River Electric Scooter: अभी के टाइम मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। लेकिन लोगों को बहुत कन्फ्यूजन होता है कि उनके लिए कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट है। तो आज इस आर्टिकल में हम आपको एक बहुत ही मोस्ट एलिगेंट डिजाइन के साथ आने वाला रिवर इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं। जिसमें आपको बहुत से एडवांस फीचर्स और आपको कई ऑप्शंस मिलेंगे। जिससे यह स्कूटर बाकी सभी इलेक्ट्रिकल स्कूटर से खास हो जाता है।
River INDIE Electric Scooter Performance
रिवर की तरफ से आने वाला River INDIE Electric Scooter हाई स्पीड स्कूटर के श्रेणी में आता है। जिसे चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है।
स्कूटर को हाई स्पीड देने के लिए इसमें वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस आईपी67 रेटेड 6.7 किलो वाट का पिक पावर जेनरेट करने वाला परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर दिया गया है। जो 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 3.7S का समय लेता है और टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
ड्राइविंग को इंजॉय करने के लिए इसमें तीन अलग-अलग मोड दिए गए हैं। जिसमें ईको, राइड और रस मोड मिलता है। सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ रहे रिवर इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए फ्रंट में 240mm का हाइड्रोलिक ट्रिपल पिस्टन वाला डिस ब्रेक और रियर में 200mm का हाइड्रोलिक सिंगल पिस्टन वाला डिस्क ब्रेक को फिट किया गया है। जो कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ एडाप्टिव रीजन के साथ मिलता है।
River INDIE Electric Scooter Battery Details
INDIE SUV Scooter के बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो बैटरी की वाटरप्रूफ मिलता है। इस एसयूवी स्कूटर में 4kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक को फिट किया गया है। जो 800 वाट का चार्जर से 0 से 80% चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेता है और इसमें आपको ऑप्शनल के रूप में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। जिससे आप अपने स्कूटर को कम समय में ही चार्ज कर लंबे रेंज का आनंद ले सकेंगे।
वही जब River SUV एक बार फुल चार्ज हो जाता है। तब आपको 161 किलोमीटर की लॉन्ग रेंज की माइलेज देता है। इसमें चार्ज और हेलमेट रखने के लिए सीट के अंदर 43 लीटर का बूट स्पेस मिलता है और कुछ जरूरी कागज साथ रखने के लिए आपको फ्रंट की ओर 12 लीटर का ग्लब बॉक्स मिलता है। साथ इसमें और भी एक्सट्रा डिग्गी जोड़कर स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
River INDIE Electric Scooter Features
हाई स्पीड वाले रिवर SUV इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6 इंच का एनहैंस्ड ब्लैक नीमैटिक डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, लो बैटरी अलर्ट, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, बैटरी स्टेटस, प्रोटेक्टिव विंडशील्ड, डीऐचेटेबल फ्लोर केज, 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, वाइड अल्ट्रा फ्लैट फ्लोर बेड, फुट पेग, मोड स्टेटस, वूट लाइट, साइड स्टैंड सेंसर, बैग हुक, मोटर कट ऑफ, सेफगार्ड, पार्किंग एसिस्ट, राईडिंग मोड, बोल्ट ऑन मोबाइल फोन होल्डर, क्लिप और गो पैनीईयर बॉक्स ऑप्शन, इलेक्ट्रिक स्टार्ट स्विच, इंग्रेस प्रोटेक्शन इत्यादि जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
लाइटिंग सेटअप की बात करें तो इसमें स्टाइलिश ट्विन बिम एलईडी हेडलाइट के साथ पोजीशन लैंड, एलईडी इंडिकेटर, एलईडी फ्रोस्टेड ट्यूब टेल लाइट, हजार्ड वार्निंग लाइटिंग दिया गया है और सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन हाइड्रोलिक डंपर के साथ रियर में कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन ट्विन हाइड्रोलिक डंपर के साथ मिलता है। स्कूटर को मजबूत बनाने के लिए स्टील ट्यूबलर ड्यूल क्रैडल फ्रेम में आता है।
River INDIE Electric Scooter
स्टाइलिश और लॉन्ग रेंज देने वाला इस एसयूवी स्कूटर को जब आप खरीदने जाएंगे तब आपको मानसून ब्लू, समर रेड और स्प्रिंग येलो कलर ऑप्शन में खरीदारी के लिए अवेलेबल होगा।
इस एसयूवी की कीमत की बात करें तो इसकी 1.38 लाख एक्स शोरूम प्राइस है और इसे आप लोन पर भी खरीद सकते हैं।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।