Lava Storm 5G: भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने X पर अपने ऑफिशियल चैनल के माध्यम से मार्केट में लावा यूजर्स के लिए अपने एक नए अपकमिंग स्मार्टफोन का टीजर शेयर किया है। जिसमें फोन को तूफानी दिखाया जा रहा है। यह फोन Lava Storm 5G के नाम से आने वाला है।
इससे पहले लावा ने मार्केट में लावा युवा 3 प्रो को पेश किया था। जो की एक 4G फोन था। लेकिन यह एक 5G फोन होने वाला है और हर बार की तरह ये फोन भी बेहद किफायती होने वाला है।
Lava Storm 5G Full Specifications
लावा स्ट्रोम 5G में आपको 6.78 इंच का एचडी प्लस डिस्पले देखने को मिल सकता है। साथ ही आपको इसमें मीडियाटेक का डायमेनसिटी 6180 प्रोसेसर एंड्रॉयड 14 पर देखने को मिल सकता है।
- 8+8GB* RAM and 128GB ROM
- MediaTek D6080 Processor (AnTuTu Score 420K+)
- 33W Fast Charging & 5000mAh Battery
- 120Hz Refresh Rate With Big 17.22cm
(6.78″) FHD+ Display - 50+8MP Dual Rear Camera | 16MP Selfie Camera
- Premium Glass Back Design
- Price: ₹11,999**
- Available on Amazon
Lava Storm 5G Display Details
लावा के इस फोन में आपको 6.68 इंच का फ्लैट FHD+ LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिल सकता है। साथ ही ये डिस्प्ले में आपको पंक्चुअल कट भी देखने को मिल सकता है।
Lava Storm 5G Performance Details
लावा स्ट्रोम 5G फोन में आपको मीडियाटेक का डायमेनसिटी सिटी 6080 5G चिपसेट मिलेगा। यह चिपसेट ₹12,000 से लेकर ₹18,000 के फोन में देखने को मिल जाता है। यह फोन आपको और आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर देखने को मिल सकता है।
इस फोन में आपको 4GB रैम से लेकर 8GB रैम तक का ऑप्शन देखने को मिलेगा। इसमें आप इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकेंगे।
Lava Storm 5G Camera Details
इस फोन का टीजर देखकर ऐसा लगता है कि फोन में बैक साइड में दो कैमरे सेटअप के साथ एक एलइडी को फिट किया गया है। जो की मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है और सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का देखने को मिल सकता है। इस फोन से आप फुल एचडी में वीडियो को रिकॉर्ड कर सकेंगे।
Lava Storm 5G Battery Details
Lava के इस फोन में आपको 5000 mAh का Li-Polymer Battery 33 वाट के फास्ट Type-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ देखने को मिल सकता है।
Lava Storm 5G Other Details
इस फोन में आपको डेडीकेटेड सिम स्लॉट, 3.5mm हेडफोन जैक, सिंगल माइक, सिंगल स्पीकर के साथ पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर फिट देखने को मिल सकता है और फोन प्लास्टिक के फ्रेम में आने वाला है।
फोन में वाई-फाई 4, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिल सकता है।
Lava Storm 5G Price And Launch Date in India.
टिजर के मुताबिक लावा स्ट्रोम 5G फोन को 21 दिसंबर को लांच किया जाएगा। ये फोन टीजर के साथ अमेजॉन पर लिस्ट भी हो गया है। इसके प्राइस की बात करें तो यह फोन आपको ₹12,000 से लेकर ₹16,000 की रेंज में देखने को मिल सकता है।
Conclusion: तो आशा करते हैं की ये आर्टिकल पड़कर आपको काफी अच्छा लगा होगा और आपको इस आर्टिकल में थोड़ा बहुत भी जानकारी मिला होगा। तो आप अपने प्रिय मित्र के साथ जरूर साझा करें। अगर आपका कोई सवाल हो तो या आपको ये आर्टिकल कैसा लगा ये आप कमेंट कर हमें बता सकते हैं। हम आपके प्रतिक्रिया का बहुत जल्द ही जवाव देगें।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।