आपका Wi-Fi Router Red Light Blink कर रहा है और आपके डिवाइस पर ‘No Internet‘ जैसे समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तो ये समस्या हमारे भी वाई-फाई राऊटर में हुआ था और इसे हमने कुछ ही मिनटों में फिक्स कर दिया।
हालांकि जब ये समस्या आई थी। तो हमने सबसे पहले इसके बारे में Well ट्रेंड मिस्त्री, कस्टमर एग्जीक्यूटिव और कुछ अपने एक्सपीरियंस की मदद से बहुत सी जानकारियां इकट्ठा की। की हमरा Wi-Fi राऊटर में लाल बत्ती क्यों जल रहा है? तब जाकर हमने कुछ ही मिनटों में इस समस्या को फिक्स कर पाया।
तो आज के इस आर्टिकल में हम वहीं जानकारी आपसे साझा करने वाले है की आपके Wi-Fi राऊटर में रेड लाइट ब्लिंकिंग समस्या को आप आसानी से कैसे फिक्स करगें और आपका Wi-Fi Router रेड लाइट ब्लिंक क्यों कर रहा है?
Table of Contents
Wi-Fi Router में लाल बत्ती ब्लिंक क्यों हो रहा है?
जब आपके वाई-फाई राऊटर में इंटरनेट सिंगनल नहीं पहुँच पता है या कहें की आपके वाई-फाई राऊटर तक इंटरनेट सिंग्नल पहुँचने में कोई विरोध उत्पन हो रहा हो। तभी आपका Wi-Fi Router में लाल बत्ती ब्लिंक करता है।
यह समस्या आमतौर पर Wi-Fi राऊटर के सही रख-रखाब और सही मेन्टेन्स नहीं होने के कारण, या इंटरनेट फाइबर केबल ढीला, इंटरनेट फाइबर केबल में फॉल्ट या राऊटर में धूल-मिट्टी जाने के कारण भी होता है।
तो चलिए अब हम बात करते है की आप इसे ठीक कैसे करेंगे। हालांकि राऊटर में और भी लाइट हैं उसका मतलब क्या होता हैं इसपे भी हमने आर्टिकल लिखा है वो भी आप देख सकते हैं। जिससे आपको राऊटर के हर संकेत को जान पाएंगे की राऊटर में क्या गड़बड़ी है।
Wi-Fi Router में Red Light ब्लिंक होने पर क्या करें?
अगर आपका Wi-Fi Router Red Light Blink कर रहा है और आप इस समस्या से जल्दी निज़ात पाना चाहते हैं। तो आप अपने वाई-फाई राऊटर को ‘Reboot’ कर सकते हैं या फाइबर केबल को निकाल कर फिर से लगा सकते हैं।
ऊपर बातये गए मेथड से बहुत लोगों की समस्या ठीक हो जाती है। तो आप ऊपर वाला मेथड को अपना सकते हैं।
लेकिन फिर भी आपका वाई-फाई राऊटर लाल बत्ती दिखा रहा है तब आपको निचे दिए गए मेथड को फॉलो करना होगा।
निचे वाले मेथड में बताया गया है की आपका Wi-Fi राऊटर किन वजह से लाल बत्ती दिखाता है और आप इसे ठीक कैसे करेंगे। तो चलिए एक-एक कर जानते हैं।
#01. Over Heating
आपका वाई-फाई राऊटर लगातार यूज़ होने के कारण कई बार वाई-फाई का प्रोसेस्सर बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है और काम करना बंद कर देता है।
तो आप ऐसे में अपने अपने वाई-फाई को थोड़े देर के लिए बंद दें और तब तक ना चालू करें।
जब तक आप ये कन्फर्म न हो जाये की आपका राऊटर ठंडा हो गया होगा। आमतौर पर लगभग 3 से 5 मिनट का समय लगता है।
लेकिन आप अगर बहुत जल्दी में है और जल्दी से राऊटर को ठीक करना चाहते है। तब आप राऊटर को ‘Reboot‘ करें। ये तत्काल समस्या का तत्काल समाधान है।
और हाँ जब आप अपने राऊटर को रिबूट करते है। तब आपके राऊटर का कैश भी डिलीट हो जाता है। तो थोड़ा रिबूट होने में समय दें और अच्छे से कैश को डिलीट होने दें। ताकि आपका वाई-फाई राऊटर सही से रिबूट हो।
#02. Fiber Cable Fault
दोस्तों कई बार हमारे वाई-फाई केबल में कुछ फॉल्ट के कारण भी हमारा राऊटर पर रेड लाइट ब्लिंक करने लगती है।
ऐसा केबल पोर्ट डिला होने के कारण भी हो सकता है। तो आप फाइबर केबल पोर्ट को हिला-डुला का देखें।
आप ये भी चेक कर लें की आपका केबल पोर्ट का पिन तो सही है या नहीं।
कई बार केबल पोर्ट को बार-बार निकालने के कारण फाइबर केबल पोर्ट में लगे छोटे-छोटे पिन मुड़ जाता है तब भी आपका Router पर लाल बत्ती जलने लगता है।
आप फाइबर केबल को एक बार जरूर वेरीफाई कर लें की कहीं आपका फाइबर केबल तो कट नहीं हो गया है।
अगर आपने सभी कुछ चेक कर लिया है। पर वो सब सही है या केबल खराब है। तो आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के कस्टमबर सपोर्ट की सहयता लें।
#03. Technical Problem
आपने ऊपर बताये गए तरीका को फॉलो कर सभी कुछ चेक किया फिर भी आपका राऊटर ठीक नहीं हुआ है।
तो आप अपने सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें।
क्योंकि कई बार कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण हमारा राऊटर वर्क नहीं करता है या फाइबर केबल में काम चल रहा होता है और हम फालतू में परेशान हो जाते है की हमारा राऊटर ही ख़राब हो गया है।
तो जब आप अपने समस्या सर्विस प्रोवाइडर को बताते है तो वो आपको कन्फर्म कर देते है की टेक्निकल इशू है या नहीं।
हालांकि जब भी टेक्निकल इशू होता है। तब कंपनी इसे जल्दी ही ठीक कर देती है और पहले जैसा ही इंटरनेट को वहाल कर दिया जाता है।
#04. Settings Issue
जब कुछ टेक्निकल इशू रहता है और आपको लगता हमारा Wi-Fi खराब हो गया है। तो आप बिना सोचे-समझें ही राऊटर से या उसके सेटिंग्स से छेड़-छाड़ करने लगते है।
और इतना ज्यादा छेड़-छाड़ करते है की टेक्निकल इशू को सॉल्व करने के बाद भी आपका राऊटर लाल बत्ती ही दिखाता है।
तो अपने राऊटर को ठीक करने के लिए आपको उसे ‘Reboot’ करना होगा और उसके सेटिंग्स को भी रिसेट करना होगा।
जब आपका वाई-फाई राऊटर रिबूट होगा तब आपके राऊटर का कैश भी डिलीट हो जाता है। तो आप अच्छे से राऊटर को रिबूट होने दें।
नोट:- अगर आपको समस्या हल नहीं हुआ है। तो आप जरूर कस्टमबर सपोर्ट से मदद लें या किसी जानकर व्यक्ति से।
FAQ
अगर आपका वाईफाई लाल बत्ती दिखा रहा है तो क्या करें?
अगर आपका वाई-फाई राऊटर लाल बत्ती दिखा रहा है तो आप अपने राऊटर को ‘Reboot’ करें।
मेरा वाईफाई ब्लिंकिंग लाल क्यों हो रहा है?
अगर आपका वाईफाई राऊटर पर लाल बत्ती ब्लिंक कर रहा है। तो इसका मतलब है की आपका राऊटर इंटरनेट से कनेक्ट नहीं हो पा रहा है।
लॉस ब्लिंकिंग रेड होने पर क्या करें?
आप अपने राऊटर के फाइबर केबल पोर्ट को हिला-डुला के देख सकते हैं।
क्या राउटर पर इंटरनेट लाइट ब्लिंक करनी चाहिए?
राऊटर पर हर एक लाइट का अगल-अलग मतलब होता है। जो आपके राऊटर के Status को बताता है की राऊटर में दिक्कत है या नहीं।
निष्कर्ष:- तो हम उम्मीद करते हैं की इस आर्टिकल के पड़ने के बाद में आप ये जान गये होगें की अपने वाई-फाई राऊटर में रेड लाइट ब्लिंकिंग प्रॉब्लम को सॉल्व कैसे करगें!
तो इस आर्टिकल में और भी कुछ जानकरियाँ मिली होंगी और अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो अपने प्रिये मित्रों को भी साझा कर सकते हैं। और इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते है और हम आपके कमेंट का बहुत ही जल्द रिप्लाई देगें।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।
धन्यबाद!