Samsung Galaxy A15 5G Review: सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी A14 5G फोन के सक्सेसर सैमसंग गैलेक्सी A15 5G फोन को कंपनी इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दी है। इसी के साथ कंपनी में सैमसंग के इस A सीरीज के फोन में एक और सैमसंग गैलेक्सी A25 5G फोन को भी लॉन्च किया है।
पर आज हम इस आर्टिकल में सैमसंग गैलेक्सी A15 5G फोन के स्पेसिफिकेशन और इसके प्राइस के बारे में बात करेंगे।
Table of Contents
Samsung Galaxy A15 5G Full Specifications
- 6.5″ FHD+ Super AMOLED Display
- 25W Super Fast Charging
- 50MP+5MP+2MP (13MP)
- MediaTek Dimensity 6100+
- Side Mounted Fingerprint Sensor
- 4 Generations OS Upgrades
- 5 Years Security Updates
Samsung Galaxy A15 5G Display Details
सैमसंग गैलेक्सी A15 5G फोन में कंपनी ने 6.5 इंच का FHD+, Super AMOLED वाला डिस्प्ले ऑफर करती है। इसमें मैक्सिमम आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट और 800 Nits का पिक ब्राइटनेस मिल जाता है।
फोन में आपको वाटर नॉउच वाला डिस्प्ले देखने को मिलता है और डिस्प्ले की रेजोल्यूशन की बात करें तो 1080×2340 पिक्सल है।
Samsung Galaxy A15 5G Camera Details
📷 Primary Camera: सैमसंग के इस गैलेक्सी A15 5G स्मार्टफोन में आपके पीछे की ओर तीन कैमरे के साथ एक LED फ्लैशलाइट का सेटअप देखने को मिल जाता है। जिसमें आपको सबसे पहला कैमरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा मिल जाता है।
🤳 Front Camera: वही बात करें फोन की फ्रंट कैमरा की तो इसमें आपको कंपनी में वीडियो कॉलिंग करने के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। फोन के प्राइमरी और फ्रंट कैमरा से फुल एचडी रेजोल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और स्लो मोशन वीडियो को HD में 120fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं।
📸 Camera Features: फोन के और भी कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको टाइमलेप्स, स्लो मोशन, HDR, फिल्टर, पैनोरमा, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टच टू फोक्स, नाइट मॉड, 10X का डिजिटल जूम जैसे कई और भी फीचर्स मिल जाते हैं।
Samsung Galaxy A15 5G Performance Details
⚡ Chipset: सैमसंग के इस फोन के परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो इसमें आपको मीडियाटेक का हाईएस्ट 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला डायमेनसिटी 6100+ वाला 5G चिपसेट मिलता है। जो 6nm फैब्रिकेशन पर बना हुआ है। जिससे बैटरी का ऑप्शन बढ़िया मिलता है।
🏆 OS: फोन आपको आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर कस्टम यूआई वन यूआई 6.0 पर काम करता है। कंपनी ने फोन में आपको एंड्रॉयड 18 तक का अपडेट्स और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है। यानी कि इस फोन में आपको लंबे समय तक एक्सपीरियंस अच्छा मिलने वाला है।
📂 Storage Options: ये स्मार्टफोन 4GB/6GB/8GB रैम के साथ 128GB/256GB का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। फोन में आप एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड लगाकर इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
🛡️ Security: फोन के सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक का सिस्टम दिया है और फोन को साइबर अटैक से बचने के लिए कंपनी ने ‘Samsung Knox Vault’ का प्रोटेक्शन दिया है।
Samsung Galaxy A15 5G Battery Details
🔋Battery: सैमसंग के इस गैलेक्सी फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh का नॉन रिमूवल लिथियम बैटरी 25 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है। फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए इसमें टाइप सी चार्जिंग पोर्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
🪫Battery Backup: फोन को जब आप एक बार फुल चार्ज कर देंगे। तो यह आपको दो दिन का बैटरी बैकअप आसानी से देगा। जैसा की कंपनी अपने वेबसाइट पर क्लेम किया है।
Samsung Galaxy A15 5G Overview And Design Details
इस गैलेक्सी फोन की डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 160.1mm है, चौड़ाई 76.8mm है, थिकनेस 8.4mm है और वजन लगभग 200 ग्राम तक है। फोन आपको प्लेन फ्लैट बैक पैनल के साथ पॉलीकार्बोनेट के फ्रेम में आता है।
फोन आपको 5G कनेक्टिविटी के साथ 3.5 एमएम हेडफोन जैक, सिंगल माइक, सिंगल स्पीकर, हाइब्रिड सिम स्लॉट, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और पावर बटन में फिंगरप्रिंट दिया गया है।
यह गैलेक्सी स्मार्टफोन तीन कलर ब्लू ब्लैक, ब्लू और लाइट ब्लू ऑप्शन में अवेलेबल है। इसमें आपको सभी प्रकार का सेंसर देखने को मिल जाता है। जैसे – Accelerometer, Fingerprint Sensor, Gyro Sensor, Geomagnetic Sensor, Light Sensor, Virtual Proximity Sensing।
मोबाइल में ओटीजी, जीपीएस, 3.5 एमएम स्टीरियो हेडफोन जैक, ब्लूटूथ v5.3, वाई-फाई 5GHz, हॉटस्पॉट, USB Tethering, NFC जैसे सभी कनेक्टिविटी के साथ मिल जाता है। पर हो सकता है कि इस फोन में इंडिया में एनएफसी का सपोर्ट ना दे। पर इस फोन में एनएफसी टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है।
Samsung Galaxy A15 5G Price In India.
सैमसंग गैलेक्सी A15 5G फोन के इंडियन मार्केट में प्राइस की बात करें तो यह स्टार्टिंग प्राइस 17,999 रुपए से शुरू हो जाता है। फोन अलग-अलग स्टोरेज और कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। फोन पर आपको अभी खरीदारी करने पर कुछ ऑफर्स भी मिल सकता है। पर फिलहाल अभी तक प्राइस सामने नहीं आया है कि इस फोन का एक्चुअल कीमत क्या होने वाला है।
Samsung Galaxy A15 5G फोन के बॉक्स में क्या-क्या मिलता है।
- स्मार्टफोन
- यूएसबी टाइप-सी टू टाइप-सी डाटा केबल
- सिम इंजेक्शन पीन
- क्विक स्टार्ट गाइड
👉 निष्कर्ष:- तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको सैमसंग गैलेक्सी A15 5G फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में जानकारी मिल गया होगा। अगर आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट कर हमें बता सकते हैं। हम आपके प्रतिक्रिया का बहुत जल्द ही जवाव देगें।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।