Jio Number: जब भी लोग नया फोन लेते हैं या फिर नया सिम कार्ड लेते हैं। तब उन्हें यह जानकारी नहीं होता है कि उनका सिम कार्ड नंबर यानि कि मोबाइल नंबर क्या है। तो आप अपने मोबाइल से चाहे कीपैड हो या फिर स्मार्टफोन इसमें जिओ का नंबर कैसे पता कर सकते हैं। इसकी जानकारी हम इस आर्टिकल में देने वाले हैं।
जिओ का नंबर पता करना काफी आसान है। इसे आप बस सेकंड भर में अपने मोबाइल में जिओ का मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं! मोबाइल नंबर निकालने के लिए आपको कोई भी टेक्निकल नॉलेज का होना आवश्यक नहीं है। बस इसके लिए आपको इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसमें हमने कई ऐसे तरीके बताए हैं! जिनसे आप अपने जियो का नंबर पता कर सकते हैं?
जिओ सिम का नंबर कैस जानें?
जिओ का मोबाइल नंबर पता करने के लिए आप डायरेक्ट जिओ के ऑफिशल टोल फ्री नंबर 1299 पर कॉल करें। कॉल करने के पश्चात कॉल ऑटोमेटिक कट हो जाएगा और तुरंत ही आपके फोन पर एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। जिसमें आपका फोन नंबर सहित, रिचार्ज प्लान, डाटा संबंधित अन्य जानकारियां प्राप्त होगी।
वैसे तो और भी कई ऐसे तरीके हैं। जिनसे आप अपने जियो मोबाइल नंबर का जानकारी या कहें पता कर सकते हैं। लेकिन ऊपर में बताए गए मेथड काफी सिंपल है और इस मेथड को कोई भी व्यक्ति आसानी से फॉलो कर अपने जिओ का मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं। हालांकि, जो और भी प्रक्रिया है वह नीचे दिया गया है। जिसे फॉलो कर अपने जियो सिम का नंबर निकाल सकते हैं।
मोबाइल की सेटिंग से पता करें अपने जियो का मोबाइल नंबर
मोबाइल की सेटिंग से जियो का मोबाइल नंबर पता करने के लिए सबसे पहले आपको फोन की मोबाइल सेटिंग्स में जाए और फिर मोबाइल नेटवर्क/सिम मैनेजर अब यहां आपके सिम के नीचे आपको अपना फोन नंबर दिख जाएगा।
तो आप यहां से अपने जिओ फोन नंबर को नोट कर किसी को दे सकते हैं या फिर पता कर सकते हैं। यह मेथड भी काफी सिंपल है।
My Jio से पता करें जियो का मोबाइल नंबर
जिओ का मोबाइल नंबर आप माय जिओ एप्लीकेशन से भी पता कर सकते हैं। उसके लिए आपके फोन में पहले से “My Jio” एप्लीकेशन का होना जरूरी है। माय जिओ ऐप्स से मोबाइल नंबर पता करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें:-
- सबसे पहले अपने फोन में माई जियो एप्लीकेशन को ओपन कर लें।
- जैसे ही आप ओपन करेंगे। उसके बाद थोड़ा सा स्क्रोल नीचे करेंगे। तब आपको एक रिचार्ज का ऑप्शन दिखाई देगा।
- वहां पर आपको आपका जिओ सिम का नंबर दिख जाएगा।
- या फिर एप्लीकेशन को ओपन कर नीचे “टेलीकॉम” वाला ऑप्शन पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद जिओ का नंबर आपके सामने होगा।
यह मेथड ऊपर में दिए गए में प्रक्रिया से थोड़ा सा डिफिकल्ट है।
Helpline Number से पता करें जियो का मोबाइल नंबर
आपके पास स्मार्टफोन हो या फिर कीपैड या जियो फोन आप इस मेथड को अपना कर आप अपने जियो का मोबाइल नंबर पता आसानी से कर सकेंगे।
अगर आपके पास जिओ का फोन है। तो डायरेक्ट 198 या 1991 इस नंबर पर कॉल करें। यहां पर आप कस्टमर केयर से अपने मोबाइल नंबर को पता कर सकते हैं।
SMS से पता करें जियो का मोबाइल नंबर
अगर आपको फिलहाल में जिओ का मोबाइल नंबर चाहिए और आप भूल गए हैं कि आपका जिओ का मोबाइल नंबर क्या है? तो उसके लिए आपको अपने जिओ सिम से जिओ के कस्टमर हेल्पलाइन नंबर 198 पर “MYPLAN” टाइप कर एसएमएस सेंड कर दे।
अब कुछ ही छन में आपको रिप्लाई में आपके जिओ का मोबाइल नंबर के साथ, डाटा पैक, रिचार्ज प्लान सहित अन्य संबंधी जानकारियां आपके मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगी।
Call से पता करें जियो का मोबाइल नंबर
अगर आपको नहीं पता है कि आपका जिओ का मोबाइल नंबर क्या है? आप किसी दूसरे के मोबाइल पर कॉल कर आप अपना जिओ का मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया को आप जियो फोन में आसानी से अपना सकते हैं और अपने जियो का मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाला सवाल
जिओ सिम का नंबर कैसे देखते हैं?
जिओ सिम का नंबर देखने के लिए आप डायरेक्ट 1299 पर बस एक कॉल कर दें। उसके बाद आपके मोबाइल नंबर आपके मोबाइल पर सेंड कर दिया जाएगा।
Jio Ka Number Kaise Nikalte Hai Code
दोस्तों, फिलहाल के समय में जिओ का नंबर निकालने के लिए कोई भी USSD Code वर्क नहीं कर रहा है। लेकिन आप *1# या *2# को डायल कर सकते हैं।
Jio Ka Number Kaise Nikalte Hai App
My Jio App से जियो का मोबाइल नंबर निकालने के लिए सबसे पहले माय जिओ को खोले और फिर टेलीकॉम ऑप्शन पर क्लिक कर दें। अब आपके सामने जिओ का मोबाइल नंबर होगा।
जिओ फोन में जिओ का नंबर पता कैसे करें?
जिओ फोन से जियो का मोबाइल नंबर पता करने के लिए 1299 पर कॉल करें अब कॉल ऑटोमेटिक डिस्कनेक्ट हो जाएगा और उधर से रिप्लाई में आपके मोबाइल नंबर एसएमएस के थ्रू मैसेज कर दिया जाएगा।
निष्कर्ष:
दोस्तों हम आशा करते हैं किस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आप अपने किसी भी फोन हो या स्मार्टफोन उसमें जिओ का मोबाइल नंबर आसानी से पता कर सकेंगे। अगर आर्टिकल से संबंधित कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इस आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न हो वह कमेंट बॉक्स में डाल सकते हैं।
फिलहाल के समय आप अपने अल्टरनेट सिम में कौन सा कंपनी का नंबर यूज़ कर रहे हैं। कमेंट का जरूर बताएं।