुत जल्दी मिल जाएगी।
