Komaki X5 Features: कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी ने बच्चे और बूढ़े बुजुर्ग के लिए एक बैलेंस तीन व्हील वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। जिसको रोड पर चलना काफी आसान है क्योंकि इसमें कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्यूबलेस वाला तीन चक्के के साथ स्मार्ट बीएमस एक्टिव बैलेंसिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोड पर चलाने के लिए कोई भी ड्राइवरी लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है और खरीदते वक्त रजिस्ट्रेशन भी करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम इस Komaki XGT X5 Electric Scooter के सभी स्पेसिफिकेशन और इसके ऑन रोड प्राइस की बात करते हैं।
Table of Contents
Komaki X5 Electric Scooter Top Speed
कोमाकी ने अपने लो स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिमिट स्पीड वाला 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाला बीएलडीसी मोटर हब को स्कूटर के बीच में फिट किया है। गाड़ी को पार्किंग करने के लिए रिवर्स मोड स्विच और तीन गीयर मोड इको स्पोर्ट और टर्बो मोड स्विच दिया है।
वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोड पर कंट्रोल करने के लिए इसके फ्रंट साइड और बैक साइड में डिस्क ब्रेक फिट किया है। जो कंफर्टेबल सीट के साथ 18 लीटर का बूट स्पेस दिया है।
Komaki X5 Electric Scooter Range
Komaki का यह स्मार्ट बीएमस एक्टिव बैलेंसिंग XGT X5 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 60V 35Ah क्षमता वाला बैटरी को पैक किया है। जिसे पोर्टेबल चार्जर से चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है और जब यह एक बार फुल चार्ज हो जाता है। तो आप इसे रोड पर बेझिझक बिना चार्ज किये 100 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं। यानी कि इसमें आपको 90 से 100 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है।
वही कंपनी ने इसके फ्रंट में अल्ट्रा ब्राइट एलईडी हेडलाइट डीआरएलएस के साथ एलईडी टेल लाइट और एलईडी ब्रेक लाइट का सेटअप दिया है।
Komaki X5 Electric Scooter Features
Komaki X5 इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेल्फ डायग्नोसिस, विविड स्मार्ट डैश, की-फोब की-लेश एंट्री और कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, एंटी थेफ्ट अलार्म, वॉयरसली अपडेटेबल फीचर्स, लॉक बाई रिमोट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, इमरजेंसी रिपेयर स्विच और मल्टीप्ल सेंसर जैसे फीचर्स के साथ मिलते हैं।
कोमाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन की बात करें तो इसमें टेलीस्कोपिक शोकर मिलता है साथ इसमें हॉर्न स्विच, मोड स्विच, पार्किंग स्विच, ऑटो रिपेयर स्विच, रिवर्स मोड स्विच, हेडलाइट स्विच, टर्न इंडिकेटर स्विच और पासिंग लाइट जैसे इसमें स्विच मिल जाता है।
Komaki X5 Electric Scooter On Road Price
Komaki X5 Electric Scooter की कॉलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी इसे सुपर मेटल ग्रे और ग्रेनेड रेड कलर ऑप्शन में पेश किया है। जो ₹1 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइस पर अवेलेबल है।
इसे आप फाइनेंस पर भी खरीद सकते हैं और इसकी बुकिंग करने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के बुकिंग करना होगा। बुकिंग के बाद आपको 7 से 10 दिनों के अंदर इस Komaki X5 इलेक्ट्रिक स्कूटर को आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा और आप चाहे तो इसके नजदीकी शोरूम से भी इसकी खरीदारी कर सकते हैं।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।