Gaura Warrior 5G Electric Scooter: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं एक मोस्ट अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर Warrior 5G इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं। जो आपको 50 हजार की रेंज में अवेलेबल है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर गौरा इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी की तरफ से पेश किया गया है। जो अपने यूजर्स को हाई क्वालिटी वाले बैटरी, चार्ज, मोटर और कंट्रोलर देने का वादा किया है और Gaura Warrior 5G Electric Scooter को खासकर इकोनॉमिकल क्लास वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। जिस पर भरोसा ग्राहकों ने 2011 से बनाए रखा है।
Warrior 5G Electric Scooter Motor & Battery
कंपनी ने इसे खासकर वैसे लोगों के लिए लॉन्च किया जिनके पास अभी ड्राइवरी लाइसेंस नहीं है और वह रोड पर गाड़ी को चलाना चाहते हैं। तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिल्कुल खरीद सकते हैं क्योंकि इसे चलाने के लिए आपको कोई भी ड्राइविंग लाइसेंस और रोड पर टैक्स देने की जरूरत नहीं है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को संचालित करने के लिए 250 वाट का वाटरप्रूफ बिल्ड एक मोटर को फिट किया है। जिससे आपका इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से दौड़ता है।
स्कूटर को रोड पर दौड़ने के लिए कंपनी ने तीन अलग-अलग बैटरी पैक के साथ इसे लॉन्च किया है। जिसका जानकारी क्रमशः नीचे दिया हुआ है।
- Warrior 5G – इस वाले मॉडल में 60 वोल्ट 28Ah क्षमता वाला लेड एसिड बैटरी को फिट किया है। जिसे फुल चार्ज होने में 7 से 9 घंटे का समय लगता है और फुल चार्ज पर 50 किलोमीटर की रेंज देता है।
- Warrior 5G LI+ – इसमें आपको 60 किलोमीटर की रेंज मिलती है और इसका चार्जिंग टाइम 7 से 9 घंटा है। जिसमें 74 वोल्ट 25Ah वाला लिथियम फेरस फास्फेट वाला बैटरी को फिट किया गया है।
- Warrior 5G LI Pro – प्रो मॉडल वाले में आपको 80 से 85 किलोमीटर की रेंज मिलती है। जिसमें 60V 40Ah वाला लिथियम फेरस फास्फेट बैटरी को फिट किया गया है।
Warrior 5G Features
गोरा ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक डिजिटल डैशबोर्ड के साथ पेश किया है। जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल क्लॉक, बैटरी स्टेटस जैसे फीचर्स मिल जाते हैं और इसमें रिवर्स मोड, चार्जिंग डैशबोर्ड, फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर डिस्क ब्रेक, कंफर्टेबल सस्पेंशन, पार्किंग मोड और फुट्रेस्ट मिलता है।
ग्राहकों के लिए कंपनी ने इसमें एक लॉन्ग सीट को फिट किया है और इसका मैक्सिमम पेलोड कैपेसिटी 150 किलोग्राम तक का है। जिससे आप स्कूटर के पीछे दो लोगों को आसानी से बैठ कर कहीं भी ले जा सकते हैं। साथ ही इसके वारंटी की बात करें तो मोटर कंट्रोलर पर 3 साल की वारंटी मिलती है। चार्ज पर 1 साल की वारंटी मिलती है और बैटरी पर 3 साल की वारंटी मिलती है और एक्स्ट्रा पैसा पेड कर वारंटी को 6 साल तक भी बढ़ा सकते हैं।
Warrior 5G Electric Scooter Price
बहुत से आजकल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियां है। पर सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस बहुत ज्यादा अभी है। जिसके कारण बहुत से लोग हैं। वह इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं खरीद पाते हैं। कंपनी इन्हीं सब का डिमांड को देखते हुए। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही किफायती दामों पर अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। जो ग्रे, ब्राउन, रेड और वाइट कलर ऑप्शन के साथ मिलता है। इसका एक शोरूम प्राइस क्रमशः नीचे दिया हुआ है।
- Warrior 5G – ₹57,990 With Discount
- Warrior 5G LI + – ₹82,500 With Discount
- Warrior 5G LI Pro – ₹94,990 With Discount
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।