Joy e-bike Wolf Eco Review: भारतीय बाजार में लोग इलेक्ट्रिक वाहन को बहुत जल्दी अडॉप्ट कर रहे हैं। जिसको लेकर मार्केट में डिमांड देखकर बहुत से नए-नए इलेक्ट्रिक वाहनों का स्टार्टअप भी शुरू हुआ। ऐसे में अभी जो ऑटोमोबाइल सेक्टर में पॉपुलर कंपनियां थी। वह इलेक्ट्रिक वाहनों पर उतना ध्यान नहीं दे रही थी। लेकिन मार्केट के डिमांड देखकर अब वह भी कई धांसू धांसू इलेक्ट्रिक वहां लॉन्च कर रहे हैं।
तो ऐसे में अगर आप भी एक दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन की खरीदारी करना चाहते हैं या फिर खरीदने का मन बना रहे हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको मेड इन इंडिया दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी जॉय ई-बाइक के तरफ से पेश किया गया बहुत ही शानदार और बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर जॉय वुल्फ ईको (Joy Wolf Eco) बारे में बात करेंगे। जो शानदार लुक के साथ फीचर्स भी बहुत तगड़े तगड़े वाले मिलते हैं। तो चलिए जानते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के हर एक छोटे से बड़े सभी स्पेसिफिकेशन और इसके फीचर्स को।
Table of Contents
Joy e-bike Wolf Eco Top Speed
तो बात करें सबसे पहले जॉय ई-बाइक वुल्फ ईको इलेक्ट्रिक स्कूटर के परफॉर्मेंस की तो इसमें कंपनी ने आपको एक पावरफुल के साथ पावर एफिशिएंट वाला 10000 वाट का डीसी ब्रशलैस मोटर दिया है। जिसमें आपको 46 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
कंपनी ने मोटर को पावर देने के लिए 60V/31Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। जो 6Amp के स्मार्ट चार्ज से चार्ज होने मैं इस बैटरी पैक को लगभग 5 से 5:30 घंटे का समय लगता है। इसके साथ ही कंपनी ने सेफ्टी मैनेजमेंट में ओवर वोल्टेज प्रोटक्शन, टेंपरेचर प्रोटेक्शन के साथ शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम का भी टेक्नोलॉजी दिया है।
Joy e-bike Wolf Eco Range
वही बात करें जॉय वुल्फ ईको इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज (Joy e-bike Wolf Eco Range) की तो कंपनी के दावा अनुसार इसे आप एक बार फुल चार्ज कर 90 किलोमीटर तक बिना चार्ज किया दौड़ा सकते हैं। अगर आपका ऑफिस 15 किलोमीटर रेंज के अंदर है। तो आप इसे एक बार फुल चार्ज कर 3 दिनों तक चला सकते हैं।
इसमें आपको अच्छा खासा बूट स्पेस के साथ कंफर्टेबल सीट मिल जाता है।
Joy e-bike Wolf Eco Colour Option
कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन कलर मॉडल में लॉन्च किया है। (ऑरेंज वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में)
उसी के साथ इसके रियर और फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेकिंग का कंबीनेशन दिया गया है और फ्रंट और रियर में दोनों जगह पर आपको ट्यूबलेस टायर के साथ हाइड्रोलिक सस्पेंशन मिलता है।
इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर का कर्व वेट 81 किलोग्राम है और व्हील बेस 1305mm है, ग्राउंड क्लीयरेंस 175mm कहां है और इसका लोडिंग क्षमता ड्राइवर समेत 140 किलोग्राम का है।
Joy e-bike Wolf Eco Features
जॉय ई-बाइक वुल्फ ईको के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 4 इंच का बजट सेगमेंट वाला एलसीडी डिस्पले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, तीन राईडिंग मोड्स स्विच, रिवर्स मोड, एंटी थेफ्ट स्मार्ट रिमोट लॉक, यूएसबी चार्जिंग हब, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे कई और भी हाईटेक फीचर्स मिल जाते हैं।
उसी के साथ इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको एलइडी हैडलाइट, एलइडी टेल लाइट और एलईडी पासिंग लाइट मिल जाता है।
Joy e-bike Wolf Eco On Road Price
बात करें सबसे लास्ट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन रोड प्राइस की तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस ही ऑन रोड प्राइस (Joy e-bike Wolf Eco Price) है। तो इसका ऑन रोड (दिल्ली) प्राइस ₹91 हजार रुपए है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं यहां तक आप इसे फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं।
इसे आप फ्लिपकार्ट पर ईएमआई पर भी खरीदारी कर सकते हैं।
🏆 निष्कर्ष:- तो दोस्तों यह एक बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसमें आपको रेंज और टॉप स्पीड के साथ फीचर्स भी अच्छा खासा मिल जाता है। तो आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर इस आर्टिकल में कोई भी सवाल रह गया हो। तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।