Bijli Bill Me Name Change: अपने बिजली बिल में नाम बदलने या फिर कहें कि नाम ट्रांसफर सोच रहे हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह आप पर आए हैं। क्योंकि इस आर्टिकल में बिजली बिल में नाम कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। जिसका ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मेथड बताया गया है। जिसके जरिए आप घर बैठे ही अपने मोबाइल और कंप्यूटर से अपने Bijli Bill Me Name Change Ya Transfer कर सकते हैं।
बिजली बिल में नाम कैसे बदलें?
क्या आप इंटरनेट ब्राउज़र पर Bijli Bill Me Name Change/Transfer करने का तरीका ढूंढ रहे हैं। तो आपको बता दूं की बिहार बिजली बिल में नाम बदलने का कोई भी ऑनलाइन तरीका नहीं है। यह सिर्फ और सिर्फ ऑफलाइन तरीके से अपने बिजली बिल में नाम को बदल सकते हैं। इसके लिए आप बिहार बिजली विभाग के ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर 1912 से जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं।
हालांकि बहुत से जगह पर बिजली विभाग है। बिजली बिल में नाम बदलने की ऑनलाइन सुविधा भी देती है। लेकिन हम इस आर्टिकल में बिहार बिजली बिल की समस्या को लेकर ही सिर्फ बात करेंगे। चलिए जानते हैं कि आप ऑफलाइन तरीके से कैसे अपने बिजली बिल में नाम को बदल या फिर कहें नाम ट्रांसफर कैसे कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपके नजदीकी पावर ग्रिड ऑफिस या फिर अपने जिला बिजली विभाग के हेड ऑफिस जाना होगा।
- उसके बाद आपको वहां से नाम ट्रांसफर या फिर बदलने वाला फॉर्म ले लेना है और उसे भर लेना है।
- उसके बाद उसके साथ कुछ जरूरी कागजात को अटैच करना है।
- आपको वहां यह भी पता कर लेना है कि इसमें आपको कितना पेमेंट देना पड़ता है। जमा किए पेमेंट का रिसिप्ट जरूर मांगे।
- फिर आप एक आवेदन भी लिख लें और फॉर्म के साथ सबमिट कर दें।
- सबमिट करने के बाद आपका फॉर्म का वेरीफिकेशन होगा और सही जांच होने के बाद जब वेरिफिकेशन हो जाएगा।
- तब आपके नए बिजली बिल में आपका नाम ट्रांसफर या फिर बदल जाएगा।
तो आप इस ऑफलाइन मेथड को अपनाकर अपने बिहार बिजली बिल में नाम को ट्रांसफर कर सकते हैं।
बिजली बिल में नाम बदलने के लिए जरूरी कागजात
जब भी आप अपने बिजली बिल में नाम को ट्रांसफर करने जाएंगे। तब आपको इन सभी डॉक्यूमेंट के जरूरत पड़ने वाली है। तो जब भी आप ब्रांच विजिट करें। तब अपने साथ इन सभी डॉक्यूमेंट को जरूर रखें।
- पुराने बिजली बिल का कॉपी
- गवर्नमेंट पहचान पत्र (दोनों का)
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइवरी लाइसेंस
- पासपोर्ट
- जॉब कार्ड, इत्यादि।
- जहां मीटर लगा है। उस जगह का मालिकाना है का दस्तावेज
- जैसे अगर आप कोई घर खरीदे हैं तो उसे घर का कागज या फिर आप किराया में रह रहे हैं तो उस घर का समझौता कागज।
- एक आवेदन पत्र लिख लें। जिसमें उल्लेख हो कि आप बिजली बिल में नाम को ट्रांसफर करना चाहते हैं।
दोस्तों, अगर आप चाहते हैं कि आपका बिजली बिल में जल्दी से नाम बदले और एप्लीकेशन का वेरिफिकेशन जल्दी कंप्लीट हो तो इसमें बताए गए प्रक्रिया को फॉलो कर और दिए हुए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट को अटैच कर फॉर्म को सबमिट करें। इससे आपका फॉर्म जल्दी वेरीफाई होगा और आपके बिजली बिल में नाम ट्रांसफर हो सकेगा।
बिजली बिल में नाम ट्रांसफर करने का आवेदन
सेवा में,
कार्यकारी अभियंता,
[बिजली विभाग का नाम],
[कार्यालय का पता],
[जिला का नाम], बिहार।
विषय: वर्तमान बिजली कनेक्शन को अपने नाम पर कलेक्शन ट्रांसफर कराने के लिए आवेदन पत्र।महोदय/महोदया,
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं [यहां अपना नाम लिखें], पिता/पति का नाम [यहां अपना पिता/पति का नाम लिखें], [आपका पता] का निवासी हूँ। मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि मेरे नाम पर बिजली कनेक्शन को ट्रांसफर किया जाए। वर्तमान में [CA Number] यह कनेक्शन [वर्तमान वालें कनेक्शन धारी का नाम] के नाम पर है।
कृपया इस बिजली कनेक्शन को [कनेक्शन को ट्रांसफर करने का कारण बताएं] इन कारणों से मेरे नाम पर ट्रांसफर किया जाए!
इस संबंध में, मैंने निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न किए हैं: [आपके पास जो डॉक्यूमेंट उपलब्ध है वही डॉक्यूमेंट का ऑप्शन को लिखें]
वर्तमान बिजली बिल की कॉपी
पहचान पत्र की कॉपी (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड) [दोनों का]
संपत्ति स्वामित्व का प्रमाण (जैसे बिक्री विलेख,
वसीयतनामा, किरायेदारी समझौता)
नॉ-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) यदि आवश्यक हो
या अन्य आवश्यक दस्तावेज।
आपसे अनुरोध है कि दिए गए दस्तावेजों के आधार पर बिजली कनेक्शन को मेरे नाम पर ट्रांसफर करने की कृपा करें।
आपका आभारी रहूँगा!
धन्यवाद!
सादर,
[आपका नाम]
[आपका वर्तमान स्थाई पता]
[संपर्क नंबर]
[दिनांक]
नोट: इस आवेदन पत्र को सभी आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ अपने नजदीकी बिजली विभाग कार्यालय में जमा करें। इसके बाद आपके आवेदन के आधार पर, वेरिफिकेशन कर प्रक्रिया पूरी की जाएगी और बिजली कनेक्शन आपके नाम पर ट्रांसफर हो जाएगा।
बिजली बिल में नाम कैसे सुधारें।
बिजली बिल में अगर आपका नाम गलत है। तो इसे आप घर बैठे ही सुधार कर सकते हैं। वह भी अपने मोबाइल और कंप्यूटर की मदद से, बिल्कुल मुफ्त में। इसके लिए आपको SBPDCL/NBPDCL के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कंप्लेंट वाले ऑप्शन में जाकर बिजली बिल में नाम के एड्रेस को भी सुधार कर सकते हैं।
#निष्कर्ष
प्रिय पाठक, हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अपने बिजली बिल कनेक्शन को अपने नाम पर कैसे ट्रांसफर करवाना है। इसकी जानकारी और मेथड पता चल गया होगा। अगर इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सुझाव हो या सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं। रिप्लाई आपको बहुत जल्द ही मिलने वाला है।