Vivo X100 Review And Specification: वीवो ने एक और न्यू ब्रांड स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में पेश किया है। जिसके चर्चा टेक की दुनिया में बहुत ही ज्यादा हो रहा है और ट्रेडिंग में भी है। इस स्मार्टफोन का कैमरा टेक एक्सपर्ट लोग डीएसएलआर कैमरा V/S वीवो X100 स्मार्टफोन कैमरा से कंपैरिजन कर वीडियो बना रहे हैं।
स्मार्टफोन में तगड़े प्रोसेसर के साथ इसमें फीचर भी बहुत कमाल के दिए गए हैं और कैमरा तो डीएसएलआर जैसा दिया गया है। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम इस वीवो स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशंस को संक्षिप्त रूप से जानते हैं।
Table of Contents
Vivo X100 Full Specifications
Vivo X100 स्मार्टफोन में आपको 32GB रैम, 50MP OIS+50MP+64MP OIS बैक कैमरा, 32MP का सेल्फी कैमरा, 6.78″FHD+ AMOLED डिस्प्ले, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट …
Specification | Details |
---|---|
Processor | 4nm MediaTek Dimensity 9300 SoC |
RAM | Up to 16GB LPDDR5X RAM |
Additional Chip | Vivo V2 chip |
Storage | Up to 512GB internal storage |
Display | 6.78″ 1.5K Curved OLED LTPO 120Hz display |
Brightness | 3000nits peak brightness |
Camera | 50MP main + 50MP UW+ 64MP 3x telephoto lens |
Front Camera | 32MP selfie shooter |
Battery | 5,000mAh capacity |
Charging | 120W fast charging support |
Connectivity | 5G, NFC |
Dimensions | 164.05 x 75 x 8.49mm |
Weight | 206 grams |
Vivo X100 Display Details
किसी भी स्मार्टफोन में बैटरी के लाइफ और आपकी आंखों की सुरक्षा दोनों ही आपके स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर निर्भर करता है। इसलिए जब भी आप एक स्मार्टफोन खरीदें। तो कोशिश करें कि एक बेहतर क्वालिटी के डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन खरीदें। तो वीवो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस वाला कर्व्ड अमोलेड डिस्पले दिया है। जो 120 हर्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 2160 हर्ज का पीडब्लूएम डिमिंग और यह सेंटर पंच होल कट वाला डिस्प्ले है
इसमें आपको हाईएस्ट 3000 निट्स का स्क्रीन पिक ब्राइटनेस मिलता है। जिससे आप सूर्य की तेज रोशनी में भी आपके मोबाइल का स्क्रीन आसानी से दिख सकता है यानी कि विजिबिलिटी बहुत ही क्लियर होने वाला है।
वही इस डिस्प्ले की रेजोल्यूशन की बात करें तो 2800×1260 पिक्सल है, पिक्सल डेंसिटी 452 पीपीआई है, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.97% है, एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93% है।
Vivo X100 Camera Details
जब भी लोग मोबाइल खरीदते हैं। तो सबसे पहले मोबाइल में फोटो क्लिक करते हैं और अपने मोबाइल का कैमरा क्वालिटी चेक करते हैं कि उनके मोबाइल का कैमरा क्वालिटी कैसा है। तो कंपनी ने बहुत ही बढ़िया क्वालिटी वाला कैमरा इस फोन में दिया है।
📷 प्राइमरी कैमरा: तो Vivo ने अपने इस X100 स्मार्टफोन में पीछे के साइड में गोलाकार कैमरा माड्यूल में तीन कैमरे सेटअप के साथ साइड में एक एलईडी फ्लैशलाइट को फिट किया है। जिसमें क्रमशः 50 मेगापिक्सल (एपर्चर f/1.57) का मेन कैमरा ओआईएस के साथ, 50 मेगापिक्सल (एपर्चर f/2.0) का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 64 मेगापिक्सल (एपर्चर f/2.57) का टेलीफोटो कैमरा ओआईएस के साथ मिल जाता है। बैक कैमरा से आप 4K रेजोल्यूशन तक का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
🤳🏻 फ्रंट कैमरा: वीवो के इस स्मार्टफोन में आपको अपने ऑफिस में ऑनलाइन मीटिंग अटेंड करने के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल (एपर्चर f/2.0) का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इससे 1080p@30/60fps रेजोल्यूशन तक का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
📸 कैमरा फीचर्स: वही इस स्मार्टफोन में मिलने वाली कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको Zeiss Optics, Zeiss T* Lens Coating, 3D LUT इंपोर्ट, सिनेमैटिक मोड, एचडीआर, पैनोरमा, नाइट मोड, स्नैपशॉट, पोट्रेट मोड, OIS, Gyro-EIS, 3X ऑप्टिकल जूम, 100X डिजिटल जूम, फोटो, वीडियो, अल्ट्रा एचडी डॉक्यूमेंट, हाई रेजोल्यूशन, लोंग एक्स्पोज़र, स्लो मोशन, टाइम लेप्स, एस्ट्रोलॉजी मोड, सुपर मून मोड, प्रो मोड, लाइव फोटो, फूड, सिनेमैटिक, पोट्रेट मोड जैसे कई और फीचर्स मिल जाते हैं।
इस स्मार्टफोन में स्पेशल फोटो प्रोसेसिंग के लिए वीवो v2 चिप को फिट किया गया है।
Vivo X100 Processor Details
फोन के प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक का ऑक्टा कोर वाला 5G प्रोसेसर Dimensity 9300 चिपसेट को फिट किया गया है और यह पहले ऐसा स्मार्टफोन है जो इस चिपसेट के साथ आया है। यह चिपसेट हाईएस्ट 3.25 जीएचजेड क्लॉक स्पीड पर रन करता है। यह 4nm फेब्रिकेशन पर बना हुआ है। जिससे आपको फोन में बैटरी का ऑप्टिमाइजेशन बहुत ही बढ़िया मिलने वाला है।
वही जो लोग गेमिंग करते हैं उनके लिए इस स्मार्टफोन में Immortalis- G720 MC12 GPU को फिट किया गया है।
Vivo X100 OS Details
फोन आपको बॉक्स से ही लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन एंड्रॉयड 14 के साथ मिल जाता है। जो कस्टम यूआई फनटच ओएस 14 के साथ रन करता है। इसमें आपको एंड्रॉयड 17 तक का अपडेट मिलेगा और 4 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
फोन को धूल और पानी से बचने के लिए इसमें आईपी68 का रेटिंग दिया गया है।
Vivo X100 Storage Details
Vivo X100 स्मार्टफोन आपको दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। पहला 12GB रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 16GB रैम के साथ 512GB का इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। इसमें आप अपने रैम को वर्चुअल में दो गुना तक बढ़ा सकते हैं। 12GB रैम को आप वर्चुअल 24GB का रैम वाला फोन बना सकते हैं और 16GB रैम वाला फोन को 32GB रैम वाला फोन बना सकते हैं।
इसमें रैम टाइप LPDDR5X मिलता है और स्टोरेज टाइप UFS 4.0 मिलता है। इस स्मार्टफोन में आप अपने इंटरनल स्टोरेज को मेमोरी कार्ड लगाकर बढ़ा नहीं सकते हैं।
Vivo X100 Battery Details
फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500 mAh का दो लिथियम आयन वाला बैटरी को सीरीज में जोड़कर 5000mAh का बैटरी बनाया गया है। जो 120 वाट के फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ मिलता है और इसमें रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट मिल जाता है।
फोन को 0 से 100% चार्ज होने में को आधे घंटे का समय लग जाता है। जबकि कंपनी ने क्लेम किया है कि फोन को 1 से 50% चार्ज होने में 11 मिनट का समय लगता है। अगर आप ऑफिस में काम करते हैं तो आपको इसमें एक बार चार्ज करने पर 2 दिनों तक बैटरी बैकअप आसानी से मिल जाएगा।
Vivo X100 Design And Build Quality Details
वीवो X100 स्मार्टफोन की बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन की बात करें तो यह हार्ड ग्लास के बैक पैनल के साथ मेटल बॉडी फ्रेम में आता है। फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट, आईआर ब्लास्टर, ड्यूल नैनो सिम कार्ड स्लॉट, ड्यूल माइक्रोफोन और डुएल स्पीकर के साथ टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिल जाता है।
फोन आपको दो कलर ऑप्शन स्ट्रेंज ब्लू और एस्टेरॉइड ब्लैक कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसके बैक पैनल पर राउंड कैमरा माड्यूल में तीन कमरे का सेटअप दिया गया है जो दिखने में चार कैमरा जैसा लगता है। वही कैमरा माड्यूल में Zeiss का ब्रांडिंग भी देखने को मिल जाता है।
वही फोन की डाइमेंशन की बात करें तो आपको फोन की लंबाई 164.05mm है, चौड़ाई 75.19mm है, थिकनेस 8.49mm है और वजन लगभग 206 ग्राम है।
Vivo X100 Connectivity And Sensors Details
इस फोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो यह एक 5G कनेक्टिविटी वाला फोन है। जिसमें एनएफसी, ओटीजी, यूएसबी टैथरिंग, ब्लूटूथ v5.4, वाई-फाई 6/7, WLAN 2.4GHz/5GHz/6GHz, वाई-फाई डिस्प्ले, जीपीएस, डायरेक्ट वाई-फाई, हॉटस्पॉट जैसे कनेक्टिविटी देखने को मिल जाता है।
वही सेंसर की बात करें तो फोन में लगभग सभी सेंसर देखने को मिल जाते हैं। जैसे – Accelerometer, कलर टेंपरेचर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, लीनअर मोटर, जायरोस्कोप, लेजर फोकसिंग सेंसर, इंफ्रारेड ब्लास्टर, फ्लिकर सेंसर …
Vivo X100 Price And Offer Details
Vivo के इस स्मार्टफोन की प्राइस की बात करें तो यह फोन आपको 12GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट वाला का कीमत ₹63,999 है और 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट वाला का कीमत ₹69,999 है।
इस स्मार्टफोन पर ऑफर की बात करें तो यह आपको ₹8,000 का इंस्टेंट एक्सचेंज बोनस और ₹8,999 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है और इस फोन को आप ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट से या फिर आप डायरेक्ट वीवो के ऑफिसियल वेबसाइट या स्टोर से खरीदारी कर सकते हैं।
Vivo X100 Box Packing Items Details
📦 बॉक्स पैकेजिंग आइटम्स:- वीवो एक्स100 स्मार्टफोन के बॉक्स में नीचे दिए गए सभी आइटम्स मिल जाते हैं।
- स्मार्टफोन
- चार्जिंग केबल
- 120 वाट चार्जिंग एडेप्टर
- ट्रांसपेरेंट बैक कवर
- प्रोटेक्टिव फिल्म
- सिम इजेक्टर पीन
- क्यूट मैन्युअल गाइड पेपर
- वारंटी कार्ड
🏆 निष्कर्ष:- तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको फ्लैगशिप स्माटफोन वीवो एक्स100 के सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिल गई होगी। अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं। हम आपके कमेंट का रिप्लाई बहुत जल्द ही देने वाले हैं और इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए आप हमारे साथ सोशल मीडिया और गूगल न्यूज़ पर जुड़ सकते हैं।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।