Maya OS क्या है? बाकी सब OS से अलग कैसे है? – A to Z जानकारी

Maya OS: भारत ने साइबर अटैक और साइबर क्राइम को रोकने के लिए एक स्वदेशी माया OS का ‘Chakravyuh‘ विकसित किया हैं।

Maya OS Kya Hai? - Tech Masaala
What Is Maya Operating System?

Operating System Maya: दुनिया भर में हो रहे साइबर क्राइम को देखते भारत के रक्षा मंत्रालय ने बहुत ही बड़ा निर्णय लिया है की अब खुद का बनया हुआ स्वदेसी ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करेंगे। आपको बता की भारत ने एक नया माया ऑपरेटिंग सिस्टम बनया है। जो की Microsoft Windows से काफी ज्यादा सुरक्षित है। हालांकि इससे पहले भी एक BOSS (Bharat Operating System Solution) नाम का ऑपरेटिंग सिस्टम बनया जा चूका है। स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम बनने का सिर्फ एक ही मकसद है की हो रहे सरकरी दफ्तरों और अस्पतालों में साइबर अटैक को रोकना है। आप लोगों को पता ही होगा की माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में साइबर अटैकर हमलोगों की थोड़ी सी चूक के कारण या माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के बग के कारण आसनी से किसी भी मैलवेयर को इंस्टॉल कर सरकारी या हमरे डाटा को आसनी से चुरा लेते है चाहे एंटीवायरस ही क्यों न इंस्टॉल किये हुऐ हों। ऐसे में सरकारी एजेंसीओ ने मिलकर एक खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम बनया है।

तो चलिए जानते है की Maya Operating System क्या है? (What Is Maya Operating System?) किसके द्वारा और कब बनया गया है, कौन बनया है, ये सुरक्षित है या नहीं!

Maya Operating System Kya Hai?

जिस तरह से आपके मोबाइल में Android और Apple के मोबाइल में iOS और आपके कंप्यूटर और लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज होता हैं। ठीक उसी प्रकार से माया OS है। यह एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। जिसके बिना आपका मोबाइल या कंप्यूटर सिर्फ एक डिब्बे के समान हो जाता है। ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है ये हम इस लेख में आगे जानेंगे।
माया जो नाम है वे संस्कृत शब्द से लिया गया है। जिसका मतलब होता है माया जाल बनना सरल भाषा में कहे तो भ्रम पैदा करना। ये उपयोगकर्ता और सर्वर के बिच एक वर्चुअल लेयर बनाता है जिससे हैकर्स को कंप्यूटर यूजर तक पहुँचना बहुत मुश्किल हो जाता है।
MayaOS को Publicly Free और Open Source Linux के सबसे प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा सुरक्षित माने जाने वाले में से एक डिस्ट्रीब्यूशन उबुंटू के प्लैटफॉर्म पर सरकारी एजेंसी ने इस कोड को मॉडिफाई कर बनाया है। जो की लिनक्स पर बेस्ड हैं। इसे बनाने में सिर्फ 6 महीने ही लगे है और इसका इंटरफ़ेस लगभग MS Windows जैसा ही बनाया गया है। ताकि उपयोगकर्ता को चलाने में किसी तरह से परेसानी न हो और यूजर इसे जल्दी Adopt कर सके। इसे सर्वर पर भी इंस्टॉल किया जा सकता है। इसमें एक और खास बात ये है की इसमें Pre-Installed स्वदेसी ‘चक्रव्यूह‘ नाम के एंटी-मैलवेयर एंटीवायरस प्रोटेक्शन के साथ आता है। जो इसे और सुरक्षित बनाता है।

यह भी पढ़े – Jio VIP Number Free में दे रहा है! अभी बुक करें – Select VIP Number

यह भी पढ़ें – Camera: HDR Mode क्या होता है और इसका इस्तेमाल कहां होता है !

Operating System Kya Hota Hai?

आप सभी ने तो एंड्राइड, iOS, विंडोज या लिनक्स जैसे नाम जरूर सुना होगा। ये सब ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके बिना न तो आप मोबाइल और न ही कोई कंप्यूटर चला सकते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम एक इंटरफेस प्रदान करता है हार्डवेयर,सॉफ्टवेयर और यूजर के बीच बातचीत करने के लिए। हमलोगो कंप्यूटर से बातचीत कर पाते हैं तो ऑपरेटिंग सिस्टम के वजह से ही। क्योंकि कंप्यूटर समझता है मशीनरी लैंग्वेज और हमलोग समझते है ह्यूमन लैंग्वेज और ये संभव हो पाता है ऑपरेटिंग सिस्टम के कारण। सरल भाषा में समझे तो कंप्यूटर को हमारी भाषा या हमारी भाषा को कंप्यूटर को समझना ये सब काम ऑपरेटिंग सिस्टम ही करता है। आपने किस वक्त कोई फोल्डर बनाये है या किसी फोटो या विडिओ को डिलीट किया है ये सब बातें ऑपरेटिंग सिस्टम ही याद रखता है।

Ubuntu Kya Hai?

उबंटू एक फ्री और ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसे आप सर्वर पर भी इनस्टॉल कर यूज़ कर सकते है। इसे एक UK के कंपनी Canonical Ltd. ने विकसित किया है। जिसका नाम Mark Richard Shuttleworth है। इसे 20 अक्टूबर 2004 में विकसित किया गया था। ये लिनक्स के सबसे प्रसिद डिस्ट्रिब्यूशन में से एक है। इसे विंडोज से भी ज्यादा सेफ माना जाता है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप भी खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम बना सकते हैं या कहे तो इसके कोड को मॉडिफाई कर कोई भी खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम बना सकता हैं। इसका खुद का स्टोर है। जैसे मोबाइल में प्ले स्टोर है या आपके लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट स्टोर होता हैं।

Chakravyuh Kya Hai?

अगर आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर है तो आपको पता ही होगा की Virus और Malware क्या होता है। इसे बनाया ही जाता है आपके सिस्टम को हानि पहुँचने या आपके सेन्सेटिव डेटा चुराने के लिए। कई बार तो हैकर्स आपके सिस्टम हो हैक कर सिस्टम को लॉक कर देते है और फिर बाद में आपसे फिरौती मांगने लगते है। तो इन सब से बचने के लिए हम अपने कंप्यूटर में Antivirus या Anti-Malware Software का यूज करते हैं या फिर इन दोनों का Combination यूज़ करते हैं। ठीक उसी प्रकार चक्रव्यहू है।
‘चक्रव्यूह’ एक एंड प्वाइंट एंटीमैलवेयर एंटीवायरस प्रोटेक्शन सॉफ्टवेयर है। जो इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। ये एंटीवायरस और एंटी-मैलवेयर का कॉम्बिनेशन है। जो भारत ने खुद बनया है। ये यूजर और इंटरनेट के बीच एक माया जाल (वर्चुअल लेयर) बनता है। जिससे हैकर जब इस सिस्टम पर अटैक करेगा तो हैकर्स को लगेगा की वो रियल में सिस्टम पर अटैक कर रहा है। पर ऐसा रियल में होगा नहीं। जिससे हैकर्स आपके सिस्टम तक पहुँच ही नहीं पाएंगे।
चक्रव्यूह नाम महाभारत से लिया गया है। इसका मतलब होता है की एक ऐसा सुरक्षा कबच जिसे थोड़ पाना बहुत ही मुश्किल नहीं ब्लकि नामुकिन के बराबर है। ये सूरक्षा कबच भूल-भूलैया जैसा होता है। जो इसमें फसता है तो इसे भेदना नामुकिन होता है।

यह भी पढ़े – WhatsApp का ये New Bug जल्दी fix कर लें! वरना आप भारी मुश्किल मे पढ सकते है!

Maya OS क्यों, कब और किसने बनया ?

आप लोगों को पता ही होगा की Covid के समय बहरी देशों से सरकारी एजेंसीयों पर लगातार साइबर अटैक हो रहे थे। कभी हमरे डिफेन्स एजेंसीयो पर तो कभी हमरे सरकारी दफ्तरों में और कभी सरकारी अस्पतालों में। जिससे साइबर अटैकर को पकड़ना भी बहुत मुश्किल था। तो उसी समय से भारत को स्वदेसी ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत महसूस होने लगा। तो तभी माया ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाने का चर्चा शुरू हो गया और 2021 में इसे बनाने का निर्णय लिया गया।
इसे रक्षा अनुसंधान और विकाश संगठन (DRDO), उन्नत कंप्यूटिंग विकास केंद्र (C-DAC), राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) और National Resource Centre for Free/Open Source Software (NRCFOSS) के साथ विभिन्न एजेंसीयों के विशेषज्ञों और टेक्निकल यूनिवर्सिटी और कॉलेज के विशेषज्ञों की मदद से 6 महीनों में डेवलप किया गया है। माना ये जा रहा है की माइक्रोसॉफ्ट विंडोज से ये काफ़ी ज्यादा सुरक्षित है।
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज आपको हर तरफ देखनो को मिल जाता है। विंडोज एक विदेशी सॉफ्टवेयर कंपनी है और इसका दवदवा भी मार्केट में काफी ज्यादा देखने को मिलता है। ऐसे हम किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रह सकते है और हमरा देश काफी तेजी से डिजिटलीकरण की तरफ बढ़ रहा है। तो ऐसे में माया ऑपरेटिंग सिस्टम हमरे देश के लिए एक और नई क्रांति से कम नहीं है। इससे हमरा जो भी डेटा होगा वो भारत में होगा। ये फ्री भी है। यहाँ आपको क्लॉउड स्ट्रोज जैसे सर्विस देखने को मिल जाता है।
Feedback:- अगर आपको इस पोस्ट से कुछ भी नया सीखने को मिला हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं या फिर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी फीडबैक देना है तो भी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं।
 धन्यवाद!
Prem Raj Anand Founder Of Tech Masaala

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment