Hero Electric Scooter: आजकल इलेक्ट्रिक गाड़ी का चलन बहुत ज्यादा हो गया है। इसलिए लोग अब इलेक्ट्रिक गाड़ी ज्यादा खरदीना पसंद कर रहे है। तो अगर आप भी इस मंहगाई के समय एक कम दाम में बेहतर इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन खरदीने का सोच रहे है। तो आपको इस आर्टिकल में ट्रस्टेड हीरो इलेक्ट्रिक वाहननिर्माता कंपनी के तरफ से आने वाला Hero Electric Eddy EV Scooter के बारे में बताने वाले है।
इस लो बजट में मिलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक वार फुल चार्ज पर 85 किमी. का रेंज मिलता है और इसे रोड पर विना ड्राइविंग लाइसेंस के चला सकते है। यह स्कूटर पड़ने जाने वाले बच्चो और बड़े-बुजुर्ग केर लिए बहुत ही बेस्ट है।
Hero Electric Eddy Motor Performance
मिड रेंज बजट में मिल रहा हीरो इलेक्ट्रिक एड्डी दो पहिया वहान की इंजन की बात करे तो इसमें ग्रहको को हाईएस्ट 25 किलोमीटर प्रति घंटा के टॉप स्पीड देने के लिए 250 वाट का BLDC मोटर हब लगाया गया है। जिसके चलते इसे सड़को पर चलने के लिए कोई भी ड्राइविंग लाइसेंसकी जरूरत नहीं पड़ती है।
वहीं Hero Eddy को रोड पर कंट्रोल करने के लिए इसमें कंपनी ने 12 इंच के दोनों टुबेलेस पहिया में ड्रम ब्रेक को फिट किया है और ऑफ़ रोडिंग में बेहतर परफॉरमेंस के लिए 155 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। जिससे गाड़ी बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर पर भी इलेक्ट्रिक स्कूटी नहीं अटकती है और आसनी ठोकरों को पार कर जाती है।
Hero Electric Eddy Battery Performance
Hero Eddy Electric Scooter में लगे मोटर इंजन को पावर देने के लिए एक 1.53 kWh क्षमता वाला लिथियम-आयन वाला बैटरी पैक को फिट किया गया है। जिससे फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है और जब एक बार फुल चार्ज हो जाता है। तब आपको 85 किलोमीटर का राइडिंग रेंज मिलता है।
हीरो Budget Electric Scooter को चार्ज करने के लिए 6A का पोर्टेबल चार्जर मिलता है। जिससे आप अपने EV स्कूटर में आसानी से कहीं भी ले आ जा सकते है।
Hero Electric Eddy Features & Price
इस हीरो ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैश है। जिसमे आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, हजार्ड वार्निंग लाइट, साइड स्टैंड अलार्म, डिजिटल क्लॉक, फ्रंट और अंडर सीट स्टोरेज, लो बैटरी इंडिकेटर, मोबाइल एप्लीकेशन कनेक्टिविटी सपोर्ट, रिवर्स मोड, इलेक्ट्रिक स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, फाइंड माय स्क्कोटर के साथ सभी LED लाइट का सेटअप दिया गया है। DRLs के साथ।
मोटर की वारंटी क्लेम पीरियड 3 साल तक है और इसके कीमत की बात करें तो इसकी कीमत मात्र Rs. 72,142 एक्स-शोरूम प्राइस है। इसके फ्रंट और रियर में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है और यह आपको स्टाइलिश डिजाईन के साथ येलो कलर आप्शन में खरीदारी के लिए अवेलेबल होगा।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।