Lava Yuva 3 Pro: 16GB RAM, 50MP का कैमरा और कीमत मात्र ₹8,999 | जल्दी करें वरना ऑफर खत्म हो जाएगा | लावा New फोन ऑफर सेल

Lava Yuva 3 Pro Details: लावा एक भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी है। जो अपने यूजर्स को शुरू से ही बहुत ही कम दामों में लाजवाब फोन उपलब्ध कराते आया है। हालांकि बीते दिनों में कंपनी की सेल कम हो गई थी। लेकिन अब अपने अच्छे-अच्छे फोन को लांच कर फिर से Chinese फोन को टक्कर देकर मार्केट में अपना दबदबा बनाने लगा है और लोग भी लावा के फोन की तरफ जा रहे हैं।

तो आज के इस आर्टिकल में ऐसे ही एक लावा के लेटेस्ट किफायती फोन लावा युवा 3 प्रो के बारे में बात करेंगे। जो बहुत ही कम कीमत मात्र ₹8,999 में प्रीमियम लुक के साथ 16GB रैम और 128GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। तो चलिए इस फोन की पूरा डिटेल को जानते हैं। इसके लिए वस आपको इस आर्टिकल में शुरू से लेकर अंत तक बने रहना है। फोन से संबंधित आपको सारी जानकारियां मिल जाएगी।

Join On WhatsApp ChannelJoin Now
Join On Google NewsJoin Now
Join On Telegram GroupJoin Now

Lava Yuva 3 Pro Full Specifications

Lava Yuva 3 Pro में आपको 6.5 इंच का HD Display के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है और 16GB RAM, UNISOC T616 Octa Core Processor के साथ एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया गया है। पूरा डिटेल में स्पेसिफिकेशन नीचे दिए गए हैं।

Lava Yuva 3 Pro Display Details

लावा युवा 3 प्रो में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्पले एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ मिल जाता है। जो 90 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और यह एक पंच होल कट वाला डिस्प्ले है। इसके स्क्रीन-टू-बॉडी रेशीओ देखे तो 81.2% देखने को मिलता है और पिक्सल डेंसिटी को देख तो 270ppi मिलता है।

फोन की बड़ी बात करें तो कंपनी ने वादा किया है कि इस मोबाइल में कोई भी ऐड नहीं दिखाए जाएंगे और ना ही कोई Bloatware एप्स देखने को मिलेंगे। पूरा क्लीन एंड्रॉयड देखने को मिलेगा।

Lava Yuva 3 Pro Display Details
Display

Lava Yuva 3 Pro Performance Details

Lava का युवा 3 प्रो स्मार्टफोन में Unisoc T616 प्रोसेसर (SoC) को फिट किया गया है। जो 12nm के फेब्रिकेशन पर बना है। यह फोन आपको आउट ऑफ़ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 के साथ मिल जाता है। पर इसे अपग्रेड कर लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर भी स्विच कर सकते हैं। जो की बहुत बड़ी बात है।

कंपनी ने इस फोन को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है। जो 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज (UFS 2.2) मिलता है। जिसमें आप 8GB रैम को और भी फिजिकली रूप से बढ़ा सकते हैं। जो कि दोनों मिलकर हो जाता है 16GB रैम बनता है और इस फोन में आप मेमोरी कार्ड लगाकर 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज को भी बढ़ा सकते हैं।

इस फोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक का सपोर्ट दिया गया है।

Lava Yuva 3 Pro Run on Android 13
Lava Yuva 3 Pro Run On Android 13

Lava Yuva 3 Pro Camera Details

इस लावा के युवा 3 प्रो फोन में कैमरा की बात करें तो इसके बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल AI ड्यूल कैमरा सेंसर के साथ एक LED फ्लैशलाइट को फिट किया गया है। जिससे आप आसानी से एचडी में वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें आपको सेल्फी क्लिक करने के लिए कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का कैमरा स्क्रीन फ्लैशलाइट के साथ फिट किया है। इस कमरे से भी आप HD (1080p~30fps) में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

