TP-Link Router में Lights का मतलब क्या है? TP-Link Router Light Meaning

दोस्तों हम खुद टीपी-लिंक राऊटर का यूज़ किया है। इसमें हो रहे प्रॉब्लम को या अलर्ट को इसके लाइट से ही हम आसानी से पता कर लेते है की राऊटर में क्या दिक्कत है राऊटर क्या कहना चाहता है।

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की आप अपने TP-Link Router में लगे Lights का मतलब क्या है? हर एक लाइट का क्या मतलब है।

Join On WhatsApp ChannelJoin Now
Join On Google NewsJoin Now
Join On Telegram GroupJoin Now

TP-Link राऊटर में लगे Light का क्या मतलब होता है?

TP-Link राऊटर में लगे सभी लाइट का अपना अलग-अलग मतलब होता है।

उससे यूजर को अलर्ट करता है या फिर कहें की जानकारी देता है की उसके राऊटर में क्या हो रहा है?

आप लाइट की मदद से अपने राऊटर पर नजर रख सकेंगे की राऊटर में कोई समस्या है या नहीं।

तो चलिए जानते है एक-एक कर की हर एक लाइट का क्या मतलब होता है।

TP-Link Router Me Light KA Kya Matlab Hota hai?
TP-Link Router में लगे Lights का मतलब क्या है?

पावर इन्डीकेटर

TP-Link Router Power Light Meaning

Power Light आपको ये बताता है की आपका राऊटर में ठीक से करंट (Power Supply) जा रहा है या नहीं।

ये चालू रहने पर हमेशा हरी रंग का बत्ती जलती रहती है। वो भी बिना बंद चालू (Blink) हुए।

अगर ये बत्ती नहीं जल रहा तो आपका राऊटर बंद है।

बंद होने के स्तिथि में आपको पावर सप्लाई को चेक करना होगा।

बटन को भी चेक करना होगा की कहीं Switch से तो बंद नहीं है या फिर आप पावर सप्लाई केबल को निकालकर या हिला-डुला कर देख सकते है।

सिस्टम इन्डीकेटर

TP-Link Router System Light Meaning

ये इंडीकेटर आमतौर पर टीपी-लिंक के सभी राऊटर पर मौजूद नहीं होता है।

ये इंडिकेटर आपको सचेत करता है की आपका राऊटर सही से काम कर रहा है या कोई एरर तो नहीं है।

अगर आपका राऊटर में कोई दिक्कत नहीं होगी तो इसमें हमेशा एक हरी बत्ती जलती रहती है।

लेकिन अगर कोई एरर होता है तो इसमें लाल बत्ती जलने लगती है। इसपे हमने पूरा एक आर्टिकल लिखा है वो भी आप देख सकते हैं।

2.4 GHz इन्डीकेटर

TP-Link Router 2.4 GHz Light Meaning

दोस्तों मार्केट में बहुत से राऊटर है या जो अभी नए राऊटर आ रहें हैं, जो ड्यूल फ्रेक्वेंसी और ट्रिपल फ्रिक्वेन्सी वाले बैंड के साथ आ रहे हैं।

ऐसे में ये इंडिकेटर आपको ये बताता है की आपके राऊटर में 2.4 GHz बैंड वाला Wi-Fi ऑन है या नहीं।

अगर ये बंद है तो आप 2.4 GHz पर काम करने वाला कोई भी डिवाइस आपके Wi-Fi से कनेक्ट नहीं होगा।

बंद होने पर बत्ती हमेशा बंद होती है और चालू रहने पर हमेशा हरी बत्ती जलते रहती है।

2.4 GHz बैंड आपको लम्बी रेंज प्रदान करता है। पर ये 5 GHz बैंड की तुलना में इसमें थोड़ा इंटरनेट स्पीड स्लो देखने है।

बंद होने के स्तिथि में इसे चालू करने के लिए आपको राऊटर के वेब पेज पर जा कर चालू करना होगा।

