iVOOMi Eco Features: क्या आप एक प्रीमियम डिजाइन वाला बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं। तो हम आज के इस आर्टिकल में iVOOMi के तरफ से पेश किया गया iVOOMi Eco Electric Scooter के बारे में बताने जा रहे हैं।
जिसमें आपको हाईएस्ट 80 हजार की रेंज में मिलने वाला है और इसमें आपको पोर्टेबल बैटरी, ARIA सर्टिफाइड लॉन्ग राइड रेंज, प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं और इस इलेक्ट्रिक इंजन से लैस स्कूटर को रोड पर चलाने के लिए कोई भी ड्राइवरी लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है। तो चलिए इस बजट सेगमेंट वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी करने से पहले इसके हर एक छोटे से बड़े स्पेसिफिकेशन सहित इसके कीमत के बारे में जानते हैं।
Table of Contents
बिना ड्राइवरी लाइसेंस के चला सकते हैं iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर को
iVOOMi का यह सबसे लोएस्ट वेरिएंट है। जिसमें कंपनी ने मैक्सिमम 450 वाट का पावर जेनरेट करने वाला बीएलडीसी मोटर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप रोड पर मैक्सिमम 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं और स्कूटर को चलाने के लिए इसमें रिवर्स मोड सहित तीन अलग-अलग मोड ईको मोड, राईड मोड और स्पीड मोड दिया गया है।
पिकअप की बात करें तो 0 से 40 के स्पीड पकड़ने में 3.5 सेकंड का समय लेता है और ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया है।
स्वाइपेबल बैटरी पैक मिलता है iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर में
बजट सेगमेंट iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगे इंजन को पावर देने के लिए इसमें 1.5kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक को फिट किया है। जिसे 100% चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है और इसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसके साथ एक पोर्टेबल चार्जर दिया है। जब एक बार फुल चार्ज हो जाता है। तब आपको 80 किलोमीटर का रेंज देता है।
वहीं इसके टॉप मॉडल iVOOMi Eco+ की बैटरी पैक की बात करें तो इसमें कंपनी ने 2.2kWh क्षमता के लिथियम आयन वाला बैटरी को पैक किया है। जिसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है और यह जब एक बार फुल चार्ज हो जाता है तब इसे आप 120 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं।
की-लेश ऑपरेशन जैसे फीचर्स के साथ आता है iVOOMi इलेक्ट्रिक स्कूटर
Budget Electric Scooter iVOOMi Eco में मिलने वाली फीचर्स की बात करें तो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, वन टच एसिस्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, पार्किंग मोड, मोबाइल फोन चार्जिंग पोर्ट, रिवर्स गियर, इलेक्ट्रिक स्टार्ट बटन, पार्किंग स्विच, की-लेश ऑपरेशन जैसे फीचर्स के साथ मिलता है।
सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग लोडेड टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है और एलॉय का व्हीलवेश, ट्यूबलेस टायर, 150Kg का लोडिंग कैपेसिटी, 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ लंबे रेंज के लिए कंफर्टेबल सीट दिया गया है।
2 साल की वारंटी मिलती है iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर में
इस Budget Electric Scooter पर मिलने वाला वारंटी की बात करें तो कंपनी इसके बैटरी पर 2 साल या 30,000 किलोमीटर तक का वारंटी देता है और इसके मोटर पर भी 2 साल या 30,000 किलोमीटर तक का वारंटी पीरियेड देता है। यह नियम दोनों वेरिएंट के लिए लागू होता है।
इसमें लाइटिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में एलईडी लाइट का सेटअप दिया गया है। साथ ही एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप मिलता है।
₹3,253 का मंथली भुगतान कर ला सकते हैं iVOOMi Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर को
iVOOMi ईको और ईको+ को आप रेड, ग्रे और वाइट कलर ऑप्शन के साथ मात्र ₹81,999 रुपया देकर इसकी एक्स शोरूम प्राइस पर खरीदारी कर सकते हैं। अगर आपके पास इतना अभी बजट नहीं है। तो इसे आप फाइनेंस करा इसकी खरीदारी कर सकते हैं। जिसके बाद आपको मंथली ₹3,253 का भुगतान करना होगा।
Download iVOOMi Eco Brochures Pdf
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।