Redmi 13C 5G: अगर आप एक नया और किफायती 5G फोन लेना चाहते हैं। तो यह खबर आपके लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है। क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में जिस फोन के बारे में बात कर रहे हैं। वह बिल्कुल आपके बजट में फिट बैठेगी। क्योंकि यह फोन ₹10,000 के नीचे होने वाला है और यह Xiaomi का सबसे पहला 5G स्मार्टफोन इतने कम बजट में आने वाला स्मार्टफोन है। यह फोन दो वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ है एक 4G फोन और एक 5G फोन।
तो हम बात कर रहे हैं Redmi 13C 5G बजट स्मार्टफोन की। तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन की सभी डिटेल्स और स्पेसिफिकेशन को की यह स्मार्टफोन कैसा होने वाला है? यह स्मार्टफोन किन के लिए बेस्ट है? तो इन सभी जानकारी के लिए आपको इस आर्टिकल के साथ बने रहना है।
Redmi 13C 5G Full Specifications
Redmi 13C 5G में 6.74 इंच की HD+ LCD डिस्पले 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 600 निट्स पीक ब्राइटनेस, 50MP का मेन कैमरा और 5MP का Fornt Camera, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का सपोर्ट, Midiatek Dimensity 6100+ 5G चिपसेट के साथ MIUI 14 और Android v13 पर आता है।
Redmi 13C 5G Display Details
रेडमी 13C 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.74 इंच की एक वॉटर नॉच के साथ HD+ एलसीडी डिस्पले देखने को मिलती है। जो 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 600 निट्स पीक ब्राइटनेस पर काम करता है।
डिस्प्ले के सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का सपोर्ट दिया गया है। यह एक बड़ी डिस्प्ले होने वाली है जिससे वीडियो देखने का एक्सपीरियंस अच्छा होने वाला है और यूट्यूब पर 2k तक के वीडियो का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
Redmi 13C 5G Camera Details
श्यओमी रेडमी 13C 5G स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ एक एलइडी फ्लैशलाइट को फिट किया गया है। देखा जाए तो मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल के साथ एक AI कैमरा देखने को मिल जाता है। वही रेडमी ने आपको सेल्फी क्लिक करने के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा फिट किया है।
इस फोन में फ्रंट और बैक दोनों तरफ के कैमरा से 1080p/60fps पर वीडियो शूट कर सकते हैं।
Redmi 13C 5G Performance Details
रेडमी के इस फोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5G चिपसेट को फिट किया गया है। जो की 6 nm पर वेस्ट है। यह चिपसेट को ₹15,000 से लेकर ₹20,000 के फोन में देखा गया है। तो देखा जाए तो यह स्मार्टफोन कीमत के हिसाब से काफी अच्छा परफॉर्मेंस देने वाला है। यानी कि आपके डेली लाइफ के सिंपल टास्क को आसानी से हैंडल कर लेगा।
यह फोन कस्टम UI MIUI 14 के साथ एंड्रॉयड v13 पर रन करता है। इस फोन को चार स्टोरेज वेरिएंट के साथ लांच किया जा सकता है। 4GB/6GB/8GB RAM (LPDDR4X) के साथ 128GB/256 GB (UFS2.2) इंटरनल स्टोरेज के साथ देखने को मिल सकता है। इस फोन में वर्चुअल RAM का भी फंक्शन दिया गया है। जिससे आप अपनी रैम को 2 गुना बढ़ा सकते हैं और Memory Card लगाकर अपने फोन की इंटरनल स्टोरेज को एक टीवी तक बढ़ा सकते हैं।
इस फोन की सिक्योरिटी के लिए पावर बटन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर को भी फिट किया गया है और फेस लॉक का भी फीचर्स दिया गया है। 5G इंटरनेट के लिए इसमें 5G के 7 बैंड का सपोर्ट मिल जाता है।
Redmi 13C 5G Battery Details
इस फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5000mAh की Li-Polymer बैटरी देखने को मिल जाती है। जो की 18W के Type-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है लेकिन इसके बॉक्स में 10W का चार्ज दिया गया है।
तो बैटरी को देखा जाए तो यह सिंगल चार्ज में आपके एक दिन का ऑफिस का काम आसानी से निपटा देगा।
Redmi 13C 5G Overview And Design
Xiaomi के इस स्मार्टफोन को देखा जाए तो फोन के नीचे की ओर एक माइक्रोफोन, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और सिंगल स्पीकर देखने को मिल जाता है और ऊपर की साइड देखा जाए तो एक 3.5 mm का जैक देखने को मिल जाता है।
फोन के राइट साइड में देखा जाए तो पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ वॉल्यूम अप डाउन का बटन दिया गया है और लेफ्ट साइड देखा जाए तो एक सिम ट्रे का पोर्ट दिया गया है। जिसमें ड्यूल सिम के साथ एक एसडी कार्ड का ऑप्शन मिल जाता है।
इस फोन की डिजाइन की बात करें तो प्लास्टिक फ्रेम के साथ बैक पैनल Glittery और Shining टेक्सचर के साथ आता है। जिससे फोन प्रीमियम सा लगता है और लाइट वेट भी है। पर Weight की बात करें तो लगभग 197g तक की है। यह आपको Startlight Black, Startrail Silver, Startrail Green इन तीन कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिल जाता है।
Redmi 13C 5G Launch Date And Price In India.
Redmi 13C 5G इंडिया में 6 दिसंबर 2023 को लांच हुआ है और कीमत की बात करें तो यह आपको स्टार्टिंग प्राइस ₹9,999 देखने को मिल जाता है और यह फोन अभी ऑफर में आपको ₹1,000 का भरी डिस्काउंट के साथ मिल जाता है। यानि की जब आप इसे अमेज़न से खरीदते है। तो आपको यह 5G स्मार्टफोन मात्र ₹8,999 में खरीद सकते है। ऑफर के मुतबिक कभी भी दाम घट-बढ़ सकता है और फोन की सेल 16 दिसंबर से शुरू हो चुका है।
What is in the box of Redmi 13C 5G?
Xiaomi Redmi 13C 5G के डिब्बे में झांके तो आपको यह सब देखने को मिल जाता है।
- Smartphone
- 10W Adapter
- USB Type-C Cable
- SIM Eject Tool
- User Manual Paper
Conclusion: तो दोस्तों यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए बेस्ट है। जो लोग मोबाइल में ज्यादा कोई हैवी टास्क नहीं करते हैं। जैसे गेमिंग या फिर वीडियो एडिटिंग वगैरा का काम। अगर आप सिर्फ मोबाइल पर यूट्यूब या फिर कोई वीडियो वगैरा देखते हैं या फिर कॉलिंग, या फिर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप या फेसबुक इस्तेमाल करते हैं। तब यह फोन प्राइस के हिसाब से आपके लिए बहुत ही बेस्ट होने वाला है। लेकिन अगर आपका काम हैवी टास्क वाला है या बजट थोड़ा सा ज्यादा है तो आप नए 5G स्मार्टफोन रेडमी 13 सीरीज के साथ जा सकते हैं।
तो आशा करते हैं की ये आर्टिकल पड़कर आपको काफी अच्छा लगा होगा और आपको इस आर्टिकल में थोड़ा बहुत भी जानकारी मिला होगा। तो आप अपने प्रिय मित्र के साथ जरूर साझा करें। अगर आपका कोई सवाल हो तो या आपको ये आर्टिकल कैसा लगा ये आप कमेंट कर हमें बता सकते हैं। हम आपके प्रतिक्रिया का बहुत जल्द ही जवाव देगें।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।
धन्यबाद!