PM Kisan 19th Installment Date: 2025 में कब और कितने रुपया आएगा?

PM Kisan 19th Installment: जितने भी मध्यम और गरीब वर्ग के किसान है। उनको भारत सरकार द्वारा आर्थिक मदद के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना द्वारा हर साल डायरेक्ट उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से ₹6000 ट्रांसफर किए जाते हैं।

अगर आप भी पीएम किसान की लाभार्थी है और आप इंतजार कर रहे हैं कि पीएम किसान के 19वां किस्त (PM Kisan 19th Kist Kab Aaega) आपके खाते में कब ट्रांसफर किया जाएगा। और अगला पेमेंट कितने रुपया का आएगा। तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इसमें PM Kisan Next Installment Date Or Time बताया गया है और आपको अगला पीएम किसान का पेमेंट मिलेगा या नहीं। यह भी आप चेक कर पाएंगे।

PM Kisan 19th Installment कब आएगा?

PM Kisan की Next 19th Installment वर्ष 2025 के फरवरी महीने में मिलेगी। जो ₹2,000 की राशि होगी। बता दे, आपको कि इससे पहले वाला 18वां पेमेंट 5 अक्टूबर 2024 को सभी किसान के खाते में ट्रांसफर किया गया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अभी तक ऐसे में कोई भी आधिकारिक तौर पर जानकारी या कोई इनफॉरमेशन साझा नहीं किया गया है। लेकिन पिछले किस्त का हिस्ट्री देख उम्मीद है कि पीएम किसान की 19वां किस्त 2025 फरवरी के महीना के पहले सप्ताह में मिल सकता है।

किस्त राशि (₹)रिलीज़ डेट
1st Installment₹2,00024 फरवरी 2019
2nd Installment₹2,0002 अप्रैल 2019
3rd Installment₹2,0001 अगस्त 2019
4th Installment₹2,0002 जनवरी 2020
5th Installment₹2,0001 अप्रैल 2020
6th Installment₹2,0001 अगस्त 2020
7th Installment₹2,00025 दिसंबर 2020
8th Installment₹2,00014 मई 2021
9th Installment₹2,0009 अगस्त 2021
10th Installment₹2,0001 जनवरी 2022
11th Installment₹2,00031 मई 2022
12th Installment₹2,00017 अक्टूबर 2022
13th Installment₹2,00027 फरवरी 2023
14th Installment₹2,00027 जुलाई 2023
15th Installment₹2,00030 अक्टूबर 2023
16th Installment₹2,00027 फरवरी 2024
17th Installment₹2,0005 जून 2024
18th Installment₹2,0005 अक्टूबर 2024
19th Installment₹2,000संभावित: फरवरी 2025

पीएम किसान सम्मन निधि योजना में सभी लाभार्थी को सालाना ₹6000 की राशि उनके सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। पीएम किसान का  लाभ लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है। तो आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपके बैंक अकाउंट में डीबीटी लिंक है या नहीं। इसके रिलेटेड हमने आर्टिकल लिखा है जो कि नीचे है।

आप कैसे जान सकते हैं कि आपका कौन सा बैंक अकाउंट डीबीटी से लिंक है और नहीं है। तो कैसे लिंक करेंगे।

PM Kisan Beneficiary Status Check कैसे करें?

  • सबसे पहले पीएम किसान ऑफिशल पोर्टल पर जाएं।
  • अब “Know Your Status” पर क्लिक करें।
  • Enter Registration Number वाले बॉक्स में किसान रजिस्ट्रेशन भर लेना है।
  • कैप्चा भरकर। “Get OTP” पर क्लिक कर देना है।
  • अब OTP को वेरीफाई कर लेना है।
  • OTP वेरीफाई होने के बाद पूरा स्टेटस और पीएम इंस्टॉलमेंट के पूरा हिस्ट्री आपके स्क्रीन पर होगा।

Kisan Registration भूल गया तो क्या करें?

अगर आप किसान रजिस्ट्रेशन भूल गए हैं। तो आप पीएम किसान ऑफिशल पोर्टल पर आए और “Know Your Status” ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर “Know Your Registration No.” ऑप्शन पर क्लिक करना है।

KNOW YOUR REGISTRATION NUMBER
Know Your PM Kisan Registration No.

अब यहां से आप मोबाइल नंबर और आधार नंबर के जरिए किसान रजिस्ट्रेशन को सर्च कर सकते हैं। ध्यान देने योग्य बातें। इसके लिए आपको ओटीपी वेरीफाई करना होगा।

PM Kisan Beneficiary List 2025 Check Village Wise

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2025 का Beneficiary List Village Wise देखना या डाउनलोड करना चाहते हैं।

  • तो https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।
  • स्क्रोल कर थोड़ा नीचे जाएं।
  • फिर “Farmer Corner” में “Beneficiary List” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहां ड्रॉपडाउन ऑप्शन में अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और फिर अपना गांव चुने।
  • अब “Get Report” बटन पर क्लिक करें।

अब आपके गांव के लेटेस्ट और अपडेटेड बेनिफिशियरी लिस्ट खुलकर आपके मोबाइल और कंप्यूटर के स्क्रीन पर शो हो रहा होगा। जहां पर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment