Facebook-Instagram Down: दोस्तों आज के दिन सबसे बड़ा और पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम आज यानी 5 मार्च 2024 दिन मंगलवार को रात 8:56 से करीब 1 घंटे तक फेसबुक और इंस्टाग्राम की सर्विस बंद हो गई। जिसे यूजर्स आम भाषा में ‘फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो गया’ कह कर बुलाते हैं।
यह समस्या बहुत से यूजर्स को अलग-अलग प्रकार का देखने को मिला है और करीब फेसबुक के पास 21,000 से ज्यादा लोगों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम की सर्वर डाउन होने की रिपोर्ट की है। जिसमें 52% लोगों को फेसबुक और इंस्टाग्राम लोग इन की समस्या को लेकर रिपोर्ट की थी और समस्या सिर्फ इसके मोबाइल एप्लीकेशन पर नहीं बल्कि वेबसाइट पर भी आ रहा था। वहां से भी 8% लोगों ने सर्वर डाउन को लेकर रिपोर्ट किया है।
हालांकि अभी इसमें सुधार कर दिया गया है। लेकिन इंस्टाग्राम में अभी भी उसके होम पेज का फीड रिफ्रेश नहीं (Couldn’t Refresh Feed Error) हो रहा है और मेटा कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग X पर ट्वीट करते हुए ‘Chill guys. Wait few minutes everything will be solved.’ लिखा है।
Instagram And Facebook Down
दोस्तों इंस्टाग्राम और फेसबुक का डाउन होने का कारण तो अभी तक पता नहीं चला है की यह कोई Glitch था या फिर साइबर अटैक। बहुत से लोगों का फेसबुक लॉगआउट हो गया और अकाउंट उड़ गया है।
लेकिन अभी फेसबुक और इंस्टाग्राम जिन लोगों का अकाउंट लॉगआउट हो गया है। उनके पास ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए रिकवरी कोड सेंड कर रहे हैं पर बहुत से लोगों का रिकवरी कोड के बाद भी लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं।
फेसबुक-इंस्टाग्राम डाउन पर एलन मस्क ने लिया मजा
जैसे ही फेसबुक-इंस्टाग्राम डाउन की खबर सोशल मीडिया पर फैला तो X के मालिक एलन मस्क ने एक पोस्ट शेयर करते हुए फेसबुक का मजाक उड़ाया। जिसमें फेसबुक को परेशान मूड में दिखाया गया और X को मस्ती के मूड में।
हालांकि दोस्तों यह पहली बार नहीं है। इससे पहले 21 दिसंबर 2023 को पापुलर सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर (X) 11:00 डाउन हो गया था और 2 साल पहले भी करीब 6 घंटे के लिए पूरी दुनिया में 4 अक्टूबर 2021 को व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हुआ था। जिससे लोगों को बीच काफी खलबली मच गई थी।
Meta के यूजर्स
हालांकि आंकड़ा देखा जाए तो फेसबुक के यूजर्स पूरी दुनिया में 398 करोड़ है, इंस्टाग्राम के यूजर्स 140 करोड़ है, फेसबुक मैसेंजर के यूजर्स 104 करोड़ है, मेटा की नई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स के यूजर्स 16 करोड़ है और व्हाट्सएप के यूजर्स 278 करोड़ के करीब है।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।