OnePlus 12 Launch Date: OnePlus 2023 में ही अपना फ्लैगशिप सिरीज़ वनप्लस 11 को लॉन्च किया था और लॉन्च के बाद यूजर्स ने इसके फीचर्स को देखकर काफी ज्यादा पसंद किया है। अब कंपनी ने OnePlus 12 Series को इंट्रोड्यूस किया है। जो कि चीन में अभी सेल भी हो रहा है। इंडिया में आने के लिए अभी थोड़ा देरी है।
इस फ्लैगशिप फोन को इंडिया में और ग्लोबल लेवल पर अगले साल यानि 2024 के शुरुआती महीनों में 24 जनवरी को हमें देखने को मिल सकता हैं। अब इस Flagship Phone में हमें बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है। OnePlus 11 में भी हमने बहुत सारे चेंजेज देखने को मिला था। तो चलिए जानते है इस रिपोर्ट में क्या है इसके सभी स्पेसिफिकेशन को?
Table of Contents
OnePlus 12 के Full Specification
तो आपने देखा होगा की OnePlus 10 के बाद एक पूरी तरह से चेंज एक नया फ़ोन, नया डिजाइन, नया डिस्प्ले और तगड़े लेवल के परफॉर्मन्स के साथ OnePlus 11 लॉन्च किया गया था। ठीक उसी तरह फीर से वनप्लस ने OnePlus12 में भी किया है। तो चलिए एक-एक कर जानते है।
OnePlus 12 के Display Specification
वनप्लस कैमरा पर बहुत ज्यादा फोकस करती है। पर इस बार वनप्लस 12 सीरीज में डिस्प्ले पर भी बहुत ज्यादा फोकस की है।
तो OnePlus 12 में आपको 6.82 इंच का एक 2K रिज़ॉल्यूशन वाला LTPO AMOLED Curved Display मिल जाता है। जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और 4500 Nits Peak Brightness तक के सपोर्ट के साथ आता है। हालांकि 2K रिज़ॉल्यूशन हमने पहले भी देखा है, काफी अच्छा रिज़ॉल्यूशन है। इससे आपको पिक्चर क्वालिटी काफी ज्यादा अच्छी मिलेंगी। इसमें Color Reproduction 1B Colors तक का है। तो वनप्लस कलर्स पे भी इस बार बहुत ज्यादा फोकस किया है।
वहीं बात करें Display Protection की तो इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 का Protection देखने को मिल जाता है और Finger-Print On Display दिया गया है।
OnePlus 12 के Camera Specification
तो OnePlus हमेशा अपनी कैमरा परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है और फ्लैगशिप फ़ोन में कंपनी विशेष रूप से हर बार ये प्रूफ करती है की वो कैमरा क्वालिटी बहुत अमेज़िंग ऑफर करती है।
तो OnePlus12 में Camera की बात करें। तो पीछे की ओर 3 कैमरा का Setup दिया गया है। जिसमें Main Camera Sony का फ्लैगशिप IMX966 50 MP वाला सेन्सर OIS सपोर्ट के साथ मिल सकता है। जो की 1.4 इंच का कैमरा सेंसर होगा। इसके साथ ही दूसरा 48 मेगापिक्सल का एक Ultra-Wide Camera मिलता है और ये भी सोनी का फ्लैगशिप IMX581 Ultra-Wide Lens है।
और तीसरा की बात करें तो इसमें आपको एक Omni Vision सपोर्ट के साथ 64 MP का एक 3X Periscope Camera कैमरा मिलता है। ये आपको Portrait Picture क्लिक करने में हेल्प करता है और इससे आपके पिक्चर का क्वालिटी भी बहुत अच्छा होता है। इसमे आपको 120X तक Zoom का भी सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा भी कैमरा में बहुत सारे नए Additions है। इसमें आप 8K तक के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
वहीं Front Camera की बात करें। तो आपको अच्छे सेल्फी क्लिक करने के लिए 32 MP का सिंगल कैमरा देखने को मिलता है। फ्रंट कैमरे से आप 4K@30fps रेजोल्यूशन पर वीडियो बना सकते हैं।
कैमरे के और भी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको Hasselblad Color Calibration, Dual LED Flashlight, HDR, Panorama, Time-lapse, Night Mode, Slow Motion, Pro Mode, etc. जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
OnePlus 12 में मिलेगा हाई Performance
तो जैसे की हम जानते हैं कि Qualcomm का Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 इसका लेटेस्ट और अब तक की सबसे फास्ट प्रोसेसर है। जो की 4 nm पर बेस्ड है।
तो वनप्लस में के इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट प्रोसेसर ही मिलेगा, जिससे आपको फास्ट परफॉर्मेंस का एक्सपिरियंस करने के लिए मिलेंगी।
इसमें आपको 12GB/16GB/24GB की रैम (UFS 4.0) सपोर्ट और 256GB/512GB/1TB तक का LPDDR5X स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है और Android 14 रोल आउट हो गया है। गूगल ने इसको अपने नए पिक्सल फोन में रोल आउट किया है। तो अब जीतने भी Phones आएँगे। वह Android 14 सपोर्ट के साथ ही आएँगे। तो इससे आपको सारे ही लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट मिल जाएगा।
OnePlus 12 Battery Specification
Battery को लेकर OnePlus थोड़ा पीछे है। लेकिन OnePlus 12 में थोड़ा इम्प्रूव बैटरी देखने को मिलता है। जिसमे आपको 5400 mAh की Li-Polymer बैटरी मिलेंगी और ये 100W के USB Type-C पोर्ट Fast Charging सपोर्ट और 50W के Wireless Charging सपोर्ट के साथ आ सकती है और 10 वाट का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है। तो इसमें बैटरी बैकअप आपको अच्छा मिलेगा और 100W फास्ट चार्जिंग भी काफी पर्याप्त होती है। आपकी बैटरी हेल्थ के लिए।
फोन को वायर से चार्ज करने पर जीरो से 100% होने में 26 मिनट का समय लगता है और वायरलेस चार्जर से जीरो से 100% होने में 55 मिनट तक का समय लगता है।
OnePlus 12 के Extra Features
इस फ़ोन में आपको Dust और Water Resistance सपोर्ट भी मिलता है और रेटिंग IP65 मिलता है। प्राइस सेगमेंट की बात करें तो वनप्लस के चाइना वाला वेरिएंट को देख तो लगभग ₹55,929 की रेंज में है।
इसमें और स्पेक्स की बात करें तो Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope जैसे सेंसर और Dual Nano SIM 5G, eSIM का सपोर्ट भी आसानी से देखने को मिल जाएगा।
तो आशा करते हैं की ये आर्टिकल पड़कर आपको काफी अच्छा लगा होगा और आपको इस आर्टिकल में थोड़ा बहुत भी जानकारी मिला होगा। तो आप अपने प्रिय मित्र के साथ जरूर साझा करें। अगर आपका कोई सवाल हो तो या आपको ये आर्टिकल कैसा लगा ये आप कमेंट कर हमें बता सकते हैं। हम आपके प्रतिक्रिया का बहुत जल्द ही जवाव देगें।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।