Vivo T3 Pro 5G Specification: विवो ने अपने भारतीय यूजर के लिए बहुत ही दमदार 5G Budget Smartphone लॉन्च कर दिया है। जिसमे आपको 4nm वाला दमदार Snapdragon 5G चिपसेट लगा है। जिससे इसकी परफॉर्मेंस बहुत ही मिलने वाली है और बैटरी भी ऑप्टिमाइज़ मिलने वाली है।
तो अगर आप 20K की रेंज में कोई अच्छा फ़ोन खोज रहे है। तो आप इस विवो टी3 प्रो नया 5G फ़ोन के जा सकते है। इस फ़ोन में कैमरा कीमत के हिसाब से बहुत बढ़िया मिलने वाली है और डिस्प्ले की बात करें तो न्यू ट्रेंडिंग वाला Curve Amoled डिस्प्ले के साथ आता है। जो दिखने में काफी आकर्षक लगता है और मजबूत भी है। चलिए फ़ोन को खरीदने से पहले एक बार Vivo T3 Pro Smartphone का Full Specification और Price Details चेक कर लेते है।
Vivo T3 Pro 5G Display Details
विवो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Vivo T3 Pro 5G Smartphone को लांच कर दिया है। जिसमें आपको 6.77 इंच का फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्पले पैनल को फिट किया है। जिसमें 120Hz Refresh Rate, Pixel Density 387 PPI और सूर्य की तेज रोशनी में भी आपको डिस्प्ले अच्छे से नजर आए इसके लिए 4500 निट्स का पिक स्क्रीन ब्राइटनेस मिलता है।
मोबाइल डिस्प्ले आपको ट्रेंडिंग डिजाइन वाला कर्व डिस्प्ले सेंटर पंच होल डिजाइन के साथ आता है।
Vivo T3 Pro 5G Camera Details
Vivo के नया स्मार्टफोन में इसके बैक साइड वाले कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह एक आकर्षक डिजाइन के साथ चौकोर कैमरा मॉड्युल में 2 4K रेजोल्यूशन पर रिकॉर्डिंग करने वाला कैमरे सेटअप के साथ एक रिंग लाइट का सेटअप मिलता है। जिसमें हाई क्वालिटी वाले फोटो क्लिक करने के लिए 50 मेगापिक्सल का मेंन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ ग्रुप में फोटो क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा फिट किया गया है।
मोबाइल की सेल्फी की बात करें तो फोन के फ्रंट में सेंटर पंच होल कट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फिट किया गया है। जिससे आप अपने ऑफिस के मीटिंग हाई क्वालिटी वाले कैमरे से अटेंड कर सकेंगे।
कैमरे के कुछ मोड फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको फोटो, पोट्रेट, वीडियो, ड्यूल व्यू, लाइव फोटो, नाइट मोड, स्नैपशॉट, वीडियो, 50 MP, पैनोरमा, अल्ट्रा एचडी डॉक्यूमेंट, स्लो मोशन, टाइमलेप्स, सुपरमून, प्रो, डुएल व्यू जैसे कई और भी सिन मोड मिल जाते हैं।
Vivo T3 Pro 5G Chipset Details
इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फोन आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मिलता है। जो हाईएस्ट 2.63 जीएचजेड क्लॉक स्पीड से वर्क करता है।
फोन आउट ऑफ़ द बॉक्स आपको एंड्रॉयड 14 के साथ वो के कस्टम यूआई फोन टच आस 14 के साथ मिलेगा और साथ में इसमें एंड्रॉयड 15 तक अपडेट मिलेंगे। जो की एक फोन के लिए बेहतरीन फीचर्स माना जाता है।
इसके परफॉर्मेंस की बात कर लिए हैं तो साथ में इसके स्टोरेज क्षमता को भी देख लेते हैं। तो फोन आपको 8GB रैम (Type – LPDDR4X) के साथ 128GB+256GB इंटरनल स्टोरेज (UFS 2.2) ऑप्शन में खरीदारी के लिए अवेलेबल है और इसमें आपको बाहर से मेमोरी कार्ड लगाने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता है। लेकिन अपने फोन के RAM को वर्चुअल दो गुना तक बढ़ा सकते हैं।
Vivo T3 Pro 5G Battery Details
Vivo T3 Pro स्मार्टफोन की बैटरी इसमें 80W की फास्ट फास्ट चार्जिंग एडेप्टर के साथ इस फोन में आपको 5500mAh कैपेसिटी वाला लिथियम आयन बैटरी मिलता है। जिसे चार्ज करने के लिए टाइप सी इंटरफेस दिया गया है।
फोन को लगभग 0 से 100% चार्ज करने पर लगभग 40 से 45 मिनट का समय लगता है और फोन में 7.5W का वायर रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।
Vivo T3 Pro 5G Connectivity & Sensor Details
फोन में आपको 3.5mm का हेडफोन जैक नहीं मिलने वाला है। वीवो का यह नया फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। और इसमें वीई-फाई ड्यूल वैंड सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी, ओटीजी सपोर्ट के साथ इसके फिंगरप्रिंट डिस्प्ले पर फिट किए गए हैं।
फोन की कीमत के हिसाब से इसमें आपको लगभग सभी सेंसर देखने को मिल जाती है। जैसे एक्सीलरोमीटर एबिलिटी लाइट सेंसर प्रॉक्सिमिटी सेंसर की कंपास हैप्टिक मोटर जायरोस्कोप फ्लिकर सेंसर इत्यादि।
Vivo T3 Pro 5G Launch Date in India And Offer Price
Vivo T3 Pro 5G Smartphone आपको दो कलर (Sandstone Orange & Emerald Green) ऑप्शन के साथ मार्केट में खरीदारी के लिए अवेलेबल है। इस फोन की फर्स्ट से 3 सितंबर 2024 को 12:00AM को शुरू होगी और यह फोन अभी फ्लिपकार्ट पर भी सेल के लिए लिस्ट हो चुका है। तो आप जाकर वहां चेक कर सकते हैं।
फोन की फर्स्ट सेल की कीमत मात्र ₹21,99 रुपए से शुरू होगी और इस फोन को आप No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको 6 महीने तक 4,167 रुपए की मंथली भुगतान करना पड़ेगा।
Vivo T3 Pro 5G Box Packing Items
- स्मार्टफोन
- यूएसबी केबल
- चार्जिंग एडेप्टर
- गाइड पेपर
- सिम इजेक्टर टूल
- प्रोटेक्टिव केस
- प्रोटेक्टिव फिल्म
- वारंटी कार्ड
Disclaimer:- फोन खरीदने से पहले एक बार इसके स्पेसिफिकेशंस को ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जरूर वेरीफाई कर लें।