iQOO Neo10 Specs: अगर आप गेमिंग और मल्टी टास्किंग लेवल वाला तगड़े 5G Smartphone खोज रहे हैं। तो iQOO ने अपने Neo Series में एक Neo 10 Smartphone लॉन्च किया है। जो अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावरफुल स्मार्टफोन है।
खासकर यह फोन गेमिंग करने और मल्टीटास्किंग करने वालों के लिए यह सबसे बेस्ट स्मार्टफोन होने वाला है। क्योंकि इसमें आपको iQOO का सुपर कप्यूटिंग चिप Q1 के साथ आता है। बैटरी परफॉर्मेंस भी आपको तगड़ा देखने को मिलने वाला है। तो चलिए इसके और भी स्पेसिफिकेशन को डीटेल्स में जानते हैं।
iQOO Neo 10 Camera Specs
वैसे तो iQOO गेमिंग स्माटफोन के लिए जाना जाता है। लेकिन कंपनी ने इस 5G फोन को और भी बाकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को बैलेंस करने की कोशिश की है।
तो चलिए सबसे पहले इसके कैमरा सेगमेंट की बात करें तो रियर कैमरा 50MP का Sony OIS पोट्रेट कैमरा लेंस के साथ आता है। जिससे आप 4K 60FPS रिकॉर्डिंग निकाल सकते हैं और साथ में नाइट मोड का सपोर्ट मिलता है।
वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो 32MP का दमदार सेल्फी कैमरा मिलता है। जो किसी पार्टी में फोटो क्लिक या फिर ऑनलाइन मीटिंग के लिए परफेक्ट है। यानी कि देखा जाए तो इस स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी ठीक-ठाक देखने को मिलता जाता है।
iQOO Neo 10 Display Details
कैमरा सेंसर देखने के बाद अब डिस्प्ले की ओर ध्यान दे तो इसमें आपको सेगमेंट बेस्ट 1.5K AMOLED Display मिलता है। जिसमें 5500 नीट्स की पिक ब्राइटनेस मिलता है। जिससे दिन के तेज उजाले रोशनी में भी डिस्प्ले को आसानी से देखा जा सकता है।
साथ ही साथ डिस्प्ले के चारों ओर बेसिलस भी कम देखने को मिलता है और 3000Hz Instant Touch Sampling Rate के साथ आता है।
iQOO Neo 10 Processor Details
प्रोसेसर की बात करें तो iQOO Neo 10 में कंपनी इस सेगमेंट में सबसे बेस्ट और बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 चिपसेट को फीट किया है और यह फ्लैगशिप लेवल का चिपसेट है। जो 2.84 Mn+ का AnTuTu Scroe पार किया है।
यह प्रोसेसर मल्टास्किंग और हैवी गेमिंग जैसे टास्किंग को आसानी से हैंडल कर लेता है बिना लैग किए हुए और इसमें ईस्पोर्ट लेवल का गेमिंग करने के लिए इसमें iQOO का Super Computing Q1 Chipset भी मिलता है। जो गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बढ़ता है और इसमें आप PUBG जैसे गेम को 144 FPS फ्रेम रेट पर खेल सकते हैं।
iQOO Neo 10 Operating System & Storage Specification
iQOO Neo Series का यह 5G स्मार्टफोन Funtouch OS 15 यूजर इटरफेस के साथ Android 15 के साथ वर्क करता है और सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें आपको एंड्रॉयड 18 तक का अपडेट और 3 साल तक का सेक्रेटरी अपडेट मिलेगा। जो की एक फोन के लिए अच्छी बात है।
स्टोरेज ऑप्शन की बात स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो LPDDR5X Ultra RAM स्टोरेज़ और UFS 4.1 इंटरनल स्टोरेज टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
इस फोन में एक Massive 7000mm² Vapour Cooling Chamber को फिट किया गया है। जो फोन को हिट होने से बचता है और लॉन्ग टाइम गेमिंग परफॉर्मेंस को स्टेबल बनाए रखना है।
iQOO Neo 10 Other Features
इस स्मार्टफोन की अदर फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 7000mAh की लॉन्ग लास्ट बैटरी। जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, बाईपास चर्जिंग जैसे सपोर्ट मिलता है।
साथ ही साथ इसमें In Build FPS Metre, Night Vision Mode, Advance AI Support, NFC, Wi-Fi 7, IR Blaster और 5G के 16 बैंड्स का सपोर्ट मिलता है। जिससे नेटवर्क स्टेबिलिटी बनी रहती है।
iQOO Neo 10 Price In Indian Market
iQOO Neo 10 Inferno Red और Titanium Chrome कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में इसकी एंट्री लेवल प्राइस ₹30 हजार की रेंज से शुरू होने वाली है। हालांकि इसकी फर्स्ट सेल अमेजॉन के ऊपर 26 मई 2025 को दोपहर में लगेगा।