Hero Super Splendor Xtec 2024: भारतीय बाजार में बजट सेगमेंट में मिलने वाला टू व्हीलर व्हीकल में से एक न्यु सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक है। इस बजट पर मिल रहे हैं फीचर्स और डिजाइन के कारण बाजार में लोगो अपनी और आकर्षित करता है और इस बजट सेगमेंट पर सबसे ज्यादा बिकने वाला में से एक पॉपुलर मोटरसाइकिल है।
तो अगर आप भी इस मोटरसाइकिल की खरीदारी करना चाहते हैं। तो आज किस आर्टिकल में हम इस मोटरसाइकिल का फुल डिटेल, फीचर्स और माइलेज सहित इसके इंजन परफॉर्मेंस, लोन और सर्विसिंग के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
New Hero Super Splendor Xtec Engine
हीरो मोटर कॉर्प बाजार में किसी की पहचान के मोहताज नहीं है। अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए हर एक अपने मोटरसाइकिल में बजट के हिसाब से हर एक फीचर्स देती है। जो बाकी कंपनियां देने में असमर्थ है। यानी कि बजट के हिसाब से इसमें फीचर्स ठूस-ठूस कर दिया जाता है।
हीरो ने अपने इस New Super Splendor Xtec 2024 Bike में 124.7 cc का एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया है। जिसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है और इसमें 10.7 BHP @7500 RPM के मैक्स पावर पर 10.6 Nm @ 6000 RPM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है।
New Hero Super Splendor Xtec Millage
Super Splendor Xtec Motorcycle में 12 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता है। जो प्रति लीटर 69 किलोमीटर माइलेज देता है। 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है और 123 किलोग्राम तक का इसका कर्व वेट है।
इस Hero Bike के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो आगे के पहिए में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक मिलता है और दोनों पहिया ट्यूबलेस है। साथ ही सस्पेंशन की बात करें तो आगे की ओर टेलिस्कोप हाइड्रोलिक शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन और पीछे की ओर 5 स्टेप एडजेस्टेबल टेलीस्कोप हाइड्रोलिक शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन मिलता है।
New Hero Super Splendor Xtec Price
हीरो अपने अट्रैक्टिव डिजाइन और हाईटेक फीचर से लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर्स मिलने वाला है। साथ ही सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक बाइक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ जुड़ा है। जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रीप मीटर, रियल टाइम माइलेज, कॉल/एसएमएस अलर्ट, मोबाइल लो बैटरी अलर्ट, जैसे कहीं और भी स्टेटस दिखाई देते हैं और एलईडी हैडलैंप, USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, i3S टेक्नोलॉजी आइडियल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम फीचर्स मिलते हैं।
यह Xtec Bike आपको तीन कलर ऑप्शन के साथ दो अलग-अलग वेरिएंट में मिलने वाला है। जिसकी कीमत की बात करें तो Hero Super Splendor Xtec Drum की कीमत ₹85,178 और Hero Super Splendor Xtec Disc की कीमत ₹89,078 Ex-Showroom Price हैं।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।