Pure ePluto 7G Pro Features: अगर आप 1 लाख से कम की रेंज में एक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एप्लीकेशन कनेक्टिविटी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं। तो आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूदा प्यूर इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी की तरफ से पेश किया गया प्यूर ePluto 7G Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं। जो 5 साल या 60,000 किलोमीटर तक का एक्सटेंडेड वारंटी पीरियेड के साथ मिलता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने अभी 2024 में इसमें बहुत सारे फीचर्स को अपग्रेड कर बाजार में पेश किया है। जिससे अपने कंपीटीटर्स को तगड़े का टक्कर दे सके। तो चलिए इस Pure ePluto 7G Pro Electric Scooter के सभी फीचर्स के साथ इसके कीमत के बारे में जानते हैं।
Table of Contents
Pure ePluto 7G Pro Top Speed
प्यूर इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी ने अपने इस अपग्रेडेड वर्जन वाला Pure ePluto 7G Pro मैं एक हैवी 2.2kW का बीएलडीसी इलेक्ट्रिक इंजन मोटर को फिट किया है। जो अधिकतम 63 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रोवाइड करता है।
गाड़ी को पार्क करने के लिए रिवर्स स्विच के साथ तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। जिसमें आपको ईको मोड, ड्राइव मोड और स्पोर्ट मोड मिलता है। रोड पर चल रहे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और इसके रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया है।
Pure ePluto 7G Pro Range
वहीं इसमें लगे इलेक्ट्रिक इंजन को पावर देने के लिए प्यूर ईवी ने 3kWh का पोर्टेबल बैटरी पैक दिया है। जिसे फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है और जब यह एक बार फुल चार्ज हो जाता है। तो आपको 131 किलोमीटर से लेकर के 171 किलोमीटर तक की रेंज देता है।
इसे चार्ज करने के लिए इसके साथ आपको एक 67.2V 10A का पोर्टेबल चार्जर मिलता है और सामान रखने के लिए अच्छा खासा बूट स्पेस दिया गया है। लाइटिंग सिस्टम की बात करें तो एलइडी हैडलाइट के साथ एलईडी ब्रेक लाइट, लेफ्ट/राइट ब्लिंकर और रिफ्लेक्टर के साथ मिल जाता है।
Pure ePluto 7G Pro Upgraded Features
Pure ePluto 7G Pro Electric Scooter में कंपनी ने 72.7cm का एमएफ एलईडी डिजिटल डिस्पले दिया है। जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, स्मार्ट बीएमएस, मोबाइल एप्लीकेशन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4 माइक्रोकंट्रोलर, एनहैंस्ड इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम, स्मार्ट रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, कास्टिंग रीजन स्मार्ट एआई बैटरी लोंगिबिलिटी, पार्किंग एसिस्ट स्विच, स्विफ्ट थ्रोटल रिस्पांस, डॉल हिल एसिस्ट, हिल स्टार्ट एसिस्ट, हैवी एफिशिएंट पावरट्रेन और रिवर्स मोड जैसे फीचर से लैस है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर।
इसमें आपको ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, 12⁰ ग्रेडिबिलिटी और 163mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ इसका कर्व वेट 76 किलोग्राम है। सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलीस्कोप सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग कॉयल सस्पेंशन दिया गया है।
Pure ePluto 7G Pro Price 2024
Pure ePluto 7G Pro के कीमत की बात करें तो यह आपको 99 हजार रुपया एक्स शोरूम प्राइस पर अवेलेबल है। जो रूबी रेड, शैडो ब्लैक, इलेक्ट्रॉन ब्लू, एक्टिव ग्रे, परली व्हाइट, स्ट्रिपिंग येलो, मैट ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, व्हाइट (मैक्स), ग्रे (मैक्स) और रेड (मैक्स) कलर ऑप्शन के साथ में मिलता है।
इसे आप मंथली EMI पर भी खरीदा सकते हैं। जिसके बाद आपको हर महीना ₹3,027 का भुगतान करना होगा। हालांकि जब भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी करें तो इस पर ऑफर यह सब जरुर चेक करें और स्पेसिफिकेशन को इसके ऑफिशल वेबसाइट से एक बार जरूर वेरीफाई करें।