Tara Inter College Kako में Inter का Online Form कैसे भरे – 2023

 वैसे छात्र/छात्राओं जिनका इंटर में सत्र 2023-2025 में नामांकन तारा इंटर कॉलेज काको, जहानाबाद में होना है। तो आप लोग अब घर बैठे Admission ले सकते है। Official Link हुआ जारी पहले ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और उसका छाया प्रति निकाल कर कॉलेज में जमा करना होगा। तभी होगा आपका नामांकन।

Tara Inter College में Online Admission के लिए अप्लाई कैसे करे?
Tara Inter College Official Website

Online Inter Admission : वैसे छात्र/छात्राओं जो 10वी पास कर चुके है वैसे छात्रों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट या 11वीं कक्षा में प्रवेस के लिए पहली मेरिट लिस्ट 27 जून 2023 को जारी कर दिया है। उनका एडमिशन 03 जुलाई 2023 तक होना है। 

यह भी पढ़ें – Image Stabilization क्या होता है? OIS OR EIS में सबसे बेस्ट कौन सा है।

जिन छात्रों का चयन पहली सूचि में हुआ है और उनका Selection Tara Inter College Kako, Jehanabad कॉलेज में हुआ है। तो वैसे छात्रों को इस बार एडमीशन के लिए उनको पहले Online Apply करना होगा। Admission के लिए कॉलेज ने एक Officially वेबसाइट Announce किया है। तो चलिए जानते है आप सब कैसे और कहाँ से आप अप्लाई करेगे? डॉक्युमेंट्स क्या-क्या लगेगा? चलिए सब कुछ जानते है!

एडमिशन के लिए डॉक्युमेंट्स क्या-क्या लगेगा?

  • Passport Size Photo
  • Self Signature
  • 10th mark sheet
  • OFFS Intimation Slip
  • 10th Original/Provisional Certificate (मौजूद है तो)
  • Aadhaar Card (यदि उपलब्ध हो तो)
  • Caste Certificate(अगर आप reservation quota से हैं तो)
  • EWS Certificate (यदि लागू हो )
  • Migration Certificate (अगर आप other Board से है तो)
Documents सभी 100 KB से काम होना चाहिए। 

Tara Inter College में Online Admission के लिए अप्लाई कैसे करे?

How To Fill Tara Inter College Kako Admission Form
How To Fill Inter Admission Form?
  • सबसे पहले आपको Tara Inter College के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।(taraintercollege.com)
  • उसके बाद में आपको Website के सबसे ऊपर Log In का एक सेक्शन होगा।
  • उसपे आपको क्लिक कर देना है। 
  • क्लिक करने के बाद आपको एक नया Enter Face दिखाई देगा।
  • अगर आप पहली बार वेबसाइट पर आये है तो सबसे पहले आपको Sign Up करना होगा।
  • Sign Up करने के लिए आपको वहीं पर एक Sign Up कर एक बटन होगा उसपे आपको क्लिक कर देना होगा।
  • फिर एक फॉर्म Open होगा और जो Details मांगेगा उसको डाल देना है।
  • उसके बाद आपको User Id और Password मिल जायेगा।
  • फिर से आपको वेबसाइट के ऑनलाइन एडमिशन/Log In वाले सेक्शन में जाना होगा। 
  • फिर आपको Sing In कर लेना है।
  • उसके बाद में एक फॉर्म खुलेगा उसको आप सभी को Fill कर लेना है। जिसमे स्टार लगा हो उसको जरुरी भरना है।
  • फिर आपको अपना फोटो, Signature और जो भी Documents जरुरी है उसको अपलोड कर देना है और फिर से चेक कर लेना है की कुछ गलती या तो कुछ छूटा तो नहीं है।
  • उसके बाद आपको पेमेंट के Page पर Redirect कर देगा। वहाँ Payment करने के बाद में आपको फॉर्म को प्रिंट कर लेना है।
  • फिर उसके बाद में आपको प्रिंट किये Documents और Upload किये सभी Documents को ले कर कॉलेज में जमा करना होगा।
आपको इस प्रकार से ऑनलाइन एडमिशन लेना होगा।
उम्मीद करते है की आपको पूरा प्रोसेस समझ आ गया होगा। अगर किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है। तो आप Comment बॉक्स में कमैंट्स कर सकते है।
आपके जानकरी के लिए बता दू की वेबसाइट तो Work कर रहा है पर जहाँ से आप वेबसाइट में पहली बार रजिस्टर करेंगे। वो लिंक अभी तो अपडेट नहीं हुआ है। यही से आपको User Id और Password मिलेगा। तो आप हमारे साथ जुड़े रहे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए और जैसे ही लिंक अपडेट होगा तो हम आपको अपडेट दे देंगे।हमने वेबसाइट Developer से बात भी की है की वो जल्द ही स्टूडेंट Sign Up Link  को अपडेट करे। जिससे स्टूडेंट्स को कोई तरह की परेशानी न हो सके।
Note:- किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि होने पर आप खुद जिम्मेदार होंगे।

Feedback:- अगर आपको इस पोस्ट से कुछ भी नया सीखने को मिला हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं या फिर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी फीडबैक देना है तो भी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं। 
 धन्यवाद!
Prem Raj Anand Founder Of Tech Masaala

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment