CapCut के लिए Best VPN कौन है? | Best VPN For CupCut

Best VPN For CupCut: कैपकट वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन को भारत सरकार ने 2020 में इंडिया से परमानेंटली के लिए बैन लगा दिया। लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं। जो कैप कट को यूज करना चाहते हैं। जब वह किसी तरह से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर चलने का प्रयास करते हैं। तब उन्हें ‘नो इंटरनेट कनेक्शन’ का समस्या देखने को मिलता है और इसी समस्या को आप दूर करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको एक हाई स्पीड और सेफ VPN का यूज करना होगा।

आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि CapCut Ke Liye Best VPN कौन सा है। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि कैप कट के लिए बेस्ट VPN कौन सा है।

Best VPN For CupCut Video Editing App

बैन जगहों पर CapCut App को इस्तेमाल करने के लिए यह निम्नलिखित बेस्ट वीपीएन है।

  1. Surfshark
  2. NordVPN
  3. ExpressVPN
  4. ProtonVPN
  5. CyberGhost
  6. Hide.me
  7. TunnelBear

जितने भी ऊपर लिस्ट दिए गए हैं। वह कैप कट के लिए सबसे बेस्ट वीपीएन (Free VPN for CapCut Apk) है। जिसे आप बेफिक्र होकर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि हमने आगे और भी कुछ बेस्ट पेड और फ्री वीपीएन लिस्ट दिया है। जो अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं।

CapCut Ke Liye Best Paid VPN

पॉपुलर मोबाइल वीडियो एडिटिंग ऐप्स CapCut के लिए यह निम्नलिखित Best, Fast और Secure VPN नेटवर्क है।

  • NordVPN: नॉर्ड वीपीएन आपको एडवांस सेक्रेटरी फीचर्स, बड़े सर्वर नेटवर्क, फास्ट स्पीड, रिलायबल कनेक्शन और सेफ भी है। हाई स्पीड होने से आपका CapCut स्मूथली चलता है। इसका यूजर इंटरफेस थोड़ा कॉम्प्लेक्स लगता है पर बेस्ट है।
  • ExpressVPN: अगर आप इस VPN को यूज करते हैं। तब आपको इसमें विश्वासनीय सर्वर, अल्ट्रा फास्ट स्पीड और स्ट्रांग सेक्रेटरी फीचर्स मिलता है। यह थोड़ा महंगाट पड़ सकता है पर बेस्ट है।
  • CyberGhost: इस वीपीएन में भी आपको ऑप्टिमाइज सर्वर, सेफ नेटवर्क और कैप कट के लिए फास्ट स्पीड नेटवर्क प्रदान करता है। जो कैपकट को बिना रुके चलने में सक्षम में बनता है।
  • Surfshark: इस वीपीएन की खासियत की बात करें तो इसे आप एक साथ अनलिमिटेड डिवाइस पर यूज कर सकते हैं और इसमें स्पीड की भी दिक्कत नहीं होने वाली है। जिनका बजट कम है। वह इस वीपीएन को ट्राई कर सकते हैं।
  • ProtonVPN: दोस्तों प्रोटॉन वीपीएन नो-लॉग पॉलिसी और स्ट्रांग प्राइवेसी के लिए जाना जाता है। जिसके नेटवर्क स्पीड भी कंसिस्टेंट है।
  • VyprVPN: यह VPN मिड रेंज बजट वाले लोगों के लिए है। जो No-Log पॉलिसी, स्ट्रांग सेक्रेटरी फीचर्स और 30 दिन मनी बैंक गारंटी के साथ मिलता है।
  • Private Internet Access: PIA VPN आपको बड़े सर्वर नेटवर्क और स्ट्रांग इंक्रिप्शन प्रदान करता है। जो कस्टमाइज सेटिंग के साथ काम करता है और इसकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स भी अच्छी है।
  • Hotspot Shield: यह VPN 45 दिन मनी बैक गारंटी के साथ आता है और इसके नेटवर्क स्पीड फास्ट है और सिक्योरिटी फीचर्स भी बेहतरीन काम करता है।
  • IPVanish: यह स्ट्रांग इंक्रिप्शन, No-Log Policy के साथ फास्ट स्पीड देता है। जो की हैवी कामों के लिए हाई स्पीड नेटवर्क प्रदान करता है और यह 30 दिनों की मनी बैक गारंटी के साथ आता है।
  • Windscribe Pro: यह VPN फ्री वर्जन में भी काम करता है। लेकिन इसके पेड वर्जन में आपको अच्छी सेक्रेटरी फीचर्स और Ads ब्लॉकिंग के साथ बढ़िया स्पीड ऑफर करता है

