YouTube New AI Rules 2024 | Altered और Synthetic Content क्या है?

YouTube New AI Policy 2024: यूट्यूब के तरफ से एक बड़ा अपडेट सामने निकल कर आया है। जितने भी लोग YouTube पर AI Generated Video Upload करते हैं। उनके लिए बहुत ही अच्छा खबर है। लेकिन जो लोग AI की मदद से लोगों को गुमराह या स्पैम करने का प्रयास करते हैं उनके लिए बहुत ही बुरी खबर है।

इस अपडेट को लेकर बहुत से YouTube Creator जो Ai से वीडियो को बनाते थे। उनके मन अक्सर ये सवाल रहता था की यूट्यूब हम लोगों के लिए कैसा अपडेट लाने वाला है। कहीं हम लोगों पर कोई एक्शन न ले लें और हमरा चैनेल न डिलेट न हो जाए।

तो चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में की YouTube Ai Content के लिए कौन से नए नियम लागू करने जा रहा है।

Join On WhatsApp ChannelJoin Now
Join On Google NewsJoin Now
Join On Telegram GroupJoin Now

अगर आप आप एक यूट्यूब क्रिएटर हैं और आप अपने चैनेल पर AI से वीडियो बनाकर वीडियो अपलोड करते हैं। तो आपके लिए YouTube ने नया नियम जारी किया है। जिससे जानना आपके लिए बेहद जरुरी है।

अब से आप जब भी अपने चैनेल पर Ai Video Upload करेंगे। तो आपको Disclose करना होगा की ये Video Ai Generated है। तो होगा क्या की जब भी आप वीडियो अपलोड करगें। तब आपको वीडियो उपलोड करते समय Altered or Synthetic Content नाम के एक लेबल होगा उसको आपको टिक करना होगा।

YouTube Ai new Rules-Tech Masaala

अगर आपका वीडियो Ai से बना होगा तभी। जैसे आप कोई Paid Promotion करते है। तब आप Paid Promotion लेबल को टिक करते हैं। ठीक वैसे ही Altered or Synthetic Content Label काम करेगा और जब कोई वीडियो प्ले करेगा तब उसको पता चल जायेगा। ठीक वैसे ही जैसे Paid Promotion और Covid का लेबल दिखाई देता है।

Altered or Synthetic Content

अगर आप Ai से कोई Sensitive, Hateful, Harmful या YouTube Community Guidelines के खिलाफ वीडियो बनाते पकड़े जाने पर। आपको यूट्यूब के तरफ से Strike दिया जायेगा और आपका वीडियो YouTube पर से डिलीट कर दिया जायेगा। हो सकता है की आपका चैनेल भी उड़ जाए।

अगर आप किसी आर्टिस्ट का Voice Ai से Generate कर अपने वीडियो में यूज़ करते है या किसी व्यक्ति का फोटो Ai से Generate कर वीडियो बनाते हो। तो आपको Copywrite Strike मिल सकता है।

अब YouTube एक ऑप्शन लाने वाला है की अगर कोई व्यक्ति है। जिसका फोटो या Voice Ai के मदद से आप बना रहें हैं और उससे आप Permission नहीं लिए है। तो वह व्यक्ति आपको Copywrite स्ट्राइक दे सकता है।

यह एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। आपने हाल ही में देखा की एक Rashmika Mandanna की Deepfake Video वायरल हुआ था। जिसमें वीडियो किसी और की थी। पर उसमें Rashmika Mandanna का चेहरा लगाकर Ai से वीडियो को Edit कर बनाया गया था। जो दिखने में बिल्कुल ओरिजिनल लग रहा था। तो यूट्यूब यहीं सब रोकने के लिए इतने कड़े Policy बना रहा है।

अगर आप Altered or Synthetic Content Option को नहीं चुनते है तब आपका चैनेल खतरा में पड़ सकता है।

हो सकता है की आपका वीडियो पर कोई स्ट्राइक आ जाए और अगर आपका चैनेल Monetize है। तो आपका Ad Sense Disable या Remove भी हो सकता है। या आपका Earning Red भी हो सकता है।

हालांकि अगर आप अल्टेरेड और सिन्थेटिक ऑप्शन को नहीं चुनते है और YouTube के Algorithms पकड़ लेता है की ये Ai कॉन्टेंट है। तब यूट्यूब ऑटोमैटिक ही ये लेबल आपके वीडियो पर लगा देगा। इससे अच्छा है आप खुद ही इस ऑप्शन को चूज कर लें और फ्री हो जाए।

YouTube New Policy Altered or Synthetic Content

`आपके जानकरी के लिए बता दूँ की फिलहाल अभी के समय में यूट्यूब के तरफ से Ai Content Monetization के लिए कोई भी policy नहीं बनाई गई है।

पर यूट्यूब के रिपोर्ट को देखकर ऐसा लगता है आने वाले समय में बहुत ही जल्द आपको यूट्यूब के तरफ से AI कॉन्टेंट Monetization Policy को लेकर कुछ बड़े अपडेट देखने को मिल सकता है।

क्योंकि यूट्यूब पर लगगतार Ai कॉन्टेंट क्रिएटर की जनसंख्या बढ़ रही है और हर एक प्लेटफॉर्म पर Ai को Introduce किया जा रहा है। आने वाला दिनों में आपको यूट्यूब पर भी Ai को Introduce किया जा सकता है।

निष्कर्ष:- तो आशा करते हैं की ये आर्टिकल पड़कर आपको काफी अच्छा लगा होगा और आपको इस आर्टिकल में थोड़ा बहुत भी जानकारी मिला होगा। तो आप अपने प्रिय मित्र के साथ जरूर साझा करें। अगर आपका कोई सवाल हो तो या आपको ये आर्टिकल कैसा लगा ये आप कमेंट कर हमें बता सकते हैं। हम आपके प्रतिक्रिया का बहुत जल्द ही जवाव देगें।

इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google NewsWhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। 

Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment