Instagram पर Active Status Hide कैसे करें? 2024

Instagram Active Status Off: इंस्टाग्राम आज की डिजिटल दुनिया में एक पॉप्युलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां पर लोग अपने-अपने क्रिएटिव थॉट, क्रिएटिव आईडिया,फोटो और वीडियो कंटेंट को शेयर करते हैं और दुनिया के किसी बैठे भी कोने से लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का काम करता है। इंस्टाग्राम अपने दोस्तों और आपके परिवारों से जोड़ने का भी काम करता है।

इंस्टाग्राम के करीब आज के दिन 5 बिलियन से भी ज्यादा बार एंड्रॉयड प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है। इंस्टाग्राम आज के दिन एक एंटरटेनमेंट का प्लेटफॉर्म बन चुका है। जहां पर लोग अपना दिन भर का समय आसानी से बर्बाद कर देते हैं। लेकिन वहीं पर कुछ लोग ऐसे हैं। जो इंस्टाग्राम को यूज़ तो करते हैं पर वह यह नहीं दिखाना चाहते हैं कि वह इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन है और आप भी ऐसे ही समस्या का समाधान खोज रहे हैं। तो इसके लिए आपको इंस्टाग्राम में एक्टिव स्टेटस को ऑफ (Trun Off Active Status On Instagram) करना होगा।

Instagram पर Active Status Off कैसे करें?

Instagram पर Active Status On/Off करने के लिए सबसे पहले अपने प्रोफाइल पेज पर जाएं फिर राइट साइड 3 लाइन वाले बटन पर टैप करें और ‘Messages And Story Replies’ ऑप्शन के बाद ‘Show Activity Status’ पर टैप करें।

Instagram Me Last Seen Hide Kaise Kare
Active Now

ऊपर में जो मेथड है। शार्ट मेथड है। तो अगर आप इंस्टाग्राम के बारे में थोड़ा बहुत भी नॉलेज रखते हैं। तो आप आसानी से Instagram पर Last Seen को Hide कर सकते हैं। तो अगर आपके ऊपर वाला मेथड समझ में नहीं आए तो आप इस मेथड को अपना सकते हैं। सबसे पहले आपको मोबाइल का इंटरनेट ऑन कर इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।

Instagram par active off kaise kare Step - 01
Step – 01
  • इंस्टाग्राम खोलने के बाद नीचे अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें।
Instagram par active off kaise kare Step - 02
Step – 02
  • अब सबसे ऊपर में फोन के राइट साइड में तीन लाइन वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
Instagram par active off kaise kare Step - 03
Step – 03
  • उसके बाद आपको स्क्रोल करते हुए नीचे आना है और ‘Messages And Story Replies‘ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Instagram par active off kaise kare Step - 04
Step – 04
  • अब ‘Show Activity Status‘ पर क्लिक करना है।
Instagram par active off kaise kare
Step – 05
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक्टिव स्टेटस बंद करने का पेज खुलकर आ जाएगा।
Instagram par active off kaise kare Step - 06
Step – 06
  • अब ‘Show Your Active Status’ वाले बटन को ऑफ कर देना है।
    • हालांकि यह ऑप्शन डिफ़ॉल्ट रूप से ऑन होता है।
    • तो अगर आप अपने Active Status को बंद करना चाहते हैं। तो ऑफ कर देना है।
    • और चालू करने के लिए फिर से बटन को दबाकर ऑन कर देना है।
Instagram par active off kaise kare Step - 07
Step – 07

दोस्तों, ऊपर में बताए गए तरीकों को अपनाकर आप Instagram का Last Seen Off कर सकते हैं या Instagram पर आप Online है या नहीं या छुपा सकते हैं।

नोट:- Instagram पर Active Status Off होने के बाद अपने दोस्त का भी एक्टिव स्टेटस पता नहीं कर पाएंगे कि वह ऑनलाइन है या नहीं या कब वह ऑनलाइन आए थे।

Instagram में Active Status होता क्या है?