नहीं तो आप अपने राऊटर के ऑपरेटर से संपर्क करें।

5 GHz इन्डीकेटर

TP-Link Router 5 GHz Light Meaning

ये इन्डीकेटर ठीक 2 GHz इंडिकेटर जैसा ही वर्क करता है।

जब आपके राऊटर 5 GHz बैंड पर डाटा संचरित करने के लिए तैयार होता है या चालू होता है तो इसमें हरी बत्ती जलते रहती है। अन्यथा ये बत्ती बंद होती है।

5GHz बैंड छोटा रेंज प्रदान करता है और ये 2 GHz बैंड से काफी Fast Internet Network देता है।

अगर दोनों साथ ऑन होगा तो दोनों में हरी बत्ती जलती रहेगीं।

इंटरनेट इन्डीकेटर

TP-Link Router Internet Light Meaning

ये इंडिकेटर आपके राऊटर में इंटरनेट कनेक्टिविटी की स्टेटस को बताता है। ये ग्लोब की तरह गोल आइकॉन होता है।

राऊटर में नेटवर्क कनेक्टिविटी सही से वर्क कर रहा होगा तो इसमें हरी बत्ती जल रहा होगा। किसी में ये हरी बत्ती मुल-मुलाता रहता है।

नेटवर्क नहीं रहने पर ये ऑरेंज कलर की बत्ती जल रहा होता है।

ये एरर में आपका राऊटर तो इंटरनेट केबल से तो कनेक्ट होता है पर किसी कारण से या एरर के कारण आप इंटरनेट को इस्तेमाल नहीं कर पा रहें हैं।

ऐसे में आप अपने राऊटर से कनेक्टेड इंटरनेट केबल को हिला-डुला के चेक कर सकते है।

बंद रहने के स्थिति में आपका राऊटर से जुड़ा इंटरनेट केबल में फॉल्ट के कारण होता है या केबल काट देने के स्थिति में ये इंडिकेटर बंद होता है।

ऐसे में आप केबल को निकलकर फिर से लगाकर चेक कर सकते हैं।

अन्यथा आपको राऊटर के ऑपरेटर से कॉन्टैक्ट करना होगा।

ईथरनेट इन्डीकेटर

TP-Link Router Ethernet  Light Meaning

Ethernet पोर्ट राऊटर के पीछे होता है।

जब आपका कोई डिवाइस में इंटरनेट ईथरनेट पोर्ट से कनेक्टेड होता है तो इसमें हरी बत्ती जलते रहती है।

अगर ये बंद है तो इसका मतलब है की आपके राऊटर से कोई भी डिवाइस ईथरनेट केबल से कनेक्ट नहीं है।

ये तब भी बंद होता है जब आपका ईथरनेट केबल आपके डिवाइस से तो जुड़ा हुआ है पर आपका डिवाइस बंद है।

अगर कनेक्शन में कोई एरर है तो आप ईथरनेट केबल को चेक करे और पोर्ट में लगे केबल को हिल-डुलाकर चेक करें।

या फिर केबल और दूसरे पोर्ट में लगाकर चेक करें। नहीं तो आप किसी जानकार व्यक्ति को बता सकते है या फिर आप अपने राऊटर ऑपरेटर से संपर्क करें।

USB इन्डीकेटर

TP-Link Router USB Light Meaning

USB पोर्ट आपको राऊटर के पीछे देखने को मिल जाता है। इसमें आप अपने प्रिंटर या और भी किसी अन्य USB पोर्ट से इंटरनेट कनेक्ट होने वाला डिवाइस को कनेक्ट कर सकते है।

जब ये डाटा को ट्रांसफर करने के लिए Ready होता तो इसमें आपको हरी बत्ती जलती दिखेगी।

और जब डाटा ट्रांसफर कर रहा होगा तो आपको ये हरी बत्ती भूक-भाक (Blink) करती दिखेगी।

यदि USB पोर्ट से केबल जुड़ा है फिर भी Green Light नहीं जल रही है तो आप एक उस केबल को चेक करें।

उसे हिला-डुला कर चेक करें। फिर भी वर्क नहीं करता है तो आप केबल को चेंज कर देख सकते हैं।