यह सभी पॉपुलर वीपीएन है। जो पेड वर्जन में आपको बेहतरीन सेक्रेटरी फीचर्स और आपको इंटरनेट पर एनोनिमस रखने का काम करता है। साथ में आपको बिना कोई लैग के बैन किए हुए प्लेटफार्म को एक्सेस करने की परमिशन देता है।

CapCut Ke Liye Best Free VPN

अब हम कैपकट के लिए फ्री वीपीएन की लिस्ट देने वाले हैं। जो की फास्ट और सुरक्षित है। यह आपको इंटरनेट की दुनिया में एनोनिमस रखने का काम करता है और आपके मोबाइल का डाटा को हैक होने से बचाता है।

  • ProtonVPN: ProtonVPN फ्री और पेड दोनों सर्विस देता है और यह फ्री सर्विस में अनलिमिटेड डाटा ऑफर करता है। लेकिन इसमें आपको तीन देश U.S, जापान और नीदरलैंड का सर्वर अवेलेबल है और इसकी स्पीड थोड़ी स्लो हो सकती है। लेकिन यह प्राइवेसी लीहाज से ठीक है क्योंकि यह बेसिक सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है।
  • Hide.me: इस VPN Server में आपको 5 सर्वर का लोकेशन मिलता है और यह No-Log Policy को फॉलो करता है। जो बेसिक सिक्योरिटी भी प्रोवाइड करता है। लेकिन आपको फ्री प्लान में मात्र 10GB ही डाटा पर महीना मिलेगा।
  • Windscribe: इस VPN में भी आपको फ्री प्लान में 10GB Per Month डाटा मिलता है। लेकिन इसमें आपको मल्टीपल सर्वर लोकेशन मिलता है और इसका स्पीड भी काफी ठीक-ठाक देखने को मिलता है।
  • TunnelBear: इसके फ्री वर्जन में आपको 2GB 2GB डाटा पर मंथली मिलता है। कंपनी इसमें आपको मल्टीप्ल सर्वर लोकेशन ऑफर करती है और इसका यूजर इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है।
  • Atlas VPN: इसमें सर्विस प्रोवाइडर आपको फ्री में 3 सर्वर लोकेशन प्रोवाइड करती है और इसका यूजर इंटरफेस काफी सिंपल और स्टेट ठीक-ठाक देखने को मिलता है। इसमें आपको 5GB Data Per Month मिलता है।
  • Hotspot Shield: सर्विस प्रोवाइडर इसमें 15GB/M डाटा ऑफर करती है। जिसका इंटरनेट नेटवर्क स्पीड काफी अच्छा देखने को मिलता है। लेकिन इसके फ्री वर्जन में सिर्फ सिंगल यूनाइटेड स्टेट का सर्वर लोकेशन मिलता है। जो CapCut को आसानी से हैंडल कर लेगा।
  • Betternet: इसमें भी सर्विस प्रोवाइडर ऊपर वाले की तरह 15GB Data हर एक महीना ऑफर करती है। जिसकी नेटवर्क स्पीड ठीक है। लेकिन इसमें प्राइवेसी कंप्रोमाइज करना पड़ सकता है।
  • ZoogVPN: फ्री सर्विस देने वाला यह VPN Service Provider 10GB Per Month डाटा ऑफर करती है और इसमें कुछ यूरोपियन और यूनाइटेड स्टेट सर्वर लोकेशन ही मीलता है।
  • Turbo VPN: यह फ्री और पेड दोनों वर्जन में अवेलेबल है। लेकिन इसके फ्री वर्जन में आपको बहुत से विज्ञापन देखने को मिल सकते हैं। लेकिन इसका स्पीड ठीक-ठाक देखने को मिलता है।
  • Urban VPN: इसमें सर्विस प्रोवाइडर आपको अनलिमिटेड डाटा ऑफर करती है और तेज गति वाला इंटरनेट कनेक्शन प्रोवाइड करता है और इज़ी टू यूज है। जो मल्टीप्ल डिवाइस में सपोर्ट करता है।