जब आप अपने इंस्टाग्राम के चैट बॉक्स में जाते हैं। तब आपको वहां पर अपने दोस्तों के प्रोफाइल आइकन पर ग्रीन डॉट नजर आता है। यह दर्शाता है कि आपका दोस्त अभी इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन है। यानी की जिस बंदे के प्रोफाइल पर हरा डॉट है। वह लाइव/रियल टाइम में इंस्टाग्राम यूज़ कर रहा होता है। इसलिए ऑनलाइन होने पर जब भी आप मैसेज सेंड करेंगे या फिर कॉल करेंगे। तब आपका दोस्त इंस्टाग्राम पर अवेलेबल होता है और रियल टाइम में रिप्लाई देता है या कॉल रिसीव कर लेता है।

Instagram Me Active Status Ka Matlab Kya Hota Hai
Insta Me Active Status Meaning

एक्टिव स्टेटस में यह भी पता चलता है कि आपका फ्रेंड लास्ट दिन या लास्ट टाइम (Last Seen) कब ऑनलाइन था। इसलिए बहुत से लोग यह नहीं दिखाना चाहते हैं कि वह ऑनलाइन है या नहीं। इसे उनका प्राइवेसी लीक होता है और वह नहीं चाहते हैं की हम कब ऑनलाइन थे या ऑनलाइन है। इसके बारे में किसी को पता चले। तो इसलिए वह एक्टिव स्टेटस को बंद कर देते हैं।

Instagram पर Active Status Off करने के फायदे

Instagram पर Last Seen Hide करने से आप बेफिक्र होकर किसी के मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं। क्योंकि अगले व्यक्ति को यह पता नहीं चल पाता है कि आपने मैसेज उनका रीड किया है या फिर नहीं। इसे अगर आप किसी का मैसेज का रिप्लाई नहीं भी देना चाहते हैं। तो भी कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। क्योंकि अगले व्यक्ति को ऐसा लगेगा कि आपने इंस्टाग्राम पर आए ही नहीं है और उनका मैसेज अभी तक आपके पास नहीं पहुंचा है। इससे आप दोनों के बीच का रिश्ता कायम रहेगा।

क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि किसी का रिप्लाई न देने की वजह से इन दोनों के बीच का रिश्ता टूटने का भी या फिर उसमें दरार पढ़ने का डर रहता है। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनके पेरेंट्स इंस्टाग्राम से जुड़े होते हैं और वह अपने पेरेंट्स को यह नहीं दिखलाना चाहते हैं कि वह इंस्टाग्राम चलाते हैं। वैसे लोग Instagram का Last Seen बंद करके रखते हैं।

Instagram पर Active Status Off करने के नुकसान

इंस्टाग्राम पर एक्टिव स्टेटस बंद करने से आपको अपने दोस्तों और परिवारों का लास्ट सीन और ऑनलाइन है या फिर नहीं यह सभी दिखाना आपको बंद हो जाएगा। इसलिए अगर आपने किसी को मैसेज किया है और वहां से रिप्लाई नहीं आया है। तो आप यह पता नहीं कर सकते हैं कि उसने आपके मैसेज को रीड किया है या फिर नहीं।

एक्टिव स्टेटस को ऑफ रखने से बहुत से लोग आप पर से विश्वास खो देते हैं। क्योंकि जब आपके इंस्टाग्राम में बहुत दिन तक लास्ट सीन नहीं दिखता है और तब वह अंदाजा लगाते हैं कि आपने लास्ट सीन बंद कर रखा है। तब उन्हें लगता है कि आप उनके वजह से एक्टिव स्टेटस को बंद कर रखा है।

कई बार कुछ इनफॉरमेशन या जरूरी मैसेज करना होता है। लेकिन जब वह आपके इंस्टाग्राम पर मैसेज करने जाते हैं। तब आपका लास्ट सीन बहुत दिन तक का रहता है। तब वह वैसे में मैसेज करने से हिचकी चाहते हैं या फिर नहीं करते हैं। जिससे आपके तक वह जानकारी नहीं पहुंच पाती है।

Video

इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google NewsWhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। 

Prem Raj Anand Founder Of Tech Masaala

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment