iQOO Neo10 Pro Plus: पॉपुलर मोबाइल निर्माता कंपनी आईक्यू ने अपने Neo10 सीरीज में फिर से एक नया पावरफुल परफॉर्मेंस वाला Neo10 Pro+ 5G Smartphone ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। फोन में हाई क्वालिटी वाला डिस्प्ले और मोबाइल को हीटिंग से बचने के लिए 7K Ice Dome VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है।
iQOO Neo10 Pro Plus की परफॉर्मेंस
कंपनी में इस स्मार्टफोन को सबसे पहले चीनी मार्केट में पेश किया है। जो पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट से लैश है। इस चिपसेट की खास बात यह है कि यह 3NM पर बना एक चिपसेट है। जिससे फोन की पावर एफिशिएंसी बढ़ जाती है और परफॉर्मेंस दमदार मिलती है।
Neo10 सीरीज का प्लस मॉडल 16GB की LPDDR5X रैम और 1TB के UFS 4.1 इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। वहीं इसके AnTuTu Score टेस्टेड में 3.31M से भी पार कर गया है।
iQOO Neo10 Pro Plus की डिस्पले क्वालिटी
वहीं iQOO Neo10 सीरीज के Plus मॉडल में डिस्प्ले की बात करें तो 2K रेजोल्यूशन वाला Q10 LTPO AMOLED Display दिया गया है। जो 4500 Nits की पिक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। जिससे फोन का डिस्प्ले दिन के रोशनी में भी आसानी से दिखता है। स्क्रीन पर वेजेल्स भी बहुत कम देखने को मिलता है। जिससे फोन का लुक और भी निखरता है।
iQOO Neo10 Pro Plus की कैमरा क्वालिटी
आज के दिन बहुत से ऐसे स्मार्टफोन मार्केट में आ गए हैं। जो फोटो क्लिक करने के मामले में डीएसएलआर को भी टक्कर देते हैं। उन्हीं में से एक फोन यह भी है। इस 5G स्मार्टफोन में आपको 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 50 MP का प्राइमरी कैमरा OIS टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें Sony IMX912 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है और प्राइमरी कैमरा के सपोर्ट में एक 8 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस दिया गया है।
Other Features
वहीं iQOO Neo10 Pro+ की और भी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 3D अल्ट्रासोनिक इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर, स्टूडियो स्पीकर, हाई-फाई ऑडियो, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी सपोर्ट, जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी दिया गया है और फोन में नया एकल ब्रिज टेक्नोलॉजी के साथ फोन आता है। जिससे कमजोर नेटवर्क एरिया में भी फोन आपको बेहतर परफॉर्मेंस देती है।
फोन ग्लास बैक फिनिशिंग और प्लास्टिक फ्रेम में आता है। फोन के बैक पैनल पर जब रोशनी पड़ती है। तो फोन का बैक पैनल का कलर चेंज होता है। जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव और प्रीमियम फोन जैसा फील देता है।
iQOO Neo10 Pro Plus की किमत
कंपनी iQOO Neo10 Pro Plus को बहुत जल्द ही ग्लोबल मार्केट और भारतीय बाजार में उतारने वाला है। लेकिन अभी यह फोन सिर्फ चीन के बाजार में ही अवेलेबल है। जिसका कीमत शुरुआती कीमत भारतीय रुपया में 33 हजार से शुरू होकर 47 हजार तक जाती है।
- 12GB + 256GB – ¥2799 (लगभग ₹33,215)
- 12GB + 512GB – ¥3299 (लगभग ₹39,150)
- 16GB + 256GB – ¥3099 (लगभग ₹36,775)
- 16GB + 512GB – ¥3499 (लगभग ₹41,520)
- 16GB + 1TB – ¥3999 (लगभग ₹47,455)