दोस्तों आज के इस लेख में हम BattRE इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी के तरफ से पेश किया गया 135 किलोमीटर रेंज देने वाली दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं। जिसमें आपको वॉटरप्रूफ मोटर और स्मार्ट टीएफटी डिजिटल स्क्रीन मिलने वाला है। आपको यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 कलर ऑप्शन के साथ अट्रैक्टिव डीजल इंजन स्कूटर जैसा डिजाइन में आता है।
BattRE Electric Storie Top Speed
BattRE Electric Storie इलेक्ट्रिक स्कूटर दो अलग-अलग वेरिएंट में मिलता है। जिसमें आपको 2.4kW क्षमता वाला पावरफुल और वॉटरप्रूफ बीएलडीसी मोटर मिलता है। जो 65 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड निकाल कर देता है।
स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 5 इंच का टीएफटी स्मार्ट स्क्रीन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, मोबाइल एप्लीकेशन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ/वाई-फाई कनेक्टिविटी, कॉल/एसएमएस अलर्ट, लो बैटरी अलर्ट, डिस्टेंस टू एम्टी इंडिकेटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रोडसाइड असिस्टेंट, नेविगेशन एसिस्ट, रिमोट की, रिवर्स गियर, चार्जिंग लोकेशन ट्रैक जैसे कई और फीचर्स मिलते हैं।
BattRE Electric Storie Features
ई-स्कूटर में लगे लाइटिंग सेटअप की बात करें तो इसमें हाइलोजन बल्ब हेडलाइट, हाइलोजन बल्ब टेल लाइट और ब्रेक लाइट मिलता है और ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो उसके फ्रंट और रियर ट्यूबलेस पहिए में ड्रम ब्रेक दिया है। जो कांबी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ काम करता है।
कंफर्ट जोन में आपको आरामदायक सीट और उबड़ खाबड़ रोड में सको से बचने के लिए फ्रंट में Fork Type Hydraulic Suspension और रियर साइड में
Adjustable Hydraulic Coilover सस्पेंशन दिया गया है और इस स्कूटर को आपका अच्छी सड़क पर भी आसानी से चला सकते हैं। क्योंकि इसमें आपको 200mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलने वाला है।
BattRE Electric Storie Price
यह स्कूटर ऑफिस जाने वाले लोग और मार्केट जाने वाले लोगों का सफर आरामदायक और किफायती बनाने वाला है और यह स्कूटर इन लोगों को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। जब आप इसकी खरीदारी के लिए जाएंगे। तब आपको यह स्कूटर 7 कलर ऑप्शन के साथ BattRE Electric Mobility Storie EPIC बेसिक वेरिएंट की कीमत 94 हजार है और 5.2 घंटा में फुल चार्ज होकर 103 किलोमीटर की रेंज देती है।
वही टॉप वैरियंट BattRE Electric Mobility Storie STD की कीमत 1.9 लाख रुपया है। जो 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है और एक बार चार्ज होने के बाद 132 किलोमीटर की रेंज देता है।