यह सभी Free VPN CapCut Ke Liye है। जो कुछ लिमिटेशन के साथ काम करता है और हल्का इसमें स्लोअर स्पीड और लिमिटेड सर्वर ऑप्शन मिल सकता है। लेकिन यह सभी Free VPN CapCut के साथ वर्क करता है।

CapCut App Kya Hai?

कैपकट एक पॉप्युलर वीडियो एडिटिंग मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसे आप सिंपल वीडियो एडिटिंग से लेकर एडवांस वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं।

CapCut को टिकटोक के पैरंट कंपनी ‘ByteDance’ द्वारा डेवलप किया गया है और यह ऐप पहले Viamaker के नाम से जाना जाता था। CapCut से आप अपने स्मार्टफोन से ही अच्छे से अच्छे वीडियो को एडिट कर प्रोफेशनल वीडियो बना सकते हैं और इस एप्लीकेशन के द्वारा सबसे ज्यादा रिल्स और सोशल मीडिया के लिए वीडियो एडिट किए जाते हैं।

CapCut App Kya Hai
CapCut App क्या है?

इसमें आपको बहुत से अच्छे-अच्छे फिल्टर, इफेक्ट, ट्रांजिशन, टेक्स्ट, स्टीकर, म्यूजिक, साउंड इफेक्ट, स्पीड कंट्रोल, कीफ्रेम एनीमेशन ऐड कर आप वीडियो को प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दो की CapCut इंडिया समेत कुछ अन्य देश में पॉलीटिकल रीजन, सेक्रेटरी कंसर्न और डाटा प्राइवेसी के कारण इसे वहां के सरकार बैन कर रखी है।

CapCut Bharat Me Ban Kyo Hai?

CapCut को 2020 में 59 चीनी ऐप्स समेत डाटा प्राइवेसी, सिक्योरिटी कंसर्न और पॉलिटिकल रीजन की वजह से सरकार ने भारत में परमानेंटली बैन कर दिया। CapCut एक चीनी ऐप्स है। जिसे TikTok के पैरंट कंपनी द्वारा डेवलप किया गया है।

VPN Kya Hota Hai?

VPN ऐसी टेक्नोलॉजी है जो आपकी ओरिजिनल आईपी एड्रेस को छुपा कर किसी दूसरे कंट्री या लोकेशन की आईपी एड्रेस प्रोवाइड करता है। जिससे किसी देश में बैन वेबसाइट या ऐप्स को लोकेशन चेंज कर आप आसानी से उसे वेबसाइट या ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं। जैसे की CapCut.

VPN Kya Hota Hai Full Details
VPN क्या होता है?

VPN Network आपकी इंटरनेट कनेक्शन को सिक्योर और प्राइवेट बनती है और आपके इंटरनेट ट्रैफिक को इंक्रिप्टेड रखती है। जिससे आपका डाटा को कोई हैकर जल्दी हैक नहीं कर सकता है और इंटरनेट की दुनिया में आपको एनोनिमस भी रखने का काम करता है। इसलिए जब भी आप पब्लिक वाई-फाई कनेक्ट करें। तो आप VPN का जरूर इस्तेमाल करें। इससे आपका डाटा सेफ होता है।

VPN Ka Full Form Kya Hota Hai?

VPN का Full Form “वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क” होता है।

Join On WhatsApp ChannelJoin Now
Join On Google NewsJoin Now
Join On Telegram GroupJoin Now
Prem Raj Anand Founder Of Tech Masaala

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment