UPI इस्तेमाल करना जितना आसान है। उतना ही लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है। आपकी छोटी सी चूक के कारण आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
New UPI Scam Alert – Tech Masaala |
UPI Scam: आजकल ऑनलाइन पेमेंट का जमाना है। सभी लोग ऑफलाइन पेमेंट से ऑनलाइन पेमेंट पर Switch हो रहे है। ऑनलाइन पेमेंट में UPI का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। UPI से पेमेंट करना बेहद आसान होता है और इसे इस्तेमाल करना भी। बस आपको जहाँ पैसा भेजना है। उसका UPI Id या बैंक डिटेल डालना होता है और उसके बाद आप अपना UPI PIN डालिये फिर क्या एक क्लिक में आपके बैंक अकाउंट का पैसा दूसरे के अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर हो जाता है। वहीं कहे तो UPI जितना आसान है तो ये कई लोगों के लिए उतना ही बड़ा मुसीबत का सबब भी बन रहा है। जरा सी चूक हुआ और आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली। Hackers या ठगी करने वाले यही सब आपके छोटे गलतियों का इंतजार करते रहती है। दरसल UPI Froud के चौकने वाले मामले सामने आये है। एक साल में कितने लोगों के साथ हुई UPI के धोखा-धड़ी और ये सब धोखा-धड़ी आपके साथ कैसे होती है। ये सब आप इस रिपोर्ट में जानेगें।
पिछले एक वर्ष में 1 लाख से भी अधिक UPI Froud के मामले के आकड़े सामने आये है। इतने लोगों को Cyber ठगों द्वारा लाखों और करोड़ो का चूना लगाया जा चुका है। इस तरह के धोखा-धड़ी के मामले में तेजी से इजाफ़ा हो रहा है। Hackers और Cyber Thugs ने नए-नए तरीके और Hi-Tek तरीकों से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। सरकार ने जिसका आकड़ा सार्वजनिक रूप से पेस किया है। सरकारी आंकड़े के मुताबिक बीते एक वर्ष के दौरान लगभग एक लाख UPI फ्रॉड के मामले दर्ज किये गए है। वित्त मंत्रालय की तरफ से सार्वजनिक रूप से साझा किये गए जानकारी के मुताबिक ये बात सामने निकलकर आई है की Google Pay, Phone Pay, Paytm, Amazon Pay और इस तरह के बाकी UPI Payment के Service देने वाले Apps के जरिए पैसे भेजने वाले लोग 95 हजार से भी ज्यादा लोग फ्रॉड के शिकार हुऐ हैं। इनमें से ज्यादातर घटनएं उन लोगों के साथ हुई है जो लोग अपना निजी जानकारी शेयर किये है यानि की इनमें से ज्यादातर घटनएं निजी जानकारी साझा करने की वजह से हुई है।
हैकर्स ने आपके बैंक अकाउंट खाली करने के लिए ऐसे-ऐसे तरीके निकाल रहे है की जिस पर भरोसा कर पाना बहुत मुश्किल हो गया है। ठगों के नए-नए तरीके आम आदमी से तो बिल्कुल परे है। ऐसा तरीके की कभी लोग सोच भी नहीं सकते है वैसे तरीके। हर रोज हजरों लोगों की चपत लगती है और हालात ये है की लोग अभी भी सतर्क नहीं हो पा रहे है।
यह भी पढ़े – Smartphone: आप अपने Smartphone के लिए Processor कैसे चुने?
यह भी पढ़े – WhatsApp का ये New Bug जल्दी fix कर लें! वरना आप भारी मुश्किल मे पढ सकते है!
UPI Froud Kaise Ho Raha Hai?
Cyber Thugs OTP, QR-Code को Scan करवा कर और भी कई तरीको से आपके Bank Account के पैसा पर ठग अपना हाथ साफ कर रहे है।
- एक तरीका ये भी है की फ़ोन पर QR कोड आएगा और कहा जायेगा की आप इसे स्कैन करके आप पैसे जीत सकते है। तो आप उसे स्कैन करेंगे। तो UPI पिन मागेगा। पिन डालते ही आपक अकाउंट खाली हो सकता है या फिर मोटा रकम कट सकता है। कुछ भी हो सकता है। दूसरा तरीका ये है की आपको ठग तरफ से एक कॉल आएगा। जिसमे ठग आपके बैंक के Customer Care बनकर आपसे अकाउंट को अपडेट या लोन देने के वहाने भी या और भी कुछ करने की बात कहेगा। उसके बाद आपसे बैंक Details के साथ आपका UPI Pin भी मांगी जाएगी और ऐसा करते ही आपका अकाउंट खाली हो सकता है।
- तीसरा तरीका ये है की ठगों द्वारा आपको सबसे पहले कॉल करेगा और बोलेगा की आप इतना पैसा जीत गए है। हम आपके पैसे को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर रहे है। आप रिसीव कर लीजिए। इसके बाद में वो आपको पेमेंट्स ऐप्प्स खोलने को कहेगा। फिर आपको पेमेंट ऍप के मेन स्क्रीन पर मैसेज दिखई देगा। वहाँ आपको कुछ पैसा लिखा दिखई देगा। बोलेगा की आप कंफर्म कीजिए। वहाँ अब UPI पिन डालने को कहेगा। फिर क्या पिन डालते ही आपका बैंक अकाउंट खाली। इसको मनी रेक़ुएस्ट सिस्टम कहते है।
- इसके अलावे Fake Link भेज कर और OTP के जरिए भी लोगों को चूना लगाए जा रहे है। बातों-बातों में आपसे आपका सही Pin और सही OTP जान लिया जाता है और फिर आपके बैंक अकाउंट को साफ़ कर दिया जाता हैं।
UPI Froud Se Kaise Bache?
इन सब से बचने के लिए सबसे सही उपाई यहीं है की आपको किसी भी हालात में आपको लालच में नहीं आना है। कोई भी फायदा पहुँचाने वाली स्कीम हो या फिर जिस पर आपको सक हो। तो उसे लेकर अगला कदम उठाने से पहले 100 बार जरूर सोचें। किसी के साथ निजी जानकारी न शेयर करें चाहे वो कह रहा हो की मैं आपके ही बैंक का Customer Care Executive हूँ। उसे भी कोई Details ना शेयर करें। यदि कोई आपसे OTP, Password या Pin जैसे कोई और गोपनीए जानकारी माँग रहा हो तो आपको बिल्कुल नहीं देना है। ऐसा करने से बड़ी ठगी के शिकार हो सकते है।
UPI Froud Hone Par Kya Kare?
Digital लेन-देन में सावधानी बहुत ज्यादा जरूरी हैं। बैंक और RBI भी आपने ग्राहको को हमेशा सतर्क करते रहती हैं। अगर आपके साथ कभी भी किसी भी प्रकार के ऑनलाइन ठगी होने पर आपने बैंक को जरूर सूचना दें और मामला ज्यादा गंभीर होने पर Police Complain के लिए पुलिस को जरूर सूचना दे या तुरंत शिकायत करें। लेकिन अगर आप पहले से ही अलर्ट रहेंगे तो ये सब करने की नौबत ही नहीं आयेगी।
UPI Ka Full Form Kya Hota Hai?
UPI का Full Form Unified Payments Interface होता है। इसे National Payments Corporation of India (NPCI) द्वारा बनया गया है जिससे आप आसनी से ऑनलाइन आप अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे के अकाउंट में तुरंत पैसा का लेन-देन कर कर सकते हैं।