इतने कम कीमत में ज्यादा रेंज वाला Komaki VP Electric Scooter, जानिए सभी स्मार्ट फीचर्स

Komaki XGT VP Features: दोस्तों अगर आप कम बजट में लो स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की मन बना रहे हैं तो आज आपकी तलाश पूरी हो गई है। क्योंकि इसमें हम आपको कोमाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी की तरफ से पेश किया गया Komaki VP इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं।

कोमाकी ने भारतीय बाजार में हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक के साथ हाई परफार्मेंस हेवी ड्यूटी वाला मोपेड भी लॉन्च किया है। जो घरेलू बाजार में काफी चर्चित रहा है। तो चलिए आज किस आर्टिकल में हम इस Komaki VP Electric Scooter के सभी स्पेसिफिकेशन और इसके एक्स शोरूम प्राइस की बात करने वाले हैं।

Join On WhatsApp ChannelJoin Now
Join On Google NewsJoin Now
Join On Telegram GroupJoin Now

Komaki VP Electric Scooter Top Speed

चर्चित इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी कोमाकी ने 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार प्रदान करने वाली बीएलडीसी मोटर हब को फिट किया है। लेकिन इसमें आपको 25Km/Hr से ज्यादा 30-35Km/Hr की रफ्तार मिलती है। पर कंपनी ने इसके स्पीडोमीटर में 25 किलोमीटर तक स्पीड को फिट किया है। क्योंकि कंपनी इसे नॉन आरटीओ के तहत लॉन्च किया है। जिसे चलाने के लिए कोई भी ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है।

Komaki VP Mileage
Komaki VP Image

इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को चलाने के लिए तीन गीयर मोड इको, स्पोर्ट और टर्बो मोड स्विच दिया गया है। जो ट्यूबलेस टायर के साथ फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को को लगाया है।

Komaki VP Electric Scooter Range

वही Komaki VP इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगे बीएलडीसी मोटर को पावर देने के लिए कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो बैटरी वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। जिसमें आपको अलग-अलग रेंज मिलता है। जो नीचे क्रमशः दिया हुआ है।

  • 60V 28Ah – इसमें आपको 65 से 70 किलोमीटर की रेंज मिलता है।
  • 71V 33Ah – इस बैटरी पैक में सिंगल चार्ज पर 75 किलोमीटर से लेकर 80 किलोमीटर की रेंज मिलता है।

इसमें लगे बैटरी पैक को पोर्टेबल चार्जर से फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। साथ में कंपनी ने इसमें एक पोर्टेबल चार्जर दिया है। जिसे रखने के लिए 18 लीटर का बूट स्पेस दिया है और इसमें हाई बीम वाला एलईडी हेडलाइट के साथ एलइडी टेल लाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप का सेटअप दिया है।

Komaki VP 18L Boot Space
Komaki VP Boot Space

Komaki VP Electric Scooter Top Features

लो स्पीड वाला इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर की फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको इमरजेंसी रिपेयर स्विच, डिजिटल डिस्पले, वायरलेस अपडेटेबल फीचर्स, सेल्फ डायग्नोसिस, एंटी थेफ्ट लॉक, सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग एसिस्ट, की लेस एंट्री और कंट्रोल, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, लॉक बाई रिमोट जैसे अन्य भी फीचर्स मिलते हैं।

सस्पेंशन की बात करें तो टेलिस्कोप सस्पेंशन मिलता है और एलॉय व्हील के साथ कंफर्टेबल सीट और पैसेंजर बैक्रेस्ट, पैसेंजर फुट्रेस्ट भी मिलता है।

Komaki VP Electric Scooter On Road Price

Komaki VP लो इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने स्टील ग्रे, ग्रेनाइट रेड, जेट ब्लैक, आईकॉनिक येलो और फ्रॉस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। जिसकी घरेलू बाजार में एक्स शोरूम प्राइस लोएस्ट वेरिएंट का ₹62 हजार रूपया है और हाईएस्ट वेरिएंट का प्राइस ₹84 हजार रुपया है।

इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google NewsWhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। 

Prem Raj Anand Founder Of Tech Masaala

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

1 thought on “इतने कम कीमत में ज्यादा रेंज वाला Komaki VP Electric Scooter, जानिए सभी स्मार्ट फीचर्स”

Leave a Comment