कैमरे के और भी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ब्यूटी मोड, एचडीआर मोड, नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, AI, प्रो, Panorama, स्लो मोशन, फिल्टर, टाइमलेप्स, इंटेलिजेंट स्कैनिंग,Burst जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Lava Yuva 3 Pro Battery Details

इस फोन की बैटरी क्षेत्र की बात करें तो इसमें आपको 5000mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी के साथ आपको 18 वाट के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है। जिसे 0% से 100% चार्ज होने में 121 मिनट का समय लगता है और अगर आप सिर्फ यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं तब लगभग यह आपको 1 से 1½ दिन का बैटरी बैकअप दे देता है।

Lava Yuva 3 Pro Support 18 W Fast Charging Support

Lava Yuva 3 Pro Overview And Design Details

युवा 3 प्रो स्मार्टफोन की डिजाइन की बात करें तो यह आपको प्रीमियम AG ग्लास का बैक पैनल के साथ पॉलीकार्बोनेटेड के फ्रेम में आता है। जो की Desert Gold, Forest Viridian, Meadow Purple कलर ऑप्शन में देखने को मिल जाता है। फोन की डिजाइन की बात करें तो यह बहुत ही प्रीमियम दिखने में लगता है। हमें लगता है लावा कंपनी ने इस फोन में ज्यादा डिजाइन पर ही फोकस किया है।

इस फोन में आपको फ्री होम सर्विस देखने को मिलता है। तो अगर आपको फोन में किसी भी प्रकार कि परेशानी या दिक्कत आती है। तो आपको सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस फोन में डेडीकेटेड सिम स्लॉट दिया गया है। जिसमें आप दो सिम कार्ड और एक एसडी कार्ड को इंसर्ट कर सकते हैं। फोन में ओटीजी, हेडफोन जैक 3.5mm, ब्लूटूथ v5.0, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, हॉटस्पॉट और वाई-फाई का सपोर्ट मिल जाता है। फोन में सेंसर की बात करें तो Accelerometer, Proximity, Ambient Light और Side Finger Print Sensor देखने को मिलता है।

Lava Yuva 3 Pro Price Details.

Lava Yuva 3 Pro की प्राइस की बात करें तो इसकी प्राइस ₹9,999 रुपया है। लेकिन अभी यह ऑफर में ₹1,000 की भारी छूट के साथ मात्र ₹8,999 में मिल रहा है।

What is in the box of Lava Yuva 3 Pro?

Lava Yuva 3 Pro स्मार्टफोन के बॉक्स में ये सब देखने को मिल जाता है।

  1. Smart Phone
  2. Back Cover
  3. 18W Charger Adaptor
  4. USB Cable Type-C
  5. SIM Eject Tool
  6. User Manual Guide

निष्कर्ष:- तो दोस्तों इस फोन को लेकर मेरा ओपिनियन यह है कि सबसे पहले तो यह फोन एक 4G फोन है। जो इस फोन प्लस पॉइंट नहीं बनता। क्योंकि अभी 5G का जमाना है और इस समय में 4G फोन की खरीदारी करना उतना सही नहीं लगता है। तो आप इस फोन को सोच समझ कर लेना।अगर आपको सिर्फ Show Off के लिए फोन लेना है या आपको इस फोन को लंबे समय तक यूज नहीं करना है यानी कि साल या 2 साल तक यूज नहीं करना है। तो यह फोन बहुत ही अच्छा है क्योंकि यह दिखने में बहुत ही प्रीमियम लगता है।

दूसरा कि अगर आपका काम कोई हैवी टास्क वाला नहीं है या फिर कोई गेमिंग या एडिटिंग का काम नहीं करते हैं। तब इस फोन को आप बे-झिझक खरीददारी कर सकते हैं। जैसे आपका काम सिर्फ ब्राउज़िंग सर्फिंग करना, यूट्यूब वीडियो देखना, सोशल मीडिया का यूज करना, कॉलिंग करना इतना ही सब है तब तो ठीक है।

इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google NewsWhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। 

Prem Raj Anand Founder Of Tech Masaala

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment