Okinawa iPraise+ Electric Scooter: ओकीनावा एक मोस्ट ट्रस्टेड इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी है। जिसने भारतीय ग्राहकों के लिए लो स्पीड से लेकर हाई स्पीड वाला प्रीमियम सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। कुछ दिन पहले तो यह कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपना दूसरे स्थान पर नाम दर्ज कर रखा था। तो अगर आप एक बहुत ही दमदार फीचर्स वाला और लॉन्ग रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं।
तो आप ओकिनावा Okinawa iPraise+ Electric Scooter को खरीद सकते हैं। इसमें आपको ओकिनावा ने अपने ओकिनावा ईको एप्लीकेशन के साथ जोड़ा है और भी कई फ्यूचरिस्टिक फीचर्स के साथ इसे बाजार में उतारा है। साथ ही इसमें आपको बेहतर परफॉर्मेंस के लिए बीएलडीसी मोटर को फिट किया गया है। जो कम एनर्जी को खर्च कर ज्यादा पावर देता है।
Okinawa iPraise+ Electric Scooter Motor And Battery
ओकिनावा ने अपने इस प्रीमियम सेगमेंट वाला इलेक्ट्रिकल स्कूटर में एक कम एनर्जी में ज्यादा पावर देने वाला 2.7kW का बीएलडीसी मोटर फिट किया है। जिसे ऑपरेट करने के लिए 72 वोल्ट का कंट्रोलर और पावर देने के लिए पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। जिसका क्षमता 3.6kWh है और इसे चार्ज करने के लिए एक माइक्रो चार्ज ऑटो कट फंक्शन के साथ मिलता है जिससे 100% चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।
ओकीनावा iPraise+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में रेंज की बात करें तो एक बार 100% चार्ज होने पर 137 किलोमीटर की रेंज देती है और टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी हाईएस्ट स्पीड 56 किलोमीटर प्रति घंटा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाते समय सफर का एंजॉय करने के लिए इसमें राईडिंग मोड समेत गाड़ी को पार्क करने के लिए रिवर्स मोड जैसे स्विच दिए गए हैं।
Okinawa iPraise+ Electric Scooter Features
कंपनी ने बाजार में ग्राहकों के बीच अपना रुतबा बरकरार रखने के लिए इसमें आपको कई सारे फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर को जोड़ा गया है। जिसमें सबसे पहले आपको ओकिनावा ईको एप्लीकेशन कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ जोड़ा गया है।
ओकिनावा इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी ने इसे एक यूनिक डिजाइन के साथ एलइडी हेडलैंप डीआरएल फंक्शन के साथ और यूनिक डिजाइन वाला एलईडी रिंकल्स, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, सेंट्रल लॉकिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, बैटरी इनफॉरमेशन, स्टाइलिश अल्युमिनियम एलॉय व्हील, की-लेस एंट्री, फाइंड माय स्कूटर फंक्शन, मोटर वॉकिंग असिस्टेंट, जिओ फेसिंग, इमोबिलाइजेशन, ट्रिप्स, सिक्योर पार्किंग, ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग, मेंटेनेंस/इंश्योरेंस रिमाइंडर, बैटरी इनफॉरमेशन, स्पीड अलर्ट और ड्राइव स्कोर जैसे कहीं और भी फ्यूचरिस्टिक फीचर्स मिल जाते हैं।
Okinawa iPraise+ Electric Scooter Warranty Information
कंपनी अपने ओकीनावा प्रीमियम iPraise Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 साल का मोटर की वारंटी देता है या इलेक्ट्रिक स्कूटर 30,000 किलोमीटर तक चल हो और बैटरी पर वारंटी कंपनी 3 साल की देती है। हालांकि इस पर आप एक्स्ट्रा पैसा जोड़कर इसकी वारंटी समय को और भी बढ़ा सकते हैं।
लगे हाथ इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो ट्यूबलेस टायर वाला व्हील में फ्रंट और रियर दोनों जगह पर डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। जो इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेंट ब्रेकिंग सिस्टम के साथ काम करता है और साथ सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में डबल शॉक की ड्यूल ट्यूब टेक्नोलॉजी सस्पेंशन के साथ इसमें फुल एलईडी लाइटिंग का सेटअप दिया गया है।
Okinawa iPraise+ Electric Scooter Price
भारतीय बाजार में ओकिनावा ग्राहकों के लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओसियन ब्लू, लिक्विड मेटल, इलेक्ट्रिक ग्रीन, मयूरी पर्पल, ग्लासी रेड ब्लैक और स्पार्कल ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ 1.22 लाख एक्स शोरूम प्राइस पर खरीदारी के लिए अवेलेबल है।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खास करके ओवैसी ग्राहकों के लिए बनाया है। जो डेली कहीं आने जाने का काम करते हैं।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।