उस केबल को आप दूसरे जगह पर भी यूज़ कर चेक कर सकते हैं। नहीं आप अपने राऊटर सर्विस प्रोवाइडर से कांटेक्ट करना होगा।

फोन इंडिकेटर

TP-Link Router Phone Light Meaning

ये आपको बताता है की आपके राऊटर में टेलीफोन कनेक्ट है या नहीं।

जब आपके राऊटर से टेलीफोन कनेक्ट होगा तो इसमें हरी बत्ती ब्लिंक करेगी। अन्यथा बंद रहेगी।

हालांकि ये सुविधा या ये फंक्शन सभी रॉयटर्स में नहीं मिलते है।

अगर ये बंद है तो हो सकता है की ये सर्विस आपके राऊटर पर एक्टिवेट नहीं हो।

तो ऐसे में अपने सर्विस प्रोवाइडर से कांटेक्ट करें।

WPS इन्डीकेटर

TP-Link Router WPS Light Meaning

WPS का फुल फॉर्म Wi-Fi Protected Setup होता है।

यह एक ऐसा टेक्नोलॉजी या फंक्शन है जो बिना पासवर्ड के ही किसी भी डिवाइस को आपको राऊटर से कनेक्ट करने का सुविधा प्रदान करता है।

इस फंक्शन का इस्तेमाल लोग तब करते है जब उनसे कोई उनका Wi-Fi का पासवर्ड शेयर करने को कहते हैं। पर वो पासवर्ड को शेयर नहीं करना चाहते हैं।

तब वो WPS का इस्तेमाल करते हैं।

WPS का स्विच होता है जिसको दवाने के बाद में आपका राऊटर कुछ मिनट के लिए पासवर्ड फ्री हो जाता है और अब कोई भी डिवाइस कुछ मिनट के लिए बिना पासवर्ड के आपके राऊटर से कनेक्ट किया जा सकता है।

जब आपका राऊटर किसी भी डिवाइस से बिना पासवर्ड के कनेक्ट होने के लिए तैयार होता है। तब इसमें हरी बत्ती झपकती रहती है।

पर जब राऊटर से कनेक्ट हो जाता है तब झपकना बंद हो जाती हो और हरी बत्ती स्थाई हो जाता है।

ये WPS फंक्शन पर कोई डिवाइस नहीं कनेक्ट होने पर WPS फंक्शन कुछ ही मिनटों के अंदर अपने आप बंद हो जाती है।

साथ ही बत्ती जलनी भी बंद हो जाती है। हालाँकि आमतौर पर ये बत्ती डिफ़ॉल्ट रूप से हमेशा बंद ही होता है।

FAQ

राउटर पर ब्लिंकिंग लाइट्स का क्या मतलब है?

आपके Wi-Fi राऊटर आमतौर पर तब ब्लिंक करता जब आपका राऊटर सुचारु रूप से इंटरनेट काम कर रहा होता है।

मेरा वायरलेस राउटर लाल बत्ती क्यों दिखा रहा है?

राऊटर में लाल बत्ती आमतौर पर तब जलता है जब राऊटर से इंटरनेट कनेक्शन कट हो गया है या राऊटर अधिक गर्म हो गया है।

मैं अपने राउटर पर ब्लिंकिंग लाइट को कैसे ठीक करूं?

राऊटर पर हर एक लाइट का अपना मतलब होता है। पर राऊटर ब्लिंक कर रहा है तो आप सभी केबल को हिला-डुलाकर देखें। आमतौर पर ठीक हो जाता है।

निष्कर्ष- उम्मीद करते है की आपको इस आर्टिकल के पड़ने के बाद में आप आसानी से TP-Link राऊटर में लगे Light का मतलब और उसके चेतवानी को समझ सकेंगे। इस आर्टिकल की मदद से TP-Link राऊटर में हुए समस्या को असनी जान कर तुरंत समस्या का सही हल ढूँढ सकेंगे। और अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो अपने प्रिये मित्रों को भी साझा कर सकते हैं। और इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते है और हम आपके कमेंट का बहुत ही जल्द रिप्लाई देगें।

इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google NewsWhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।

धन्यबाद! 

Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment