WhatsApp का ये New Bug जल्दी fix कर लें! वरना आप भारी मुश्किल मे पढ सकते है!

WhatsApp के नये Bug को जल्दी से करले Fix। ये बग आपको बहुत ज्यादा परेशान करेगी। इस बग से आपका व्हाट्सएप एप्लीकेशन क्रैश हो जाता है। तो जानिए क्या है यह बग में।
Got A New Bug On WhatsApp - Tech Masaala
WhatsApp Me New Bug Aaya Hai
WhatsApp  Bugs : WhatsApp के जरिए लोग प्रतिदिन एक अरब से भी अधिक मैसेज Send और Receive करते हैं। इसके Worldwide Monthly Users 2.4 Billion से भी अधिक है। तो व्हाट्सएप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर हमेशा कुछ न कुछ अपडेट लाते रहती है और इसी अपडेट के साथ कभी-कभी बग भी आ जाता है। तो इस पोस्ट में हम अभी एक नया Bug मिला है। जिसके बारे में हम बताएंगे की यह बग कैसा है और इसको आप ठीक कैसे करेंगे और इससे आपका नुकसान क्या होगा। इससे आपका प्राइवेसी का क्या खतरा है।

WhatsApp New Bug Discover

WhatsApp Latest Bug : WhatsApp के इस Bug से आपका व्हाट्सएप ऐप क्रैश हो जाता है और ये बग सिर्फ एंड्रॉयड में काम करता है। iPhone Users को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह Bug iPhone में काम नहीं करता है।
दरअसल, इस बग में एक Code या फिर कहें एक Link होता है। जो Link ये है wa.me/settings । अगर आप यह लिंक किसी ग्रुप या किसी को पर्सनली भेज रहे हैं तो या फिर आपका स्टेटस भी लगा रहे हैं तो भी ये लिंक काम करेगा। जब आप ग्रुप या किसी को पर्सनली टेक्स्ट मैसेज में wa.me/settings लिखकर भेजेंगे तो फिर ऑटोमेटिक वे ग्रुप काम करना बंद कर देगा। जैसे ही आप ग्रुप में कुछ भेजना चाहेंगे तो या फिर कोई और व्यक्ति कुछ मैसेज सेंड करना चाहेगा। तो वैसे मैं उसका WhatsApp App Crush कर जाएगा और वह अपने मोबाइल के मेन डैशबोर्ड में वापस चलाएगा।यानी कि अब वे ग्रुप में कोई कुछ भी सेंड नहीं कर पाएगा। सरल भाषा में कहें तो ग्रुप ओपन नहीं होगा। जब भी आप उस ग्रुप को खोलने की कोशिश करेंगे तो आपका व्हाट्सएप ऐप क्रश कर जाएगा और वापस अपने मोबाइल के मेन ड्रेस बोर्ड में चले आएंगे। यह प्रक्रिया बार-बार लगातार होता रहेगा। यही कोड अगर आप किसी को पर्सनली मैसेज में सेंड कर दे देंगे तो Same उसी तरह काम करेगा।तो अगर आप इस बग से छुटकार पाना चाहते है तो या फिर आपके ग्रुप में कोई ये मैसेज या कोड सेंड कर दिया है तो आप अपने ग्रुप को फिर से ठीक कैसे करेंगे। तो आप इससे कैसे छुटकारा पाएंगे यह तरीका आपको नीचे बताया गया है।

How To Fix New WhatsApp App Crush Bug Problem?

WhatsApp Application Lagging And Come Back Problem Fix  - Tech Masaala
WhatsApp Bug Fix
Fix WhatsApp App Crush: अगर आप भी अपने ग्रुप को ओपन कर रहे हैं और आपका ग्रुप ओपन नहीं हो रहा है और व्हाट्सएप ऐप बंद हो जा रहा है। तो हो सकता है कि ऊपर दिए गए बग है। वे बग आपका ग्रुप में आ गया है। इस बग को हटाना काफी आसान है। तो वह कौन सा तरीका है जिससे हम इस WhatsApp Bug को हटा सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको व्हाट्सएप के वेब ब्राउज़र पर Log in कर लेना होगा। तो इसके लिए आपको कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी और अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप मोबाइल में कई ऐसे थर्ड पार्टी ऐप्स है जिसके जरिए आप व्हाट्सएप ब्राउज़र को इस्तेमाल कर सकते हैं। बस आपको प्ले स्टोर पर जाना है और वहां सर्च बार मैं आपको WhatsApp Web लिखकर सर्च करना होगा। वहां बहुत सारे आपको Third Party Applications देखने को मिल जाएगा। वहां से आप कोई एक एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिएगा रेटिंग देखकर।
  • व्हाट्सएप लॉगिन करने के बाद। आप उस ग्रुप पर क्लिक कीजिए जिस ग्रुप में आपको दिक्कत आ रही है।
  • वहां पर आपको मोबाइल वे लिंक (wa.me/settings) दिखाई देगा। जिसने सेंड किया है। या फिर अगर ग्रुप में है तो अगर आप एडमिन है तो आप उस मैसेज को Delete For Everyone पर क्लिक कर दीजिए।
  • जैसे ही आप इस लिंक को डिलीट करेंगे तो आपका ग्रुप सही से काम करने लगेगा।
  • तो आप इस प्रकार से आप इस बग छुटकारा पा सकते हैं। 

अगर आपको कोई भी दिक्कत आती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दीजिएगा हम उसका रिप्लाई जल्दी ही देंगे और उसका Solution भी।

Bug Kya Hota Hai?

Bug एक प्रकार का आपके सॉफ्टवेयर या फिर हार्डवेयर में होने वाले समस्या, खराबी या फिर कहेकी जो सॉफ्टवेयर चल रहा है उसमें कुछ दिक्कत आ रही है तो उसको हम लोग Bug कहते हैं। बग सभी एप्लीकेशन में होते हैं। कुछ बग बहुत जल्दी पता चल जाते हैं और उसका समाधान भी एप्लीकेशन डेवलपर निकाल लेते हैं लेकिन कुछ बग पता ही नहीं चलता है। हैकर्स हमेशा बग के सहारे हैं आपको data चुराते हैं या फिर कहे Hack करते हैं। बग Application मे हमेशा कोडिंग करते समय कुछ गलतियों के कारण आता है। WhatsApp Team हमेशा समय-समय पर अपडेट लाते रहती है और छोटे-मोटे bug को fix करते रहती है। जिससे बग की संख्या हमेशा घटते रहती है।
Feedback:- अगर आपको इस पोस्ट से कुछ भी नया सीखने को मिला हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं या फिर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी फीडबैक देना है तो भी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं। 
 धन्यवाद!
Prem Raj Anand Founder Of Tech Masaala

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment