Vivo V30 Lite 5G Specifications: वीवो के तरफ से 2023 को खत्म होने से पहले एक न्यु ब्रांड वीवो v30 लाइट 5G स्मार्टफोन मार्केट में पेश किया है। जो बहुत ही आकर्षक लुक के साथ धांसूदार फीचर्स के साथ से लैस है।
फोन में आपको 12 जीबी रैम और 216 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज के साथ अमोलेड पैनल वाला डिस्प्ले मिलता है। फोन को लंबे समय तक पावर देने के लिए इसमें एक बड़ी साइज वाली बैटरी भी मिलती है। जो 44 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। तो चलिए इस स्मार्टफोन की और भी डीटेल्स को विस्तार से जानते हैं।
Table of Contents
Vivo V30 Lite 5G Full Specifications
Vivo V30 Lite 5G स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्पले, स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम के साथ 4800mAh की लिथियम आयन वाला बैटरी जो 44 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है।
- 6.67″, AMOLED Display
- Snapdragon 695 Octa-Core SoC
- 12GB LPDDR4X RAM, 256GB UFS 2.2 storage
- 4800mAh battery | 44W charging
- Front Camera: 50MP | Rear Camera: 6MP (main) + 8MP UW + 2MP Macro
- In-display Fingerprint Sensor
- Android 13 | FunTouch OS 13
- Colors: Forest Black, Rose Gold
Vivo V30 Lite 5G Display Details
किसी भी फोन का डिस्प्ले क्वालिटी अच्छा होना बेहद जरूरी होता है क्योंकि इससे आपको बैटरी बैकअप और आपके आंखों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। तो कंपनी ने इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस E4 अमोलेड डिस्प्ले दिया है। जिसमे 120 हर्ज रिफ्रेश रेट के साथ 1150 नीट्स का मैक्सिमम पिक ब्राइटनेस देखने को मिलता है।
इस फोन का डिस्प्ले की रेजोल्यूशन की बात करें तो 2400×1080 पिक्सल है, 394 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी है, 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो है और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88.39 परसेंट है।
Vivo V30 Lite 5G Camera Details
📷 बैक कैमरा: एक अच्छे फोटो क्लिक करने के लिए मोबाइल में अच्छे कैमरा सेंसर का होना बहुत ही जरूरी होता है तो कंपनी ने इस वो v30 लाइट 5G स्मार्टफोन में बैक साइड में तीन कैमरे सेटअप के साथ एक रिंग एलईडी फ्लैशलाइट दिया है। इसमें आपको क्रमशः 64 मेगापिक्सल मेन कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है।
🤳 फ्रंट कैमरा: वही कंपनी ने आपको अच्छे क्वालिटी का सेल्फी क्लिक करने के लिए वीवो के स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा का सेटअप दिया है।
📸 कैमरा फीचर्स: वही इस फोन की कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको नाइट मोड, पोट्रेट मोड, फोटो, वीडियो, माइक्रो साउट, हाई रेजोल्यूशन, डबल एक्स्पोज़र, लाइव फोटो, पैनोरमिक, डॉक्यूमेंट, स्लो मोशन, टाइमलेप्स, डबल एक्स्पोज़र, सुपर मून, प्रो मोड, ऑटो फोकस, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं।
Vivo V30 Lite 5G Processor Details
फोन की प्रोसेसिंग के लिए इसमें आपको स्नैपड्रेगन का ऑक्टा कोर वाला 5G चिपसेट स्नैपड्रैगन 695 एसओसी दिया गया है। जो 64 आर्किटेक्चर और 6nm फेब्रिकेशन पर बना हुआ है। जिसमें आपको 2.2 जीएचजेड का हाईएस्ट सीपीयू क्लॉक स्पीड मिलता है।
फोन आपको आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर बेस्ट कस्टम यूआई फनटच ओएस 13 पर आता है। फोन के सिक्योरिटी के लिए इन डिस्पले फिंगरप्रिंट दिया गया है।
Vivo V30 Lite 5G Storage Details
फोन फिलहाल एक ही स्टोरेज ऑप्शन मे अवेलेबल है। जिसमें आपको 12GB LPDDR4X रैम के साथ 256GB UFS 2.2 इनबिल्ट मेमोरी का ऑप्शन मिलता है। इसमें आप इनबिल्ड मेमोरी को एक्सटर्नल मेमोरी लगाकर बढ़ा नहीं सकते हैं। यानी कि इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का स्लोट अवेलेबल नहीं है।
Vivo V30 Lite 5G Battery Details
फोन में सबसे बड़ा झंझट बैटरी का ही होता है। तो इस फोन में कंपनी ने 4800mAh की नॉन रिमूवल लिथियम आयन वाला बैटरी दिया है। जो 44 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें टाइप सी चार्जिंग पोर्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
फोन की चार्जिंग स्पीड की देखे तो यह फोन आपको बहुत ही जल्दी चार्ज हो जाता है और लंबे समय तक का आपको बैटरी बैकअप देता है।
Vivo V30 Lite 5G Build Quality And Design Overview
फोन की बिल्ड क्वालिटी और इसके डिजाइन की बात करें तो यह फोन दिखने में बिल्कुल प्रीमियम लगता है। फोन के बैक साइड में रैक्टेंगुलर कैमरा माड्यूल दिया गया है। जिसमें आपको तीन कैमरे सेटअप के साथ एक रिंग एलईडी फ्लैशलाइट भी देखने को मिलता है और इसके डिजाइंस देखकर ऐसा लगता है कि कंपनी ने इसके बैक पैनल में क्रिस्टल मटेरियल का इस्तेमाल किया है। फोन आपको दो कलर ऑप्शन ब्लैक फॉरेस्ट और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन में मिलता है।
वही फोन की डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 162.35 mm है चौड़ाई 74.85 mm है, थिकनेस 7.69 mm है और वजन 190 ग्राम है।
Vivo V30 Lite 5G Connectivity & Sensor Details
फोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फोन आपको 5G कनेक्टिविटी के साथ मिल जाता है। जिसमें आपको वाई-फाई 2.4/5 GHz, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस, ओटीजी, एनएफसी, डायरेक्ट वाई-फाई, हॉटस्पॉट जैसे कनेक्टिविटी देखने को मिल जाता है।
वही सेंसर की बात करें तो इस फोन में लगभग सभी प्रकार का सेंसर देखने को मिल जाता है जैसे की Accelerometer, Proximity Sensor, Motor, Digital Compass, Ambient Light Sensor, Gyroscope, Finger Print Sensor…
Vivo V30 Lite 5G Launch Date And Price.
Vivo V30 लाइट 5G स्मार्टफोन को मेक्सिको में लॉन्च कर दिया गया है और यह फोन एक ही स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। जिसकी कीमत मेक्सिको में एमएक्सएन 8,999 है। जिसे इंडियन रुपए में कन्वर्ट करें तो लगभग ₹44,100 होता है। लेकिन इस फोन की इंडिया में या फिर ग्लोबल लेवल पर लॉन्चिंग डेट की बात करें तो कंपनी के तरफ से कोई भी जानकारी साझा नहीं किया गया है कि इस फोन को ग्लोबल मार्केट में कब उतरने वाली है या फिर नहीं।
Vivo V30 Lite 5G Box Packing Items.
- स्मार्टफोन
- चार्जिंग केबल
- एडेप्टर
- फोन कवर
- सिम इजेक्टर पीन
- वारंटी कार्ड
- क्विक मैन्युअल पेपर
- प्रोटेक्टिव फिल्म
🏆 निष्कर्ष:- तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको इस आर्टिकल में दिए गए सभी जानकारी प्राप्त हो गया होगा। तो अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं। हम आपके कमेंट का रिप्लाई बहुत ही कम समय में देंगे।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।