Mintnav.com क्या है? क्या mintnav.com ब्राउज़र हाईजैकर मैलवेयर है?

Remove Mintnav Virus: Google Chrome Browser के होमपेज में Mintnav.com को लेकर Xaiomi बहुत चर्चा में है। यूजर का मानना है की Mintnav एक मैलवेयर है। जो ब्राउज़र को हाईजैक करता है। तो Mintnav क्या है? क्या ये क्रोम ब्राउज़र हाईजैकर मैलवेयर है? ये सब आप जानेंगे इस रिपोर्ट में!
mintnav.com V/S Xiaomi
Mintnav.com क्या है? – Tech Masaala

Mintnav V/S Xaiomi: आजकल श्यओमी फोन बहुत ज्यादा चर्चा में है। क्योंकि श्यओमी यूजर्स जब वे अपना फोन में क्रोम ब्राउजर खोलते हैं। तो उसमें डिफ़ॉल्ट रूप से Mintnav.com लिखा आ जाता है। ये प्रॉब्लम कुछ Redmi और Poco के फोन में आ रहे हैं। इससे श्यओमी यूजर्स श्यओमी से बहुत नाराज है। श्यओमी यूजर्स का मानना है कि ये कोई मालवेयर है या फिर ये कोई ब्राउज़र Hijacker है। 

इसके लिए श्यओमी यूजर्स Tweet कर भारत आईटी मंत्रालय से X पर टैग कर शिकायत कर रहे हैं कि जब वे अपना Google Chrome Browser ओपन करते हैं तो क्रोम ब्राउज़र नहीं ओपन होता है। कोई दूसरा Mintnav.com ब्राउज़र ओपन होता है और जब कुछ सर्च करते हैं तो बहुत से Ad दिखाते हैं और कभी-कभी किसी और वेबसाइट पर या फिर कभी Spamy Website पर Redirect कर देता हैं।‌ इसलिए यूजर्स का मानना है कि ये कोई मैलवेयर है। Mintnav से आपका फोन को क्या दिक्कत होगा। तो यह सब जानने के लिए की क्या Mintnav मैलवेयर है? ( Mintnav को आप अपने मोबाइल से कैसे हटाएंगे? (Remove Mintnav From Android Phone) ये सब इस लेख में बताया गया है। तो इस लेख को पूरा ध्यान पूर्वक से पढ़े।

Mintnav.com क्या है?

Mintnav से डायरेक्ट आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगा। ये एक ब्राउज़र है। जो Google API का ही इस्तेमाल करता है। लेकिन जब आप कुछ सर्च करते हैं तो आपको बहुत सारे विज्ञापन (Advertisement) अपने आप दिखने लगता हैं और इससे आपका ब्राउज़र भी स्लो काम करता है। ये आपको कभी-कभी Sopnsership/Spamy वेबसाइट पर भी रीडायरेक्ट कर देता है। वहां से आपके मोबाइल में किसी भी तरह का मैलवेयर भी इंस्टॉल हो सकता है। इसलिए इसे Use करना आपके लिए अनसेफ होगा। हालांकि कुछ यूट्यूबर कह रहे हैं कि यह श्यओमी का‌ ही ब्राउज़र है। यह सब विज्ञापन दिखाकार पैसा कमाने के लिए कंपनी की तरफ से इसे डिफ़ॉल्ट रूप से गूगल क्रोम में इंस्टॉल किया गया है। हालांकि आपके जानकारी के लिए बता दूं कि भारत में Mi ब्राउज़र बैन है। इससे पहले भी Phone Cleaning के लिए श्यओमी के तरफ से डिफ़ॉल्ट रूप से दिया गया Clean Master में भी मैलवेयर से रिलेटेड कोई Activities देखा गया था। तो इसे भारत में भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया गया था। ये ब्राउज़र भी ऐडवेयर की तरह काम करता है। इसे इस्तेमाल न ही करें तो आपके लिए बेहतर होगा।

यह भी पढ़े-  Jio VIP Number Free में दे रहा है! अभी बुक करें – Select VIP Number

अपने मोबाइल से Mintnav.com को कैसे हटाये?

अपने फ़ोन के गूगल क्रोम ब्राउज़र के Homepage से  Mintnav Remove करना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल आसानी से हटा सकते हैं। उसके लिए आपको सिर्फ निचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करने होगें। 

  • सबसे पहले आपको गूगल क्रोम को खोल लेना है।
  • फिर आपको क्रोम के ऊपर () 3 डॉट बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको सेटिंग में चले जाना है।
  • फिर आपको Homepage वाले सेक्शन में चले जाना है।
  • वहाँ आपको Custom Web Address में https://www.mintnav.com/ लिखा दिख जायेगा। उसको डिलीट कर देना है और https://www.google.com/ लिख देना है या फिर आप डायरेक्ट आपको ‘Chrome’s homepage’ के सेलेक्ट कर लेना है। 
फिर आपके गूगल क्रोम से mintnav.com का होमपेज हट जायेगा। इस प्रकार से आप अपने मोबाइल से Mintnav को हटा सकते है।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।
तो उम्मीद करते होगें की आपको इस पोस्ट से कुछ न कुछ जानकरी जरूर मिली होंगी। की Mintnav.com क्या है? Mintnav को फोन से कैसे हटना है? अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो अपने प्रिये मित्रों को भी साझा कर सकते हैं। और इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते है और हम आपके कमेंट का बहुत ही जल्द रिप्लाई देगें।
धन्यबाद! 
Prem Raj Anand Founder Of Tech Masaala

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment