EPF Balance Check: PF Account बैलेंस चेक कैसे करें! – Updated

Check PF Balance: आप अपने  PF Balance की जानकारी इन चार तरीकों से आसनी से चेक कर सकते हैं। 

 How To Check PF Balance? | How To Update PF Account? | PF Passbook Download

PF Balance Check Kaise Kare
EPFO Balance Check Kaise kare! 


PF Balance Check: अगर आप कोई जॉब करते हैं और आपका सैलरी में से कुछ हिस्सा कट कर EPFO में जमा होता है। तो आप चाहते हैं की इम्प्लॉई प्रॉविडेंट फंड यानी अपने ईपीएफ खाते में जमा हुई रकम या बची हुई रकम को चेक करना चाहते हैं। 

तो ये लेख आपके लिए है। आज हम इस पोस्ट में बताएंगे कि कैसे EPF Balance Check आप आसानी से कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं। 

Join On WhatsApp ChannelJoin Now
Join On Google NewsJoin Now
Join On Telegram GroupJoin Now

EPFO Account क्या है?

नौकरीपेशा लोगों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि यानी ईपीएफ एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है। जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO मैनेज करता है। 

ईपीएफ स्कीम में कर्मचारी और उसकी कंपनी हर महीने बराबर की राशि का योगदान करते हैं। ये कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12 फीसदी होता है। 

ये फंड इमर्जेंसी के दौरान भी काम आता है। एंप्लॉयर के हिस्से का 8.33% कर्मचारी पेंशन योजना यानी EPS जबकि 3.76% EPFO खाते में जमा होता है। ऐसे में हर किसी को अपना पीएफ खाता चेक करते रहना चाहिए। 

EPF Balance Check कैसे करें?

EPFO अकाउंट का  बैलेंस चेक करने हैं तो इसके कई तरीके हैं। आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से आप PF का Balance Check कर सकते हैं । आपको जो भी तरीका ठीक लगे वो तरीका अपना सकते हैं। तो चलिए एक एक करके इन प्रोसेसेस को समझ लेते हैं।

पहला तरीका हैं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर और दूसरा तरीका है की आप उमंग ऐप का यूज़ कर के। बता दें कि दोनों ही मामलों में आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर UAN जानना होगा। इसके साथ ही आपका ईपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर भी ईपीएफओ के साथ रजिस्टर करना होगा।

#1. Offline EPF Balance Check करें!

ऑफलाइन में भी आप दो तरीकों से आप अपना PF का Balance Check कर सकते हैं। पहला तरीका है की आप मैसेज भेज कर आप पता कर सकते है और दूसरा तरीका है की आप सिर्फ एक Missed Call से आप अपने PF Account का Balance Check कर सकते हैं। तो चलिए हम एक-एक कर देखते हैं-

SMS कर EPF Balance Check करें!

सबसे पहले तो अगर आपका UAN और मोबाइल नंबर EPFO के साथ जुड़ा हुआ है। तो आप सिर्फ एक SMS भेजकर अपने खाते की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर EPFOHO और UAN फिर भाषा के साथ 7738299899 पर आपको SMS करना होगा।

मान लीजिये की आप इंग्लिश में अपने ईपीएफ खाते की डिटेल्स चाहते हैं। तो EPFOHO UAN ENG टाइप करना होगा। आप अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, मराठी, बंगाली, कन्नड़, पंजाबी, तेलुगू, मलयालम और गुजराती जैसी कुल दस भाषाओं में से कोई एक भाषा चुन सकते हैं।

Note: आपको UAN के जगह पर UAN नंबर नहीं लिखना है।उसे वैसे ही लिखना है। आपको सिर्फ ENG के जगह पर कुछ चेंज कर सकते हैं। जैसे आपको PF खाते की जानकारी हिन्दी में चाहते है तो आप ENG के जगह पर HIN टाइप करेगें। जिस भाषा में आप PF खाता की जानकारी चाहते हैं उस भाषा की शार्ट कोड टाइप कर लें।

Missed Call कर EPF Balance Check करें!

आप मिस्ड कॉल कर भी अपने PF Balance की जानकरी ले सकते हैं। इसके लिए आपका PF Account (UAN), Bank Account और Aadhaar Card आपके मोबाइल नंबर से लिंक रहना चाहिए। तभी आप इस सर्विस का लाभ उठा पायेंगे। 

मिस्ड कॉल कर PF Balance Check करना चाहते है। तो आपको दिये गये इस 9966044425, 011-22901406 नंबर में से किसी एक नंबर पर आपको कॉल करना होगा। 

कॉल करते ही दो बार रिंग जायेगा और फिर ऑटोमैटिक आपका कॉल डिसकनेक्ट हो जायेगा। 

फिर उधर से एक SMS आयेगा। जिसमे आपके PF Balance की जानकारी होगी।

#2. Online EPF Balance Check करें!

अगर आप ऑनलाइन अपना पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं। 
  • तो सबसे पहले EPFO के Official Link https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/login को अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में ओपन करें। 
  • इसके बाद आप UAN नंबर और पासवर्ड डालें। फिर कैप्चा कोड भरें। 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। 
  • इस पेज पर ड्रॉपडाउन लिस्ट से अपना पीएफ नंबर से सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद आपके सामने पीएफ अकाउंट की डिटेल्स खुल जाएगी।

यह भी पढ़े – Maya OS क्या है? बाकी सब OS से अलग कैसे है? – A to Z जानकारी 

UMANG App से EPF Balance Check करें!

उमंग ऐप के जरिए EPF बैलेंस चेक करने के लिए क्या करना होगा। 
  • सबसे पहले तो आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ‘UMANG‘ ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • डाउनलोड करने के बाद उमंग ऐप खोलें। 
  • EPFO सर्विसेज़ का उपयोग करने के लिए आपको उमंग ऐप पर रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का यूज़ करके या ‘मेरी पहचान’ या ‘डिजिलॉकर’ के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपके टॉप पर एक सर्च बार होगा। 
  • इसमें लिखा होगा ‘सर्च फॉर सर्विस’ इस पर क्लिक करें और ईपीएफओ टाइप करें।
  • ईपीएफओ से संबंधित कई सर्विस दिखाई देंगी। 
  • जब आप ईपीएफओ खोलेगें तो दो बटन होंगे। एक बटन होगा सर्विस का और दूसरा बटन होगा डिपार्ट्मेन्ट का। 
  • तो आप  विकल्प सर्विस के अंतर्गत पासबुक देखें पर जाए। 
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे। तो फिर से वहाँ तीन विकल्प होंगे। ‘इम्प्लॉई सेंट्रिक सर्विस’, ‘जेनरल सर्विस’ और ‘एंप्लॉयर सेंट्रिक सर्विसेज’।
  • आपको ‘इम्प्लॉई सेंट्रिक सर्विसेज’ पर क्लिक करना होगा।
  • एक नया पेज खुलेगा या नया पेज यूएएन नंबर मांगेगा। UAN नंबर डालने के बाद लॉगइन पर क्लिक करना होगा।
  • अगले चरण में एक और नया पेज खुलेगा यह पेज बताएगा कि ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा गया है। एक बार जब आप ओटीपी दर्ज कराते हैं। तो Ok बटन पर क्लिक करते हैं। तो यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा।
  • जहाँ आप अपनी EPF पासबुक देख सकते हैं और अपना ईपीएफ बैलेंस जा सकते हैं। 

UAN Number क्या होता है?

खास बात है की इससे जुड़ी किसी भी तरह की ऑनलाइन सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको अपना UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर पता होना चाहिए। इसके साथ ही UAN का ऐक्टिव होना भी जरूरी है। 
बता दें, UAN बारह अंकों की यूनीक पहचान संख्या है। पीएफ खाते को नियमित चेक करने से आप अपने भविष्य के लिए फाइनैंशल प्लानिंग बेहतर तरीके से कर पाएंगे। साथ ही अगर आपको कभी इमर्जेन्सी के दौरान पैसे की जरूरत पड़ेगी। तो आपको पता होगा कि आप अपने पीएफ खाते से कितना पैसा निकाल सकते हैं। सरकार पीएफ में जमा राशि पर प्याज की देती है।

UAN का फुल फॉर्म क्या होता है?

  • UAN का फुल फॉर्म  ‘Universal Account Number’ होता है।
  • यूएएन का फुल फॉर्म ‘यूनिवर्सल अकाउंट नंबर’ होता है।

EPFO का फुल फॉर्म क्या होता है?

  • EPFO का फुल फॉर्म ‘Employees’ Provident Fund Organisation‘ होता है।
  • ईपीएफओ का फुल फॉर्म ‘कर्मचारी भविष्य निधि संगठन‘ होता है।

निष्कर्ष: हम उम्मीद करते हैं की ऊपर दिये गये जानकारी से आप अपने PF खाते की बैलेंस चेक कर सकते है। अगर आपको ये जानकरी अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं और आपको इस जानकारी से सम्बन्धित कोई भी समस्या हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। हम जल्द ही आपके कमेंट का जवाब देगें।

इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google NewsWhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।

 धन्यवाद!
Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment