Low Budget Electric Scooter: अगर आपको ऑफिस में काम करने जाने के लिए आपको लंबा सफर तय करना पड़ता है। तो आज के दिन सफर करना थोड़ा महंगा हो गया है। तो अगर आप सोच रहे हैं कि कम दाम में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाए। जो आपके बजट और प्रदूषण के लिहाज से बहुत ही बेस्ट हो।
तो आज के इस आर्टिकल में हम सोकूडो इंडिया इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी की तरफ से आने वाला लो बजट में Sokudo Plus Electric Scooter के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इसकी कीमत आपको 50 हजार की रेंज में मिलने वाली है और इसका परफॉर्मेंस सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर से भी ज्यादा का है।
Sokudo Plus Electric Scooter Engine Performance
तो सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के इंजन परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी इसमें ब्रशलैस डीसी मोटर हब को फिट किया है। जो तीन अलग-अलग राइडिंग मोड के साथ आता है। जिसमें आपको एक ईको मोड, नॉरमल मोड और स्पोर्ट स्पोर्ट मोड मिलता है।
जब यह अपने पूरे रफ्तार से रोड पर दौड़ रहा होता है। तब इसे हैंडल करने के लिए इसके ट्यूबलेस फ्रंट और रियर पहिए में डिस्क ब्रेक फिट किया गया है और आपके गांव की ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर भी आसानी से पर कर सके इसके लिए आपको इसमें 235mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।
Sokudo Plus Electric Scooter Battery Performance
Sokudo Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें आपको 60 वोल्ट का लेड बैटरी और लिथियम आयन बैटरी ऑप्शन के साथ आता है। जिसका वारंटी 3 साल तक की मिलती है।
जब यह बैटरी एक बार फुल चार्ज हो जाता है तब आपको 105 किलोमीटर का ट्रू रेंज देखने को मिलता है। यह रेंज आपके राइडिंग कंडीशन पर भी डिपेंड करती है।
स्कूटर के चार्जिंग टाइम की बात करें तो लीड वाले बैटरी को फुल चार्ज होने में 8 से 9 घंटे का समय लगता है वही लिथियम वाला बैट्री पैक को जीरो से 100% चार्ज होने में मात्र 5 से 6 घंटे लगते हैं।
Sokudo Plus Electric Scooter Features
Plus Electric Scooter के फीचर्स की बात करें तो जैसे एक मिड रेंज वाले बाकी सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में जितने फीचर्स होते हैं इतना ही फीचर्स इसमें भी देखने को मिलता है। जैसे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, बैटरी स्टेटस, लो बैटरी अलर्ट, इलेक्ट्रिक स्टार्ट बटन इत्यादि।
स्कूटर में आपको बैटरी बचत करने के लिए कंपनी में सभी एलइडी लाइट को फिट किया है और इसका वजन 76 किलोग्राम है और किया 200 किलोग्राम तक ड्राइवर सेमत ले आ जा सकता है।
Sokudo Plus Electric Scooter Price
इसके कीमत की बात करें तो आपको पहले ही ऊपर में बता दिया कि आपको 50,000 की रेंज में मिलने वाला है। तो इसकी प्राइस ₹59,889 है। तो अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी करना चाहते हैं। तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट खरीदारी कर सकते हैं।