Acer MUVI 125 4G Electric Scooter: अगर आप एक लंबी रेंज के साथ शानदार परफॉर्मेंस और एडवांस्ड फीचर्स से लैस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं या फिर खरीदने की योजना बना रहे हैं। तो आपके लिए बहुत ही बड़ा खुशखबरी है।
क्योंकि Acer के तरफ से बहुत जल्द ही नामी विदेशी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी eBikeGo से कोलैबोरेट कर इंडियन मार्केट में बहुत ही दमदार और एडवांस्ड फीचर्स वाला Acer MUVI 125 4G इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। इंडियन वेबसाइट Acer Electric India पर इसकी प्री बुकिंग भी स्टार्ट हो गई है। तो चलिए इस इलेक्ट्रिक बाइक की सभी स्पेसिफिकेशन और इसके इंडियन मार्केट में क्या कीमत है। इसकी जानकारी हासिल करते हैं।
Table of Contents
Acer MUVI 125 4G Electric Scooter Top Speed
एसर मुवि 125 4G इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने रोड पर अच्छे परफॉर्मेंस के लिए इसमें 3 किलोवाट क्षमता का AC PMSM मोटर पैक दिया है। जो मैक्सिमम 35nm का टॉर्क जनरेट कर 70 किलोमीटर प्रति घंटा का टॉप स्पीड देता है।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर को एक यूनिक डिजाइन के साथ बनाया है। जो जब यह रोड पर चलता है। तो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
Acer MUVI 125 4G Electric Scooter Range
स्टाइलिश लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने मोटर को पावर देने के लिए 48V@35.3Ah क्षमता वाला दो पोर्टेबल बैटरी पैक दिया है। जिसे फास्ट चार्जर (54.6V) से फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है और जब यह फुल चार्ज हो जाता है। तो सिंगल बैटरी पैक से 80 किलोमीटर का रेंज मिलता है।
साथ ही इसमें टेंपरेचर कंट्रोल, लो वोल्टेज, शॉर्ट सर्किट जैसे प्रोटेक्शन से बैटरी को प्रोटेक्ट किया गया है। पोर्टेबल बैटरी होने के कारण आप इस बैटरी पैक को आप कहीं भी ले जाकर चार्ज कर सकते हैं।
Acer MUVI 125 4G Electric Scooter Colour Options And Design
एसर ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन कलर ऑप्शन पोलर व्हाइट, कार्बन ब्लैक और ग्लेशियर सिल्वर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है और इसे खासकर पर्सनल यूज के लिए बनाया गया है। बिल्कुल ही आकर्षक और साइनी डिजाइन के साथ आता है।
दिखने में यह बिल्कुल ही प्रीमियम लगता है। जिससे जब यह रोड पर निकलता है। तो लोगों का ध्यान बहुत ही तेजी से अपनी ओर आकर्षित करता है।
Acer MUVI 125 4G Electric Scooter Features
एसर मुवि 125 4जी को आप अपने मोबाइल से कंट्रोल कर सकते हैं साथ ही इसमें लेटेस्ट और एडवांस टेक्नोलॉजी का भी कनेक्टिविटी देखने को मिल जाता है।
इस टू व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल में ट्यूबलेस टायर, 4 इंच का डिस्प्ले, जिसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, जीपीएस, लाइव लोकेशन पोजिशनिंग, ऐप कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट, रिमोट डायग्नोसिस, की-लेश इग्निशन सिस्टम, ट्यूबलर स्टील फ्रेम, लो बैट्री इंडिकेटर के साथ सभी एलइडी लाइट्स मिल जाते हैं।
इसके फ्रंट और रियल व्हील में डिस्क ब्रेक हाइड्रोलिक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है और यह ट्यूबलर स्टील फ्रेम, रियर में शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन और फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन के साथ इसका कर्व वेट 96 किलोग्राम है।
Acer MUVI 125 4G Electric Scooter Price In India
मुवि 125 4G इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत इंडियन मार्केट में कंपनी ने ₹99,999 रखा है। जो इसका एक शोरूम प्राइस और ऑन रोड प्राइस दोनों है।
अभी इसका बुकिंग भी शुरू हो गया है। तो आप इसका बुकिंग करने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से मात्र ₹999 रुपया देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।